जल संरक्षण का संदेश देती तिलक होली
लूनकरनसर, गारबदेसर मुरली मनोहर मंदिर पुजारी व जल एवं पर्यावरण संरक्षण समिति के अध्यक्ष किशन लाल शर्मा के नेतृत्व में जल संरक्षण के लिए तिलक होली खेलने के सन्देश देने के लिए बस द्वारा रैली निकाल कर गांव गांव जाकर लोगो को जागरूक किया।
शनिवार को रावतसर तहसील के सात गांवो में जल संरक्षण का संदेश देने के लिए लोगो को तिलक होली खेलने का संदेश दिया। गारबदेसर मुरली मनोहर मंदिर पुजारी व जल एवं पर्यावरण संरक्षण समिति के अध्यक्ष किशन लाल शर्मा ने कहा कि आज सरकार भी जल संरक्षण के लिए काफी प्रयास कर रही है। जल है तो कल है, जिसने जल का संरक्षण करना सीख लिया, उसका जीवन संवार गया। उन्होंने कहा कि शास्त्रों में भी जल संरक्षण का बड़ा महत्त्व है। उन्होंने बताया कि 16 वर्षो से होली पर्व से पहले जल संरक्षण के प्रति जागरूकता लाने के लिए तिलक होली खेलने का संदेश दैने के लिए गांवो के लोगो को जागरूक किया जा रहा है।
पुत्रवधु ने भी पुनीत कार्य में हुई शामिल- गारबदेसर मुरली मनोहर मंदिर पुजारी व जल एवं पर्यावरण संरक्षण समिति के अध्यक्ष किशन लाल शर्मा के नेतृत्व में 16 वर्षो से गांव गांव जाकर तिलक होली खेलकर जल बचाने के अभियान से प्रेरित होकर उनकी पुत्रवधु पूनम जाजड़ा भी जल संरक्षण अभियान में शामिल होकर साहवा क्षेत्र में तिलक होली खेलने के लिए गांव गांव जाकर महिलाओं को प्रेरित कर रही है। 

Comments

Popular posts from this blog

शिव जम्‍भेश्‍वर गौशाला का शुभारम्भ मंगलवार को

बोलेरो मोटरसाइकिल भिड़त में एक घायल

दुलमेरा स्टेशन में हिरण शिकार