दुलमेरा स्टेशन में हिरण शिकार


लूणकरणसर :-  उपखण्ड के गांव दुलमेरा स्टेशन में बावरी जाति के 4 शिकारियों ने हिरण का शिकार किया। गांव वालों को पता लगने पर शिकारियों ने हिरण एक बकरे के शव गांव के पास एक 15 फुट गहरे कुए में डाल कर फरार हो गए। मोके पर पहुची पुलिस ने कुँए से बरामद शवों को कब्जे में लेकर मोके पर चिकित्सको की टीम को बुलाया। पुलिस ने शिकारियों के घरों से शिकार के उपयोग में ली गयी टॉर्च, जाल, लाठी बरामद की। पुलिस को शिकारियों के घर की छत पर 2 हिरणों की खाल भी बरामद की। मौके पर जीव रक्षा के मोखराम धारणीय भी पहुच चुके ।
पुलिस ने धीरेरां गांव में दबिश देकर ग्रामीणों की मदद से मुख्य आरोपी कैलाश बावरी व् एक अन्य को गिरफ्तार किया।
 शिकार की घटना के बाद लूणकरनसर पुलिस थाना के एसआई मोटाराम मय जाब्ता, पशु चिकित्सक अधिकारी डॉ. नरेश शर्मा, जीव रक्षा संस्थान के जिलाध्यक्ष मोखराम धारणियां, तहसील अध्यक्ष प्रेमकुमार बिश्नोई, तेजा मण्डल के तहसील अध्यक्ष श्रवण मूण्ड, कामेधेनु सेना के नारायण सारस्वत दुलमेरा, टाईगर फोर्स के राजू कायल बीकानेर रैज के उडन दस्ता रैजर भंवरसिंह राठौड़ मय टीम, क्षेत्रीय वन अधिकारी जितेन्द्रसिंह सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

शिव जम्‍भेश्‍वर गौशाला का शुभारम्भ मंगलवार को

बोलेरो मोटरसाइकिल भिड़त में एक घायल