जुआ खेलते चार गिरफ्तार

लूणकरणसर :-  जुआ खेलते 4 गिरफ्तार, 11700 रूपये बरामद
लूनकरनसर। लूनकरनसर पुलिस ने कस्बे के पीरजी की दरगाह के पास ताश के पत्तो से जुआ खेलते 4 लोगो को गिरफ्तार कर उनके पास से 11700 रुपये व 52 ताश के पत्ते बरामद किये है।
सीआई श्रवणदास संत ने बताया कि बताया कि सब इंस्पेक्टर जमन सिंह के नेतृत्व में एस आई मोटाराम, कॉस्टेबल भैरूदान चरण, मानसिंह, ओमप्रकाश व चालक बृजलाल की टीम ने पीरजी की दरगाह के पास ताल मैदान में दबिश देकर धर्माराम रोझ निवासी रोझा, करण उर्फ हिरालाल, फारुख अली भुट्टा, व रूपाराम गोदारा निवासीगण लूनकरनसर को गिरफ्तार कर उनके पास से11700 रुपये नगद व 52 ताश के पत्ते बरामद किये है।
विदित रहे की पीरजी की दरगाह ताल मैदान में लंबे समय से जुआ चल रहा था, पुलिस के संज्ञान में आते ही थानाधिकारी ने टीम गठित कर जुआ पर कारवाही कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

Comments

Popular posts from this blog

शिव जम्‍भेश्‍वर गौशाला का शुभारम्भ मंगलवार को

बोलेरो मोटरसाइकिल भिड़त में एक घायल

दुलमेरा स्टेशन में हिरण शिकार