Posts

Showing posts from March, 2017
Image

चौहान चिल्ड्रन एकेडमी में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

आज राजस्थान दिवस के अवसर पर ग्राम सहजरासर में चौहान चिल्ड्रन एकेडमी में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया संस्थान के व्यवस्थापक छोटू राम चौहान ने बताया कि खेलकूद में कबड्डी प्रतियोगिता में अंबेडकर क्लब विजेता रहा वही खो-खो प्रतियोगिता में भगत सिंह क्लब ने बाजी मारी मटका फोड़ प्रतियोगिता में सुनील चौहान और छगन लाल सियाग विजेता रहे बोरी दौड़ प्रतियोगिता में अर्जुन गवारिया प्रथम पवन मेघवाल द्वितीय वह पूनम चंद सारण में तीसरा स्थान प्राप्त किया l कार्यक्रम में संस्थान के प्रधानाध्यापक राजू चौहान ने कहा कि प्रतियोगिताओं से प्रतिभाओं में निखार आता है वह शारीरिक मजबूती के लिए खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन अति आवश्यक है l आज के वर्तमान युग को देखते हुए विद्यार्थियों को खेलकूद के प्रति  प्रेरित करना शिक्षा को मजबूती प्रदान करता है

राज्य की कानून व्यवस्था बदहाल- बेनीवाल

Image
लूनकरनसर 28 मार्च 17 प्रदेश की कानून व्यवस्था ठप है महिलाए असुरक्षित है ऐसी सरकार को कुम्भकरणी नीन्द से जगाने के लिए आमजन का जागरूक होना आवश्यक है। यह विचार पूर्व मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल ने व्यक्त किये। वे मंगलवार को लूणकरणसर व नापसर ब्लाॅक कांग्रेस द्वारा कृषि उपज की सरकारी खरीद चालू करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर उपखण्ड मुख्यालय पर आयोजित धरने में उपस्थित किसानों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होने कहा कि राज्य की भाजपा सरकार किसान व मजदूरों के खिलाफ है जिससें उनके हितों पर कुठाराघात हो रहा है। उन्होने कहा कि अन्नदाता कहा जाने वाला किसान अपनी उपज के वाजिब कीमत के लिए दर दर भटक रहा है उन्होने राज्य सरकार को किसान विरोधी करार देते हुए कहा कि पूर्ववर्ती सरकार द्वारा किसान हितों में चलाई गई योजनाऐं डिग्गी व शौर उर्जा पर अनुदान में की गई कटौती को वापिस लेवे। लूणकरणसर प्रधान गोविन्दराम गोदारा ने कहा कि खरीफ की फसल के समय नोट बंदी करके किसान को बर्बाद कर दिया वही रबी की फसल बाजार में आना शुरू हो गई लेकिन सरकार ने समर्थन मूल्य पर खरीद चालू नही करके किसान विरोधी फैसले लिए है। प्रधान ने खाद्...

गौशाला का हुआ उद्द्घाटन

Image
लूणकरणसर:- नजदीकी गाँव रोझा में आज यज्ञ की आहुतियों से श्री शिव जम्भेश्वर गौशाला का उद्द्घाटन हुआ साथ ही गौशाला संचालन समिति का गठन किया गया । रोझा,फुलदेसर व सहनीवाला के 36 लोगों की संचालन समिति बनाई एवं हरलाल रोझ,जीतराम गोदारा,रामकुमार पुनिया,किशन गोदारा  को सरंक्षण समिति में रखा  गया। उद्द्घाटन समारोह में भजन,कीर्तन का आयोजन किया जिसमें आसपास के गाँवों से हजारों की संख्या में गौ भक्त पहुँचे। उद्द्घाटन के अवसर पर गौ भक्तों द्वारा गौ वंश के लिए घास,हरा चारा एंव पशु आहार के लिए 480000 का सहयोग दिया। मुकेश पुनिया 9549225085

हर घर भगवा छायेगा राम राज्य फिर आएगा

Image
लूणकरणसर :- हर घर भगवा छाएगा राम राज्य फिर आएगा.....जय श्री राम बोलो जय श्री राम....... से गूंज उठा लूणकरणसर। मौका था हिन्दू नव वर्ष के अवसर पर निकली जा रही हिन्दू धर्म यात्रा।  जो शहर के कई मुख्य मार्गों से होती हुई निकली। इसमें काफी बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया और जगह जगह पर लोगों ने पुष्प वर्ष भी की।  इस अवसर पर युवाओं में अच्छा खासा उत्साह देखने को मिला।  शहर में मंगलवार को माहौल धर्ममय रहा। यात्रा में हिन्दू जहा जोश व् उत्साह से शामिल थे वही कस्बे वासियों ने भी आवभगत में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। कही पुष्प वर्षा कर स्वागत किया तो कही पधादिकारियों का मालार्पण कर स्वागत किया।  इस बीच शहर के विभिन्न माहौलों में डीजे की पर एक ही गीत सुनाई दिया "राज तिलक की करो तैयारी आ रहे है भगवाधारी जय श्री राम जय श्री राम।

पाईप लाईन टूटने से व्‍यर्थ बहा पेयजल

Image
 लूणकरनसर :- कस्‍बे की मुख्‍य पाईप लाईन जो कुम्‍भाना बास स्थि‍त वाटरवर्क्‍स में पेयजल  स्‍टोरेज के लिए 16 ईंची पाईप लाईन डाली गयी हैा टूटने के कारण एक बारगी तबाही का सा दौर हो गयाा सडके जलमग्‍न हो गयीा फूटपाथ पर सब्‍जी लगाने वाले दुकानदारों की दुकाने जलमग्‍न हो गयीा लाखों लीटर पानी सडकों पर बिखर गयाा आने जाने वाले वाहनों विशेषकर दुपहिया वाहन चालकों को भी भारी परेशानी का सामना करना पडाा विभागीय लापरवाही के कारण आये दिन पेयजल पाईप लाईन टूट रही हैा 16 ईंची पाईप लाईन पूर्व में भी एक बार पहले टूट चुकी हैा पाईप लाईन टूटने लाखों लीटर अमृत समान पेयजल व्‍यर्थ बहा। नहर बन्दी के बाद लोगों को पानी व्यर्थ न बहाने के सन्देश देने वाली सरकार के जलदाय विभाग की लापरवाही से कस्बे में 10 दिन पेयजल सप्लाई जितना पानी सड़क पर बह गया। हालांकि लीकेज तो पूरी तहसील में है जिनकी जानकारी जलदाय विभाग के अधिकारियों को ग्रामीण समय-समय पर देते है लेकिन जलदाय विभाग लीकेज को ठीक करने को महत्व कम ही देते है। लूणकरणसर कस्बे से 10 किलोमीटर की दुरी पर ढाणी भोपालराम जाने वाली पाइप लाइन काफी दिनों से लीकेज पड़...

पंचायत समिति ने दिए सभी ग्राम पंचायतो को दिशा निर्देश

Image
आपणी तहसील लूनकरनसर (DiGi News) पंचायत समिति ने दिए सभी ग्राम पंचायतो को दिशा निर्देश विगत काफी दिनों से बकाया चल रहे शौचालय निर्माण कार्यो को देखते हुवे लूनकरनसर पंचायत समिति ने सभी ग्राम पंचायतो को दिशा निर्देश देते हुवे जानकारी दी है की अपनी पंचायतो के लाभार्थियो के बकाया शौचालय भुगतान UC देकर करवाएं । पूर्व में पत्र एवं मीटिंग के माध्यम से आपको अवगत करवाया जा चुका है। 30/03/2017 को पंचायत समिति द्वारा राशि लौटा दी जायेगी और सभी स्वीकृतियां निर्धारित समय में कार्य पूर्ण न करना मानते हुए निरस्त कर दी जाएंगी। उसके बाद यदि बकाया भुगतान संबंधी कोई प्रकरण पाया गया तो इसकी समस्त जिम्मेदारी ग्राम पंचायत की होगी। गौरतलब है की पंचायत समिति शौचालय के भुगतान के प्रति बहुत सजगता से कार्य कर रही है लेकिन कुछेक ग्राम पंचायतो द्वारा अभी तक शौचालय की UC उपलब्ध नहीं करवा कर भुगतान को लाभार्थियो को नहीं दिलवाया है, उनके इस अनदेखे पन से काफी सूचि में आये हुवे बहुत सरे लाभर्थियों को योजना से वंचित रहना पड सकता है ! विकास अधिकारी श्री वैभव अरोड़ा ने बताया  ३०-३-२०१७ के बाद भुगतान में दिक़्...

राजकीय माध्यमिक विद्यालय रोझा में हुआ साइकिलो का वितरण

Image
आपणी तहसील लूनकरनसर ( DiGi News ) राजकीय माध्यमिक विद्यालय रोझा में हुआ साइकिलो का वितरण आज दिनाक  27/03/2017 को राजकीय माध्यमिक विद्यालय रोझा में 9 वीं क्लास के छात्राओ को साइकिल वितरण की गई। प्रधानाधिपिका ललिता वर्मा ने साईकिल वितरण समारोह में शिक्षा के प्रति लगाव रखने पर विचार व्यक्त किये इस मौके पर शाला की रूपाली , मेना ,अशोक शर्मा, महेश गौड़, ऋषी पाल, रमेश रोझा सरपंच भंवर लाल रोझ आदि उपस्थित थे मुकेश पुनिया - 9549225085
Image
मुख्‍य गेट में सामने लगी मोटरसाईकिलों की कतार अमरजेंसी सेवाओं में नही मिल रही है जगह कभी भी जा सकती है समय पर उपचार नही मिलने से जान  लूणकरनसर :- उपखण्‍ड मुख्‍यालय का एकमात्र सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र में अव्‍यवस्‍थाओं का आलाम हैा चिकित्‍सा प्रभारी व  चिकित्‍सालय के कार्मिकों की लापरवाही के कारण मुख्‍य गेट के सामने चिकित्‍सालय में आने वाले मरीजों के परिजनों द्वारा वाहन खडे कर दिये जाते है जिसके कारण कस्‍बे के बीच में से होकर निकलने वाले राष्‍टीय राजमार्ग पर होने ले हादसों में घायलों को आपतकालीन सेवाओं हेतु लाने वाले मरीजों को समय पर इलाज नही मिल पाता है ा जब तक रास्‍ता नही मिलता है मरीज तडफते रहते हैा  पूर्व में भी कई अमरजेन्‍सी सेवाओं का समय पर इलाज नही मिलने के कारण कई मरीजों की जान भी जा चुकी हैा 

शिव जम्‍भेश्‍वर गौशाला का शुभारम्भ मंगलवार को

Image
आपणी तहसील लुनकरनसर शिव जम्‍भेश्‍वर गौशाला ग्राम पंचायत- रोझां तहसील लुनकरनसर भव्‍य शुभारम्‍भ चैत्र सुदी 1 वार मंगलवार दिनांक 28 03 2017 को सुबह 7 15 बजे रखा गया हैं संत बाबा जनमनाथ जी महाराज गोरख टिलेवाले के सानिध्‍य में होगा! गौ भक्‍तों व धर्म प्रेमी बन्‍धुओं के लिए बहुत ख़ुशी की बात है  कि शिव जम्‍भेश्‍वर गौशला का शुभारम्‍भ दिनांक 28 03 2017 को रखा गया हैं, इस आयोजन में हवन भजन कीर्तन आदि धार्मिक आयोजन होंगे ! मुकेश पुनिया 9549225085

सहजरासर में शराब मुक्ति अभियान पर गोष्ठी

Image
आपणी तहसील लुनकरनसर  ग्राम पंचायत सहजरासर में शराब मुक्ति अभियान के तहत शराब एक अभिशाप विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया कार्यक्रम में संपूर्ण राजस्थान में शराब बंदी लागू हो के अभियान का संचालन करने वाली जस्टिस फॉर छाबड़ा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन पूनम अंकुर छाबड़ा ने कार्यक्रम को संबोधित किया बहन पूनम अंकुर छाबड़ा ने बताया कि शराब से समाज व परिवार सभी का विनाश हो जाता है दिनोंदिन शराब बढ़ता जा रहा है युवा वर्ग गलत रास्तों की ओर अग्रसर हो रहा है आए दिन शराब की वजह से अपराध बढ़ते जा रहे हैं बहन पूनम अंकुर छाबड़ा ने ग्रामपंचायत सहजरासर को शराब मुक्त बनाने के लिए जी-जान से ग्रामीणों का साथ देने का वादा किया कार्यक्रम में ग्राम पंचायत के सरपंच नथी रामजी सीवर ग्राम पंचायत को शराब से मुक्त बनाने के लिए हौसला अफजाई करने के लिए कार्यक्रम में आई बहन पूनम अंकुर छाबड़ा व उनकी टीम का स्वागत किया कार्यक्रम में ग्राम सहजरासर मैं शराब मुक्ति अभियान का संचालन करने वाली संस्थान मानव सेवा संस्थान के सचिव राजू चौहान ने कार्यक्रम का संचालन किया वह बहन पूनम अंकुर छाबड़ा से ग्राम सहजरासर...

विधिक लोक जन कल्याणकारी शिविर 26 को

Image
आपणी तहसील लुनकरनसर (DiGi News) विधिक लोक जन कल्याणकारी शिविर 26 को राजस्थान राज्य सेवा प्राधिकरण , जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व तालुका विधिक सेवा समिति लूनकरनसर के संयुक्त त्त्वावधान में आमजन को सुलभ न्याय उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से  लूनकरनसर के ग्राम पंचायत भवन के अटल सेवा केंद्र में विधिक जन चेतना व लोक जन कल्याणकारी शिविर का आयोजन 26 मार्च रविवार को किया जायेगा। मुख्य न्यायायिक मजिस्ट्रेट ऋषि कुमार ने बताया कि ग्राम पंचायत में  रविवार 26 तारीख को लगाये जा रहे शिविर में न्यायायल के साथ ही विभिन्न विभाग के मामलो का उपस्थित रह कर जन समस्याओ का निस्तारण किया जायेगा।

आप जानना चाहते है प्रधानमंत्री आवास योजना के बारे में

Image
आपणी तहसील लूनकरनसर (DiGi News) क्या आप जानना चाहते है प्रधानमंत्री आवास योजना के बारे में लूनकरनसर - २३/०३/२०१७ यदि आप जानना चाहते है प्रधानमंत्री आवास योजना के बारे में विस्तृत जानकारी तो आपको बता दे की प्रधानमंत्री आवास योजना की निर्देशिका में काफी ऐसी जानकारी है जो अभी तक आम नागरिको तक नहीं पहुची है ! इसलिए आप निचे दी गई तस्वीरों को पढ़कर प्रधानमंत्री आवास की विस्तृत जानकारी हासिल कर सकते है !

गारबदेसर में जल दिवस पर श्री मुरली मनहोर मन्दिर में की सभा आयोजित

Image
गारबदेसर (कालू) आज दिनाँक 22 मार्च 2017 को विश्व जल दिवस के  उपलक्ष में श्री मुरली मनोहर जी मन्दिर प्रांगण में एक सभा आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता जल एवं पर्यावरण सरक्षण समिति के अध्यक्ष श्री किशन लाल पुजारी ने कि उन्होंने ग्रामीणों को समझाते हुए कहा कि जल ही जीवन है जल ही जीवन का आधार है इसलिए इसे बचाना बहुत ही आवश्यक है और वर्षा का जल सग्रहण करके इस समस्या से निदान प्राप्त कर सकते हैं जैसी परिस्थिति अभी है उसको देखते हुए आज जो संकट है यदि हमने इस पर ध्यान नहीं दिया और सजग नहीं हुए  तो संकट महासंकट में बदल सकता है इसलिए पर्यावरण  पर ध्यान देना बहुत ही आवश्यकता है  सभा में श्री बद्रीदास स्वामी, चन्दनमल शर्मा,पूर्ण सिंह भाटी,कैशुराम जोशी सुभाष गर्ग गणेश दास अन्या भी ग्राम वासी सम्मिलित थे श्रवण प्रजापत गारबदेसर

स्वर्गीय दुर्गाराम सिला की चौथी पुण्यतिथि

Image
आपणी तहसील लुनकरनसर (DiGi News) आज दिनांक 21 मार्च 2017 को अंबेडकर भवन सहजरासर में स्वर्गीय दुर्गाराम सिला की चौथी पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा वह प्रतिभा सम्मान समारोह का कार्यक्रम आयोजित हुआ ll कार्यक्रम में कालू थाना प्रभारी सुभाष चौधरी ने बताया कि प्रतिभाओं के सम्मान से प्रतिभा में निखार आता है तथा विद्यार्थियों का हौसला बढ़ता है थाना प्रभारी ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों में विद्यार्थियों को यातायात के नियमों की जानकारी दी l मानव सेवा संस्थान सचिव राजू चौहान ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा वह शेरनी का दूध है जो पिएगा  वह दहाड़ेगा तथा विद्यार्थियों को बताया कि लगन और मेहनत से पाई गई शिक्षा हमेशा मंजिल की ओर अग्रसर करते हैं कार्यक्रम में पंचायत समिति सदस्य मोती राम मेघवाल कार्यक्रम आयोजक सुखराम मेघवाल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक भंवरलाल शर्मा न्यू MBA पब्लिक स्कूल के प्रधानाध्यापक मुरलीधर आचार्य राजकीय संस्कृत उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक जितेंद्र चोपड़ा अध्यापक कृष्ण लाल मेघवाल छोटू राम चौहान ओम प्रकाश मेघवाल गोपाल नायक कालू थाना के ...

23 मार्च को पैदल जत्थे सहित हजारों किसानों सूरतगढ में महापडाव डालेंगे

Image
लूणकरनसर ,    एटा- सिंगरासर माइनर की मांग को लेकर सैंकडो किसानों- महिलाओं का पैदल जत्था किसान संघर्ष समिति के संयोजक राकेश बिश्नोई , किसान नेता शोपतराम मेघवाल , घडसाना कृषि मंडी चैयरमैन सत्यप्रकाश सिहाग , विजय रेवाड के नेतृत्व में आज गुंसाईसर- सांवलसर- रत्तासर होते हुए ठुकराना पहुंचा.. 23 मार्च को पैदल जत्थे सहित हजारों किसानों सूरतगढ में महापडाव डालेंगे.. गौरतलब है कि तीन विधानसभा क्षेत्र सूरतगढ , नोहर व लूनकरनसर के 54 गांवों में एटा- सिंगरासर नहर का निर्माण हो , इसे लेकर पिछले वर्ष भी संघर्ष समिति के नेतृत्व में किसान 102 दिन आंदोलनरत रहे थे , जिसमें दर्जनों गांवों में महापंचायत और पडाव हुए थे जिसके बाद सरकार ने संघर्ष समिति से कमेटी बनाकर लिखित समझौता किया था जिसमें आठ महीनों में कार्य शुरू होना था लेकिन सरकार द्वारा अपना वादा पूरा ना करने पर किसान पुन: आंदोलन की राह है जिसको लेकर 12 फरवरी को एटा गांव में चेतावनी सभा हुई व 3 मार्च से 8 मार्च तक कानौर हैड पर धरना भी रहा.. 23 मार्च के सूरतगढ महापडाव को लेकर आज नोहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सोहन ढील , माकपा नेता मंगेज च...

महावीर इटरनेशनल लूणकरनसर को सडक सुरक्षा में सर्वश्रेष्ठर सेवा सम्मासन

Image
लूणकरणसर , महावीर इंटरनेशनल की लूणकरणसर इकाई को सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ सेवा पुरस्कार प्रदान किया गया है। महावीर इंटरनेशनल अपैक्स के श्रीगंगानगर में संपन्न संभागीय सम्मेलन में  संस्थान के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष वीर विजय सिंह बाफना एवं जोन चेयरमैन वीर फूसराज छलानी ने लूणकरणसर इकाई अध्यक्ष डॉ सुभाष गोयल और सचिव शुभकरण दफ्तरी को इस सम्मान से नवाजा। उल्लेखनीय है कि संस्थान द्वारा सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में लगातार जन चेतना जगाने का कार्य किया जा रहा है। सचिव शुभकरण दफ्तरी ने बताया कि इस वर्ष 14000 रेडियम रिफ्लेक्टर विभिन्न प्रकार के वाहनों पर लगाए गए । सम्मेलन में जगदीश पांडे सुशील नवलखा विनोद जोइया उदाराम प्रजापत गोविंद गोदारा विजय गौड़ और कमल प्रजापत ने हिस्सा लिया । संस्थान की इस उपलब्धि पर कस्बे के गणमान्य जनों ने खुशी जताई है।

सरपंचों का एक दिवसीय सयुंक्त प्रशिक्षण

Image
लूणकरनसर,  पंचायत समिति सभागार में मंगलवार को राजस्थान पंचायती राज ग्राम पंचायत विकास नियोजन 2016-17 के तहत पंचायत समिति सभागार में एक दिवसीय सयुंक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। में विकास अधिकारी वैभव अरोडा ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा सरकार का पंचायती राज जीपीडीपी रिफ्रेशर प्रशिक्षण अभियान ग्राम पंचायत विकास नियोजन की प्रक्रिया को सशक्त , समग्र एवं सुनियोजित बनाने के लिए रिफ्रेशर ट्रेनिंग के उद्देश्य से नियोजित है , लेकिन जनप्रतिनिधियों संबंधित विभागों के अधिकारियों के सहयोग के बिना ग्राम पंचायत विकास नियोजन कार्य का कार्यक्रम सफल नहीं हो सकता। इसलिए जनप्रतिनिधियों अधिकारियों को इस योजना को सफल बनाने के लिए अपनी सहभागिता बढ़ाते हुए ग्राम पंचायत विकास में योगदान करना होगा। सूचना सहायक युगेशदत गौड ने कहा वर्तमान रिफ्रेशर प्रशिक्षण जेंडर संवेदी विकास नियोजन आधारित जीपीडीपी की समझ पुर्नसंबलन करने के साथ ही सतत विकास लक्ष्यों , विकास सेवाओं के गुणवत्तापूर्ण क्रियान्वयन तथा पंचायतों की निजी आय के संशोधन बढ़ाने एवं स्थानीय शासन में ई-गवर्नेस को बढ़ावा ...

आंगनबाडी कार्यकर्ताओं का तीन दिवसीय शाला पूर्व शिक्षा प्रशिक्षण शुरू

Image
लूणकरनसर,  बाल विकास परियोजना क्षेत्र के 6 सैक्‍टरों की आंगनबाडी कार्यकर्ताओं का तीन दिवसीय शाला पूर्व शिक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्‍भ हुआ, जिसमें महाजन, राजासर भाटियान, कालू, सुरनाणा, जैतपुर, शेखसर सैक्‍टर की कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।   सीडीपीओ नवरंग मेघवाल ने बताया कि वर्तमान में राज्‍य सरकार समस्‍त आंगनबाडी केन्‍द्रों पर शाला पूर्व शिक्षा के तहत 3 से 6 वर्ष के बच्‍चों हेतु किलकारी, उमंग व तरंग वर्कबुक के माध्‍यम से शालापूर्व लेखन व पठन हेतु बालकों को तैयार कर रही है।   इसके तहत कार्यकर्ता खेल खेल में सीखों गतिविधियों द्वारा बालक के विकास के पांचों आयामों का विकास करेगी ।   प्रत्‍येक अमावस्‍या को अभिभावक-कार्यकर्ता बैठक का आयोजन आंगनबाडी केन्‍द्रों पर किया जायेगा , जिसमें बालकों की प्रगति पर उनकी त्रैमासिक आंकलन पर अभिभावकों को बालक की प्रगति से रूबरू करवाया जायेगा।   उन्‍होंने बताया कि प्रत्‍येक आंगनबाडी केन्‍द्र अब आंगनबाडी पाठशाला बन चुके है ।   जहां आठ कालांश के माध्‍यम से बालकों को शारीरिक, बौि‍द्धक, भाषाई, रचनात्‍मक एवं सामाजिक संवेग...

आवारा कुत्तों का कहर

Image
लूणकरणसर :- आपणी तहसील लूनकरनसर (DiGi News) इन दिनों रोझा गाँव में आवारा कुत्तों के कहर से आमजन के साथ साथ पशु भी डर के साए में जी रहे है । आये दिन आवारा कुत्ते पशुओं और इंसानों पर हमला कर देते है जिसकी वजह से गाँव वासियों में दशहत फैली हुई है।आज आवारा कुत्ते एक बछड़े को शिकार कर रहे थे बछड़े के दोनों कान काट लिए और बुरी तरह जख्मी कर दिया।मौके पर पहुंचे लोगों ने कुत्तों के चुंगल से बछड़े को छुड़वाकर  इलाज के लिए गौशाला भिजवाया गया। इस बारे में कई बार उपखण्ड अधिकारी को लिखित में अवगत करवा दिया है लेकिन अभी आवारा कुत्तों को पकड़वाने पर कोई कार्यवाही नहीं की गई। मुकेश पुनिया 9549225085

बालू तपती रेत बिचाळै छाँव सरीखी बेटी है

Image
......... .......... ........ ........ जोधपुर के अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में बिजारणियां की कविताओं ने जीता मन ......... .......... ........ ........ 'काजळ बणनै आँख समाई, बिरखा बण धरती पर आई, जिण रै हँसता काळजियै री कुमळाई कळियां मुसकाई अंतस में सीतळता भरती मा रै आंचळ लेटी है बालू तपती रेत बिचाळै छाँव सरीखी बेटी है" लूनकरणसर के युवा कवि राजूराम बिजारणियां की राजस्थानी की 'बेटी' शीर्षक की यह कविता जब मंच से गूंजी तो देर तलक तालियां बजती रही। मौका था सूर्य नगरी जोधपुर के नेहरू पार्क स्थित गणगौर उद्यान में आयोजित कवि सम्मलेन का। जिसमें  बही भावों की त्रिवेणी में घंटों श्रोतागण डूबकी लगाते रहे। कोटा के गीतकार शरद तैलंग की अध्यक्षता में आयोजित वीर, श्रृंगार व हास्य रस से सराबोर कवि सम्मेलन में बिजारणियां ने 'दिल में हिन्दुस्तान संभाले मैं एक राजस्थानी हूं', 'हर लम्हा है आज डरा क्यों' जैसे हिन्दी गीत सुनाकर श्रोताओं का मन जीत लिया। जोधपुर केे ख्यातनाम संस्थान खुशदिलान-ए-जोधपुर की ओर से आयोजित इस कवि सम्मेलन में  रायबरेली के जय चक्रवर्ती, लखनऊ के धीरज...

सट्टे की खाईवाल करते 10250 सट्टा राशि के साथ एक गिरफ्तार

Image
लूनकरनसर :-  पुलिस ने मुखबीर की सुचना पर कोर्ट के सामने सट्टा की खाईवाली करते_पकड़ा। पुलिस ने खाईवाल से 10250 रुपये सट्टा राशि बरामदI मुखबीर की सूचना के बाद पुलिस सत्यता की पुष्टि के लिए लंबे समय से निगरानी कर रही थी। सीआई श्रवणदास संत ने बताया कि हंसराज पुत्र मनीराम दास स्वामी उम्र 20 वर्ष निवासी कुमाणा बास लूणकरणसर को मुखबीर की सूचना पर कोर्ट के सामने सट्टा की खाईवाली करते_पकड़ा। खाईवाल से 10250 रुपये सट्टा राशि बरामदI  उप निरीक्षक मोटाराम, हैड कानि सुरेश कानि राजेन्द व बृजलाल की टीम ने की कार्यवाही I पुलिस खाईवाल पर लम्बे समय से निगरानी कर रही थी।

सुमित ग़ोदारा ने किया रोझा रोड का उद्घाटन

Image
आज दिनाक 18/03/2017 को लूणकरणसर से रोझा तक 6 किलोमीटर डामर सड़क का उद्घाटन भाजपा नेता सुमित गोदारा ने किया और साथ में ही और भी कल्याण कारी योजनाओ के बारे में भी ग्रामीणों को जानकारी दी और पानी की  समस्याओ से लोगो को निजात दिलाई और साथ में ही जल्द से जल्द राजकीय महाविद्यालय लूणकरणसर में पी. जी. सुरु करवाने का कहा। इस के साथ ही लूणकरणसर के पूर्व सरपंच उमेद सिंह शेखावत , प.स.सदस्य महावीर गाट, रामसिंह बिश्नोई किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष , रामदयाल बिश्नोई, लालदास ,भाजपा मंडल अध्यक्ष शिव रतन , बेगाराम ज्याणी  आदि ने अपने अपने विचार रखे । और काफी सँख्या में ग्रामीण मौजूद थे मुकेश पुनिया सवान्ददाता रोझा , सहनिवाला , फुलदेसर 9549225085

बाल विवाह रोकने के लिए व्यापक प्रचार प्रसार के निर्देश

Image
लूणकरणसर :- तालुक विधिक सेवा समिति लूनकरनसर के तत्वाधान में न्यायालय परिसर में महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया जिसमें अपर मुख्य न्यायायिक मजिस्ट्रेट ऋषि कुमार ने कहा कि अक्षय तृतीया व पीपल पूर्णिमा के अवसर पर होने वाले अबूझ सावे में बाल विवाहों की प्रभावी रोकथाम के लिए कड़े कदम उठाने के साथ ही व्यापक प्रचार प्रसार कर जनजागरूकता फैलाये जिससे इसे रोका जा सके ।बैठक में समिति के पैरा लिगल वोलन्टियर श्रेयांस बैद ,आशुतोष गौड़ को प्रधान ,सरपंच, ग्रामसेवक,  पंच से संकल्प पत्र भरवाने को कहा गया जिसमें जिला प्रशाशन को जानकारी देने समेत गांव के नागरिकों को इससे होने वाले दुष्परिणामो की जानकारी के साथ गांव को बाल विवाह मुक्त घोषित करवाने सम्बन्धी प्रारूप बनाया गया है।

बोलेरो मोटरसाइकिल भिड़त में एक घायल

Image
लूणकरणसर :-बोलेरो व् मोटरसाइकिल की भिड़त में एक युवक घायल। शाम 6 बजे के लगभग दाऊलाल पुत्र नन्दलाल निवासी वार्ड नं 32 लूणकरणसर मोटरसाइकिल से कालू की तरफ से आ रहा था ।बालाजी नगर के पास ढाणी भोपालराम से आ रही बोलेरो से भिड़त हो गई । टाइगर फाॅर्स की मदद से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया।प्राथमिक उपचार के बाद घायल दाऊलाल को बीकानेर रैफर कर दिया गया।

दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याणकारी पंचायत शिविर

Image
लूणकरणसर :-  उपखण्ड के ग्राम भाडेरा व कपूरीसर में "दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याणकारी पंचायत शिविर"का आयोजन किया गया। जनकल्याणकारी शिविर में सभी विभागों के अधिकारियो ने मौके पर उपस्थित होकर जान समस्याओ का समाधान किया। भाडेरा में उपखण्ड अधिकारी रतनकुमार स्वामी व कपूरीसर में ब्लॉक अधिकारी,तहसीलदार,सहायक अभियन्ता,पशुपालन विभाग,जलदाय विभाग,बैंकिंग विभाग,चिकित्सा विभाग,आंगनवाड़ी विभाग आदि विभाग के कर्मचरियों ने समस्याएं सुनी और ज्यादातर समस्याओ का मोके पर ही निस्तारण किया । कपूरीसर में भाजपा जिलाध्यक्ष सहीराम दुसाद ने भी ग्रामीणों से समस्याए सुनी और अनेक जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी ।आजाद युवा विकास समिति के अध्यक्ष दौलतराम सारस्वा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने विधुत विभाग के आलाधिकारियों,मनरेगा,और जलदाय विभाग को ज्ञापन सौंपा और सभी समस्याओ का जल्द से जल्द निस्तारण की बात की । इस मोके पर कपूरीसर सरपंच मुरलीधर सारस्वत,ग्राम सेवक सुभाष पोटलिया,रामकुमार सारस्वत,बद्री प्रसाद तावणियां,महावीर नाई, ओमप्रकाश लुहार,मामराज कूकणा,आदि सैकड़ो की सख्या में ग्रामीण मौजूद थे । अंत में अटल सेवा ...

पंचायत समिति प्रधान ने किया विद्यालय का निरक्षण

Image
लूनकरनसर। लूनकरनसर पंचायत समिति प्रधान गोविन्दराम गोदारा ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय जाखड़वाला का औचक निरक्षण किया। निरक्षण के दौरान 3 अध्यापकों में से 2 अध्यापक अनुपस्थित मिले तथा फर्जी नामांकन भी पाया गया। जानकारी के अनुसार प्रधान गोविन्दराम गोदारा ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय जाखड़वाला का औचक निरक्षण किया। निरक्षण के दौरान 3 में से 2 अध्यापक अनुपस्थित पाए गए व छात्र उपस्थित रजिस्टर में 57 छात्रों को उपस्थित बताया गया था लेकिन मौक़े पर 11 छात्र उपस्थित थे। प्रधान ने ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी के मार्फ़त स्पष्टीकरण मांगा है।

ओवर ब्रिज के अभाव में आये दिन होती दुर्घटना

Image
लूनकरनसर :- रेलवे सटेशन पर शुक्रवार को रेलवे पटरी पार करते वक्त एक और हादसा होने से एक जने की जान चली गयी। गौरतलब है कि लूनकरनसर रेलवे स्टेशन पर ओवर ब्रिज नहीं होने के कारण यात्रियों को एक नम्बर से दो नंबर प्लेट फॉर्म पर जाने के लिए रेलवे लाइन पटरियों का सहारा लेना पड़ता है ऐसे में वर्ष भर में दर्जनों भर दुर्घटनाए हो चुकी है। शुक्रवार साय 4.30 बजे प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर भटिंडा-लालगढ़  एक्सप्रेश आकार रुकी । उसी गाड़ी से वार्ड 15 लूनकरनसर निवासी प्रभुदयाल अग्रवाल आयु 60 पटरी पार कर रहा था कि एक नबर प्लेटफॉर्म पर जयपुर-सूरतगढ़ पैसेंजर गाड़ी चलने पर चपेट में गया व मोके पर ही मौत हो गयी। मोके पर टाइगर फाॅर्स के सदस्यों ने सामुदायिक चिकित्सालय पहुचाया। शव को मुर्दाघर रखवाया गया।

राजूराम बिजारणियां करेंगे कविता पाठ

Image
जोधपुर में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन आयोजित . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . लूनकरणसर, 16 मार्च। सूर्य नगरी जोधपुर में होने वाले अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में लूनकरणसर के युवा कवि राजूराम बिजारणियां अपनी कविताओं के मार्फत श्रोताओं से रू-ब-रू होंगे। 19 मार्च को जोधपुर केे ख्यातनाम संस्थान खुशदिलान-ए-जोधपुर की ओर से आयोजित हो रहे अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में देश भर से कवि सिरकत करेंगे। संस्थान से जुड़े शायर अनिल 'अनवर' ने बताया कि इस सम्मेलन में देश के नामचीन कवि पहुंच रहे हैं, जिनमें  रायबरेली के जय चक्रवर्ती, लखनऊ के धीरज मिश्र, दिल्ली के शशिकान्त,  अहमदाबाद के ऋषिपाल धीमान,  जगाधारी के रामसरूप चौहान, लूनकरणसर के राजूराम बिजारणियां,  कोटा की कृष्णा 'कमसिन', गुड़गांव की अमृता श्रीवास्तव, सहित कई कवि शामिल हैं।

मृत्युभोज एक अभिशाप

Image
मृत्युभोज : एक वीभत्स कुरीति यह लेख लिखते हुए शर्म महसूस हो रही है। कई बार ऐसा लगता है, अज्ञानता वरदान है। इग्रोरेन्स इज ब्लिस। लेकिन जाने अनजाने में कई चीज़ें ज्ञान के प्रकाश में आ जाती हैं और पीड़ा देती हैं। ऐसी ही एक पीड़ा देने वाली कुरीति है -मृत्युभोज। मानव विकास के रास्ते में यह गंदगी कैसे पनप गयी, समझ से परे है। जानवर भी अपने किसी साथी के मरने पर मिलकर वियोग प्रकट करते हैं, परन्तु यहाँ किसी व्यक्ति के मरने पर उसके साथी, सगे-सम्बन्धी भोज करते हैं। मिठाईयाँ खाते हैं। किसी घर में खुशी का मौका हो, तो समझ आता है कि मिठाई बनाकर, खिलाकर खुशी का इजहार करें, खुशी जाहिर करें। लेकिन किसी व्यक्ति के मरने पर मिठाईयाँ परोसी जायें, खाई जायें, इस शर्मनाक परम्परा को मानवता की किस श्रेणी में रखें। राजस्थान के चार उत्तरी जिलों – झुंझुनूँ, सीकर, चुरू और हनुमानगढ़ को छोड़ दें। शेष 29 जिलों में किसी परिजन के मरने पर क्रिया कर्म के साथ मृत्युभोज करने की एक स्थापित कुरीति है। हमारे ध्यान में केवल ओसवाल जाति ऐसा नहीं करती है। बाकी सभी जाति समूह मृत्युभोज करते हैं। इस भोज के अलग-अलग तरीके  है...

पूर्व मंत्री स्व. भीमसेन चौधरी किसानों के सच्चे हिमायती थे

Image
लूणकरणसर :- स्व. भीमसेन चौधरी ने अपने आदर्श एवं सैंद्धान्तिक राजनैतिक जीवन से जो मिशाल पेश की वह हम सबके लिए प्रेरणा का श्रोत है यह विचार लूणकरणसर प्रधान गोविन्दराम गोदारा ने मंगलवार को स्व. भीमसेन चौधरी की 17वी पुण्यतिथि पर भीमसेन चौधरी किसान छात्रावास में आयोजित श्रद्वांजलि सभा में बोलते हुए व्यक्त किये। उन्होने कहा कि एक सक्षम जनप्रतिनिधि के रूप में स्व. चौधरी साहब ने प्रदेश की सबसे बडी पंचायत में किसान, मजदूर, विद्यार्थी एवं आम आदमी की आवाज बुलन्द की। पूर्व व्यापार मण्डल अध्यक्ष राजाराम जाखङ ने कहा कि चौधरी भीमसेन के आदर्शों पर चलते हुए उनके सपनों को पूरा करके उस कर्मवीर महापुरूष को सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सकती है। इससे पूर्व स्व.भीमसेन चौधरी की प्रतिमा पर द्वीप प्रवज्जलित, पुष्पांजलि अर्पित कर पूर्व मंत्री स्व. भीमसेन चौधरी को श्रद्धाजलि दी। इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष लालचन्द गोदारा,मनीराम जाखङ,भीखनेरा सरपंच देवीलाल धतरवाल,एडवोकेट रामकरण मूण्ड,देहात कांग्रेस महासचिव भवंरलाल (बिटटू) लखेसर,पूर्व यूथ अध्यक्ष जयकिशन स्वामी,सेवादल उपाध्यक्ष हंसराज थोरी,हरीदत सारस्वत,यूथ कांग्रेस जिला...

सरपंच प्रतिनिधि ये करेगा तो हो सकती है कार्यवाही

Image
लूणकरणसर :- अक्सर देखा जाता है कि पंचायतों में महिला सरपंच की जगह सरपंच पति या अन्य रिश्तेदार सरपंच के कार्य करते है। कई पंचायतो में तो सरपंच के हस्ताक्षर भी सरपंच पति या अन्य रिश्तेदार कर देते है और महिला सरपंच को ये जानकारी भी नहीं होती की सरपंच का काम क्या होता है लेकिन अब ऐसा नहीं चलेगा अगर किसी पंचायत में सरपंच प्रतिनिधि सरपंची करते है तो उनकी शिकायत होने पर जिला कलेक्टर व सम्भागीय आयुक्त कार्यवाही करेंगे। महिला जनप्रतिनिधियों की भागीदारी को बढ़ावा देने को लेकर राजस्थान सरकार अपने समस्त सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा महिलाओं की स्वयं की उपस्थिति को अनिवार्य कर दिया है।महिला जनप्रतिनिधि स्वयं उपस्थित नहीं होकर उनके परिवार के सदस्य या अन्य कोई व्यक्ति उनके पद का कार्य करते है जो की नियम विरुद्ध एंव अवैध है। विकास अधिकारी अरोड़ा ने बताया कि इस सम्बन्ध में निर्देशित किया गया है कि महिला जनप्रतिनिधि अपना कार्य स्वयं करे महिला जनप्रतिनिधि के परिवार के सदस्य या अन्य कोई व्यक्ति कार्य करते है तो जिला कलेक्टर एंव संभागीय आयुक्त बीकानेर के निर्देशानुसार निय...

होली पर कैसे करे पूजा जाने होली विशेष में

Image
लूणकरणसर :- होली पूजा विधि 2017: होलिका दहन के लिए कौनसा मुहूर्त है सबसे शुभ और किस मंत्र से सफल होती है पूजा होली से एक दिल पहले होलिका दहन किया जाता है। इस दिन भक्त प्रह्लाद को याद करते हुए एक खास पूजा रखी जाती है। होली से एक दिल पहले होलिका दहन किया जाता है। इस दिन भक्त प्रह्लाद को याद करते हुए एक खास पूजा रखी जाती है। घर के सभी लोग खास पूजा विधि के साथ इस पूजा में शामिल होकर सुख समृद्धि की कामना करते हैं। इस पूजा की तैयारी सभी घरों में दो दिन पहले ही शुरू हो जाती है। लेकिन पूजा से पहले इसका शुभ मुहूर्त और विधि जानना भी बेहद जरूरी है। ऐसे में एस्ट्रो गुरु गौरव मित्तल पूजा की सही विधि और मुहूर्त के बारे में बता रहे हैं। भद्रा रहित, प्रदोष व्यापिनी पूर्णिमा तिथि, होलिका दहन के लिये उत्तम मानी जाती है। यदि भद्रा रहित, प्रदोष व्यापिनी पूर्णिमा का अभाव हो परन्तु भद्रा मध्य रात्रि से पहले ही समाप्त हो जाए तो प्रदोष के पश्चात जब भद्रा समाप्त हो तब होलिका दहन करना चाहिये। यदि भद्रा मध्य रात्रि तक व्याप्त हो तो ऐसी परिस्थिति में भद्रा पूँछ के दौरान होलिका दहन किया जा सकता है। परन्तु भद्...
Image
जल संरक्षण का संदेश देती तिलक होली लूनकरनसर, गारबदेसर मुरली मनोहर मंदिर पुजारी व जल एवं पर्यावरण संरक्षण समिति के अध्यक्ष किशन लाल शर्मा के नेतृत्व में जल संरक्षण के लिए तिलक होली खेलने के सन्देश देने के लिए बस द्वारा रैली निकाल कर गांव गांव जाकर लोगो को जागरूक किया। शनिवार को रावतसर तहसील के सात गांवो में जल संरक्षण का संदेश देने के लिए लोगो को तिलक होली खेलने का संदेश दिया। गारबदेसर मुरली मनोहर मंदिर पुजारी व जल एवं पर्यावरण संरक्षण समिति के अध्यक्ष किशन लाल शर्मा ने कहा कि आज सरकार भी जल संरक्षण के लिए काफी प्रयास कर रही है। जल है तो कल है, जिसने जल का संरक्षण करना सीख लिया, उसका जीवन संवार गया। उन्होंने कहा कि शास्त्रों में भी जल संरक्षण का बड़ा महत्त्व है। उन्होंने बताया कि 16 वर्षो से होली पर्व से पहले जल संरक्षण के प्रति जागरूकता लाने के लिए तिलक होली खेलने का संदेश दैने के लिए गांवो के लोगो को जागरूक किया जा रहा है। पुत्रवधु ने भी पुनीत कार्य में हुई शामिल- गारबदेसर मुरली मनोहर मंदिर पुजारी व जल एवं पर्यावरण संरक्षण समिति के अध्यक्ष किशन लाल शर्मा के नेतृत्व में 16 वर्षो स...
Image
जल संरक्षण का संदेश देती तिलक होली लूनकरनसर, गारबदेसर मुरली मनोहर मंदिर पुजारी व जल एवं पर्यावरण संरक्षण समिति के अध्यक्ष किशन लाल शर्मा के नेतृत्व में जल संरक्षण के लिए तिलक होली खेलने के सन्देश देने के लिए बस द्वारा रैली निकाल कर गांव गांव जाकर लोगो को जागरूक किया। शनिवार को रावतसर तहसील के सात गांवो में जल संरक्षण का संदेश देने के लिए लोगो को तिलक होली खेलने का संदेश दिया। गारबदेसर मुरली मनोहर मंदिर पुजारी व जल एवं पर्यावरण संरक्षण समिति के अध्यक्ष किशन लाल शर्मा ने कहा कि आज सरकार भी जल संरक्षण के लिए काफी प्रयास कर रही है। जल है तो कल है, जिसने जल का संरक्षण करना सीख लिया, उसका जीवन संवार गया। उन्होंने कहा कि शास्त्रों में भी जल संरक्षण का बड़ा महत्त्व है। उन्होंने बताया कि 16 वर्षो से होली पर्व से पहले जल संरक्षण के प्रति जागरूकता लाने के लिए तिलक होली खेलने का संदेश दैने के लिए गांवो के लोगो को जागरूक किया जा रहा है। पुत्रवधु ने भी पुनीत कार्य में हुई शामिल- गारबदेसर मुरली मनोहर मंदिर पुजारी व जल एवं पर्यावरण संरक्षण समिति के अध्यक्ष किशन लाल शर्मा के नेतृत्व में 16 वर्षो स...

बूंद-बूंद नहीं बरतेंगे तो बूंद-बूंद को तरसेंगे

Image
लूणकरणसर :- सभी को सूचित किया जाता है कि 16 मार्च से 17 अप्रैल तक नहर बंदी रहेगी तो पानी की भयंकर किल्लत आ सकती है।सभी लोग खेतों की डिग्गी, कुण्ड,घरों में बने कुण्ड व अन्य जल भंडारण स्थानों में जल संग्रहण करें ताकि नहर आने तक पेयजल का संकट न आये।हालाँकि जलदाय विभाग पेयजल भंडारण की व्यवस्था करेगा लेकिन अगर पानी बचाया जाए तो नहर बंदी के दौरान पीने के पानी की किल्लत से बचा जा सकता है।जितना जरुरी हो उतना ही उपयोग करे अनावश्यक पानी की बर्बादी न करें। हर गाँव ढाणी तक प्रचार प्रसार करें व अगर कहीं पाइप लाइन लीकेज हो तो तुरन्त जलदाय विभाग को सूचित करें। जल है तो कल है निवेदक :- टीम आपणी तहसील लूणकरणसर,डिजिटल ऐप्प https://goo.gl/wdZ4GS

लाडौ चौपाल का आयोजन

Image
लूणकरनसर के रोझां गांव में राजस्थान पत्रिका व उरमूल सेतु संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में लाडौ चौपाल का आयोजन किया गया। इस मौके पर प्रधान गोविन्दराम गोदारा, पुलिस वृताधिकारी दुर्गपाल सिंह राजपुरोहित, नायब तहसीलदार विवेकानंद आर्य, ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ हीराम नाथ सिद्ध, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रेवंतराम पड़िहार, सहायक अभियन्ता यशपाल पूनिया, बाल विकास परियोजना अधिकारी नवरंग मेघवाल, उरमूल सेतु संस्थान के सचिव रामेश्वर लाल गोदारा, सरपंच भंवरलाल रोझ,मुकेश पूनिया,  पुखराज माली आदि ने विचार रखे। कार्यक्रम में बालिका शिक्षा, बालिकाओं के अधिकार, घरेलू हिंसा रोकने, सुकन्या समृद्धि योजना, जयश्री योजना, बालश्रम रोकथाम अधिनियम, बाल विवाह रोकथाम अधिनियम समेत विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। इस मौके पर बालिकाओं द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब दिया गया। लाडौ चौपाल में सैकड़ों बालिकाओं व ग्रामीणों ने भागीदारी निभाई।

जुआ खेलते चार गिरफ्तार

Image
लूणकरणसर :-  जुआ खेलते 4 गिरफ्तार, 11700 रूपये बरामद लूनकरनसर। लूनकरनसर पुलिस ने कस्बे के पीरजी की दरगाह के पास ताश के पत्तो से जुआ खेलते 4 लोगो को गिरफ्तार कर उनके पास से 11700 रुपये व 52 ताश के पत्ते बरामद किये है। सीआई श्रवणदास संत ने बताया कि बताया कि सब इंस्पेक्टर जमन सिंह के नेतृत्व में एस आई मोटाराम, कॉस्टेबल भैरूदान चरण, मानसिंह, ओमप्रकाश व चालक बृजलाल की टीम ने पीरजी की दरगाह के पास ताल मैदान में दबिश देकर धर्माराम रोझ निवासी रोझा, करण उर्फ हिरालाल, फारुख अली भुट्टा, व रूपाराम गोदारा निवासीगण लूनकरनसर को गिरफ्तार कर उनके पास से11700 रुपये नगद व 52 ताश के पत्ते बरामद किये है। विदित रहे की पीरजी की दरगाह ताल मैदान में लंबे समय से जुआ चल रहा था, पुलिस के संज्ञान में आते ही थानाधिकारी ने टीम गठित कर जुआ पर कारवाही कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

जुआ खेलते 4 गिरफ्तार, 11700 रूपये बरामद

जुआ पर पुलिस की कार्यवाही लूनकरनसर। लूनकरनसर पुलिस ने कस्बे के पीरजी की दरगाह के पास ताश के पत्तो से जुआ खेलते 4 लोगो को गिरफ्तार कर उनके पास से 11700 रुपये व 52 ताश के पत्ते बरामद किये है। सीआई श्रवणदास संत ने बताया कि बताया कि सब इंस्पेक्टर जमन सिंह के नेतृत्व में एस आई मोटाराम, कॉस्टेबल भैरूदान चरण, मानसिंह, ओमप्रकाश व चालक बृजलाल की टीम ने पीरजी की दरगाह के पास ताल मैदान में दबिश देकर धर्माराम रोझ निवासी रोझा, करण उर्फ हिरालाल, फारुख अली भुट्टा, व रूपाराम गोदारा को गिरफ्तार कर उनके पास से11700 रुपये नगद व 52 ताश के पत्ते बरामद किये है। विदित रहे की पीरजी की दरगाह ताल मैदान में लंबे समय से जुआ चल रहा था, पुलिस के संज्ञान में आते ही थानाधिकारी ने टीम गठित कर जुआ पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

उपखण्ड अधिकारी को दिया ज्ञापन

Image
लूणकरणसर :- ग्राम सहजरासर में शराब का ठेका स्थाई रुप से बंद करवाने के संबंध में ग्रामीणों ने राजू चौहान के नेतृत्व में ग्रामीणजनों ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा l जिसमें सरपंच नथी राम सिवर व सभी वार्ड पाँच, महेंद्र जाखड,  श्री राम नायक, राकेश मुंड ,डूंगर दास स्वामी ,हिम्मत दास स्वामी ,तारा चंद मेघवाल गणेश नाथ योगी, मामराज गोदारा ,बजरंग आचार्य, सुख राम मेघवाल, राजू राम रोलन ,मनीराम शर्मा, मोहन दास स्वामी ,राजूराम नाइ ,सोहनराम शिवर ,ताराचंद  सहित कई ग्रामीण जन साथ थे सहजरासर में शराबबंदी को लेकर ग्राम के 80% नागरिक सहमत है ll

आर पार की लड़ाई का ऐलान

Image
ऐटा सिंगरासर माइनर को लेकर कानोर हैड पर आज हजारों किसानों ने महापंचायत करके सरकार के खिलाफ 23 मार्च से आर पार की लड़ाई का ऐलान किया आज सुबह पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत 11:00 बजे बड़ी संख्या में किसान ढोल-नगाड़ों के साथ कानोर हेड पर पहुंचने शुरू हो गए ! किसानों द्वारा बजट भाषण में सरकार द्वारा माइनर की घोषणा नहीं होने के बाद आरोप लगाया की लंबे समय से किसान इस मांग को लेकर संघर्षरत है लेकिन सरकार इस पर गौर नहीं कर रही है ! सभा स्थल पर किसानों को संबोधित करते हुए  कामरेड हेतराम बेनीवाल ने आरोप लगाया की 8 महीने पहले सरकार ने लिखित समझौता कर जनता को आश्वस्त किया था कि इस समस्या का समाधान कर दिया जाएगा !  आज सिंचाई पानी उपलब्ध है उसके बाद भी 54 वंचित गांव को लेकर सरकार गंभीर नहीं है अब वक्त आ गया है टिब्बा क्षेत्र का किसान पूरे परिवार सहित इस संघर्ष में कुर्बानी देने के लिए तैयार रहे ! 23 मार्च को पूरा टिब्बा क्षेत्र का किसान परिवार सहित सूरतगढ़ के SDM कार्यालय पर महापड़ाव डालकर राज्य की गूंगी बहरी सरकार को मजबूर करेंगे कि वह माइनर के मुद्दे का समाधान करें ! संयोजक रा...

अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष पर

Image
लूणकरणसर :- अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर तालुका विधिक सेवा समिति लूणकरणसर के अध्यक्ष ऋषि कुमार ने महिलाओं के अधिकारों के सम्बन्ध में जानकारी दी।इसके अलावा विद्दान अधिवक्ता मुकनाराम जाखड़,रामेश्वर भादू,ओंकार प्रसाद शर्मा,अशोक सारस्वत,महिपाल सारस्वत,जुगल सारस्वत व मनोज जाखड़ ने महिलाओं के अधिकारों के सम्बंध में कानून की जानकारी दी।

इक्कीस एकेडमी में वसन्तोत्सव में सिर चढ़कर बोला बच्चों का हुनर

Image
इक्कीस एकेडमी में वसन्तोत्सव में सिर चढ़कर बोला बच्चों का हुनर . . . . . . . . . . . . . . . . . . . 'दिल है छोटा सा, छोटी सी आशा.!' को  बयां करते नन्हे-मुन्ने बच्चों के सपनें उड़ान भरते नजर आए। मौका था लूणकरणसर तहसील के ग्राम गोपल्याण में स्थित इक्कीस एकेडमी फॉर एक्सीलेंस में सम्पन्न हुए वसन्तोत्सव का। जिसमें बच्चों का हुनर सर चढ़कर बोला जिसे देख कर वहां मौजूद लोग मंत्रमुग्ध हो गए। समारोह में अतिथि के रूप में बोलते हुए उपखंड अधिकारी रतन कुमार स्वामी ने कहा कि शिक्षा का सबसे बड़ा उद्देश्य है विद्यार्थियों में अंतर्निहित क्षमताओं का विस्तार। विद्यालयों में रचनात्मक वातावरण बनाया जाना चाहिए ताकि बच्चा अपनी इच्छाओं को खुलकर के व्यक्त कर सके। पंचायत समिति लूणकरणसर के प्रधान गोविंद राम गोदारा ने कहा कि विद्यालय जीवन में जो संस्कार मिलते हैं वही व्यक्तित्व के निर्माण के कारक बनते हैं। समारोह में पुलिस वृत्ताधिकारी दुर्गपाल सिंह राजपुरोहित व नायब तहसीलदार जयदीप मित्तल ने विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाया। इससे पूर्व अतिथियों द्वारा मां शारदा के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन स...