ओवर ब्रिज के अभाव में आये दिन होती दुर्घटना



लूनकरनसर :- रेलवे सटेशन पर शुक्रवार को रेलवे पटरी पार करते वक्त एक और हादसा होने से एक जने की जान चली गयी।
गौरतलब है कि लूनकरनसर रेलवे स्टेशन पर ओवर ब्रिज नहीं होने के कारण यात्रियों को एक नम्बर से दो नंबर प्लेट फॉर्म पर जाने के लिए रेलवे लाइन पटरियों का सहारा लेना पड़ता है ऐसे में वर्ष भर में दर्जनों भर दुर्घटनाए हो चुकी है। शुक्रवार साय 4.30 बजे प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर भटिंडा-लालगढ़  एक्सप्रेश आकार रुकी । उसी गाड़ी से वार्ड 15 लूनकरनसर निवासी प्रभुदयाल अग्रवाल आयु 60 पटरी पार कर रहा था कि एक नबर प्लेटफॉर्म पर जयपुर-सूरतगढ़ पैसेंजर गाड़ी चलने पर चपेट में गया व मोके पर ही मौत हो गयी। मोके पर टाइगर फाॅर्स के सदस्यों ने सामुदायिक चिकित्सालय पहुचाया। शव को मुर्दाघर रखवाया गया।

Comments

Popular posts from this blog

शिव जम्‍भेश्‍वर गौशाला का शुभारम्भ मंगलवार को

बोलेरो मोटरसाइकिल भिड़त में एक घायल

दुलमेरा स्टेशन में हिरण शिकार