हर घर भगवा छायेगा राम राज्य फिर आएगा
लूणकरणसर :- हर घर भगवा छाएगा राम राज्य फिर आएगा.....जय श्री राम बोलो जय श्री राम....... से गूंज उठा लूणकरणसर। मौका था हिन्दू नव वर्ष के अवसर पर निकली जा रही हिन्दू धर्म यात्रा। जो शहर के कई मुख्य मार्गों से होती हुई निकली। इसमें काफी बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया और जगह जगह पर लोगों ने पुष्प वर्ष भी की।
इस अवसर पर युवाओं में अच्छा खासा उत्साह देखने को मिला। शहर में मंगलवार को माहौल धर्ममय रहा।
यात्रा में हिन्दू जहा जोश व् उत्साह से शामिल थे वही कस्बे वासियों ने भी आवभगत में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। कही पुष्प वर्षा कर स्वागत किया तो कही पधादिकारियों का मालार्पण कर स्वागत किया।
इस बीच शहर के विभिन्न माहौलों में डीजे की पर एक ही गीत सुनाई दिया "राज तिलक की करो तैयारी आ रहे है भगवाधारी जय श्री राम जय श्री राम।
इस अवसर पर युवाओं में अच्छा खासा उत्साह देखने को मिला। शहर में मंगलवार को माहौल धर्ममय रहा।
यात्रा में हिन्दू जहा जोश व् उत्साह से शामिल थे वही कस्बे वासियों ने भी आवभगत में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। कही पुष्प वर्षा कर स्वागत किया तो कही पधादिकारियों का मालार्पण कर स्वागत किया।
इस बीच शहर के विभिन्न माहौलों में डीजे की पर एक ही गीत सुनाई दिया "राज तिलक की करो तैयारी आ रहे है भगवाधारी जय श्री राम जय श्री राम।

Comments
Post a Comment