विधिक लोक जन कल्याणकारी शिविर 26 को

आपणी तहसील लुनकरनसर (DiGi News)

विधिक लोक जन कल्याणकारी शिविर 26 को

राजस्थान राज्य सेवा प्राधिकरण , जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व तालुका विधिक सेवा समिति लूनकरनसर के संयुक्त त्त्वावधान में आमजन को सुलभ न्याय उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से  लूनकरनसर के ग्राम पंचायत भवन के अटल सेवा केंद्र में विधिक जन चेतना व लोक जन कल्याणकारी शिविर का आयोजन 26 मार्च रविवार को किया जायेगा।
मुख्य न्यायायिक मजिस्ट्रेट ऋषि कुमार ने बताया कि ग्राम पंचायत में  रविवार 26 तारीख को लगाये जा रहे शिविर में न्यायायल के साथ ही विभिन्न विभाग के मामलो का उपस्थित रह कर जन समस्याओ का निस्तारण किया जायेगा।


Comments

Popular posts from this blog

शिव जम्‍भेश्‍वर गौशाला का शुभारम्भ मंगलवार को

बोलेरो मोटरसाइकिल भिड़त में एक घायल

दुलमेरा स्टेशन में हिरण शिकार