लूणकरणसर :- उपखण्ड के ग्राम भाडेरा व कपूरीसर में "दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याणकारी पंचायत शिविर"का आयोजन किया गया। जनकल्याणकारी शिविर में सभी विभागों के अधिकारियो ने मौके पर उपस्थित होकर जान समस्याओ का समाधान किया। भाडेरा में उपखण्ड अधिकारी रतनकुमार स्वामी व कपूरीसर में ब्लॉक अधिकारी,तहसीलदार,सहायक अभियन्ता,पशुपालन विभाग,जलदाय विभाग,बैंकिंग विभाग,चिकित्सा विभाग,आंगनवाड़ी विभाग आदि विभाग के कर्मचरियों ने समस्याएं सुनी और ज्यादातर समस्याओ का मोके पर ही निस्तारण किया । कपूरीसर में भाजपा जिलाध्यक्ष सहीराम दुसाद ने भी ग्रामीणों से समस्याए सुनी और अनेक जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी ।आजाद युवा विकास समिति के अध्यक्ष दौलतराम सारस्वा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने विधुत विभाग के आलाधिकारियों,मनरेगा,और जलदाय विभाग को ज्ञापन सौंपा और सभी समस्याओ का जल्द से जल्द निस्तारण की बात की । इस मोके पर कपूरीसर सरपंच मुरलीधर सारस्वत,ग्राम सेवक सुभाष पोटलिया,रामकुमार सारस्वत,बद्री प्रसाद तावणियां,महावीर नाई, ओमप्रकाश लुहार,मामराज कूकणा,आदि सैकड़ो की सख्या में ग्रामीण मौजूद थे । अंत में अटल सेवा ...