इक्कीस एकेडमी में वसन्तोत्सव में सिर चढ़कर बोला बच्चों का हुनर






इक्कीस एकेडमी में वसन्तोत्सव में सिर चढ़कर बोला बच्चों का हुनर
. . . . . . . . . . . . . . . . . . .

'दिल है छोटा सा, छोटी सी आशा.!' को  बयां करते नन्हे-मुन्ने बच्चों के सपनें उड़ान भरते नजर आए। मौका था लूणकरणसर तहसील के ग्राम गोपल्याण में स्थित इक्कीस एकेडमी फॉर एक्सीलेंस में सम्पन्न हुए वसन्तोत्सव का। जिसमें बच्चों का हुनर सर चढ़कर बोला जिसे देख कर वहां मौजूद लोग मंत्रमुग्ध हो गए।

समारोह में अतिथि के रूप में बोलते हुए उपखंड अधिकारी रतन कुमार स्वामी ने कहा कि शिक्षा का सबसे बड़ा उद्देश्य है विद्यार्थियों में अंतर्निहित क्षमताओं का विस्तार। विद्यालयों में रचनात्मक वातावरण बनाया जाना चाहिए ताकि बच्चा अपनी इच्छाओं को खुलकर के व्यक्त कर सके। पंचायत समिति लूणकरणसर के प्रधान गोविंद राम गोदारा ने कहा कि विद्यालय जीवन में जो संस्कार मिलते हैं वही व्यक्तित्व के निर्माण के कारक बनते हैं। समारोह में पुलिस वृत्ताधिकारी दुर्गपाल सिंह राजपुरोहित व नायब तहसीलदार जयदीप मित्तल ने विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाया। इससे पूर्व अतिथियों द्वारा मां शारदा के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन से समारोह की शुरुआत हुई।

संस्थान के सचिव डॉक्टर हरीमोहन सारस्वत ने वर्ष भर में आयोजित गतिविधियों का ब्यौरा देते हुए कहा कि मूल्य आधारित शिक्षा इक्कीस का प्राथमिक उद्देश्य है। संस्था प्रधान राजूराम बिजारणिया ने कहा कि इस संस्थान में केवल अकादमिक क्षेत्र पर बल नहीं देकर विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए हर संभव प्रयास किए जाते हैं। संस्थान अध्यक्ष आशा शर्मा ने विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा हासिल की गई उपलब्धियों के बारे में बताया। समारोह में नन्हे मुन्ने बच्चों ने सुंदर और रोचक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इसी दौरान प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पंचायत समिति लूणकरणसर के उपप्रधान अजय गौड़, शेरपुरा सरपंच देवीलाल सारस्वत सहित क्षेत्र के गणमान्य जन, शिक्षक व विद्यार्थी मौजूद थे। वसन्तोत्सव का मंच संयोजन मांगीगर गुसांई ने किया। संस्था प्रधान बिजारणियां मेआगंतुकों का आभार जताया।

Comments

Popular posts from this blog

शिव जम्‍भेश्‍वर गौशाला का शुभारम्भ मंगलवार को

बोलेरो मोटरसाइकिल भिड़त में एक घायल

दुलमेरा स्टेशन में हिरण शिकार