सहजरासर में शराब मुक्ति अभियान पर गोष्ठी
आपणी तहसील लुनकरनसर
ग्राम पंचायत सहजरासर में शराब मुक्ति अभियान के तहत शराब एक अभिशाप विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया कार्यक्रम में संपूर्ण राजस्थान में शराब बंदी लागू हो के अभियान का संचालन करने वाली जस्टिस फॉर छाबड़ा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन पूनम अंकुर छाबड़ा ने कार्यक्रम को संबोधित किया बहन पूनम अंकुर छाबड़ा ने बताया कि शराब से समाज व परिवार सभी का विनाश हो जाता है दिनोंदिन शराब बढ़ता जा रहा है युवा वर्ग गलत रास्तों की ओर अग्रसर हो रहा है आए दिन शराब की वजह से अपराध बढ़ते जा रहे हैं बहन पूनम अंकुर छाबड़ा ने ग्रामपंचायत सहजरासर को शराब मुक्त बनाने के लिए जी-जान से ग्रामीणों का साथ देने का वादा किया कार्यक्रम में ग्राम पंचायत के सरपंच नथी रामजी सीवर ग्राम पंचायत को शराब से मुक्त बनाने के लिए हौसला अफजाई करने के लिए कार्यक्रम में आई बहन पूनम अंकुर छाबड़ा व उनकी टीम का स्वागत किया कार्यक्रम में ग्राम सहजरासर मैं शराब मुक्ति अभियान का संचालन करने वाली संस्थान मानव सेवा संस्थान के सचिव राजू चौहान ने कार्यक्रम का संचालन किया वह बहन पूनम अंकुर छाबड़ा से ग्राम सहजरासर को शराब से मुक्त करने के लिए सहयोग का आश्वासन लिया कार्यक्रम में जलग्रहण सचिव किशोर शर्मा उप सरपंच प्रतिनिधि धन्नाराम जी सोनी वार्ड पंच श्री राम नायक हेतराम नाई पन्नाराम मेघवाल गणेशनाथ योगी व बहन पूनम अंकुर छाबड़ा जी के साथ अंकुर जी छाबड़ा जगदीश जी राजपुरोहित हसन राजा भैरों सिंह जी मनसा राम जी सियाग गंगा राम जी सारण गोविंद सिंह जी सहित काफी संख्या में ग्रामीण जन मोजूद हे व ग्राम सहजरासर को शराब से मुक्त करने के लिए कंधे से कंधा मिलाकर शराब मुक्त अभियान को सफल बनाने पर विचार किया वही दोपहर 2:00 बजे राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय खारी में शराब एक अभिशाप विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया कार्यक्रम में बहन पूनम अंकुर छाबड़ा ने ग्रामीणों को शराब से होने वाले नुकसानों के बारे में बताते हुए ग्राम खारी को शराब से मुक्त करने का एलान किया कार्यक्रम में मानव सेवा संस्थान के सचिव राजू चौहान भाजपा युवा मोर्चा के कार्यालय प्रभारी गणेश नाथ योगी संस्कार स्कूल के प्रधानाध्यापक हीरालाल जी युवा कवि देवीलाल जी अपने विचार व्यक्त करते हुए ग्राम खारी को शराब से मुक्त बनाने की शपथ ली कार्यक्रम में काफी संख्या में ग्रामीण जन मौजूद रहे
Comments
Post a Comment