राज्य की कानून व्यवस्था बदहाल- बेनीवाल


लूनकरनसर 28 मार्च 17 प्रदेश की कानून व्यवस्था ठप है महिलाए असुरक्षित है ऐसी सरकार को कुम्भकरणी नीन्द से जगाने के लिए आमजन का जागरूक होना आवश्यक है। यह विचार पूर्व मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल ने व्यक्त किये। वे मंगलवार को लूणकरणसर व नापसर ब्लाॅक कांग्रेस द्वारा कृषि उपज की सरकारी खरीद चालू करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर उपखण्ड मुख्यालय पर आयोजित धरने में उपस्थित किसानों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होने कहा कि राज्य की भाजपा सरकार किसान व मजदूरों के खिलाफ है जिससें उनके हितों पर कुठाराघात हो रहा है। उन्होने कहा कि अन्नदाता कहा जाने वाला किसान अपनी उपज के वाजिब कीमत के लिए दर दर भटक रहा है उन्होने राज्य सरकार को किसान विरोधी करार देते हुए कहा कि पूर्ववर्ती सरकार द्वारा किसान हितों में चलाई गई योजनाऐं डिग्गी व शौर उर्जा पर अनुदान में की गई कटौती को वापिस लेवे। लूणकरणसर प्रधान गोविन्दराम गोदारा ने कहा कि खरीफ की फसल के समय नोट बंदी करके किसान को बर्बाद कर दिया वही रबी की फसल बाजार में आना शुरू हो गई लेकिन सरकार ने समर्थन मूल्य पर खरीद चालू नही करके किसान विरोधी फैसले लिए है। प्रधान ने खाद्य सुरक्षा सहित विभिन्न योजनाओं से पात्र व्यक्तियों के नाम हटाने का आरोप भी लगाया उन्होने कहा कि कृषि उपज की सरकारी खरीद व क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक गांवों में पेयजल व्यवस्था अविलम्ब सुचारू करने की बात कही। इस अवसर पर पूर्व चैयरमैन बाबूखां कुरैशी, केवीके चैयरमैन लाधूराम थालौङ, पूर्व प्रधान श्योदानराम नायक, पूर्व उपप्रधान पतराम गोदारा, उपप्रधान अजय कुमार गौड, सरपंच यूनियन अध्यक्ष प्रेमप्रकाश सारण, मूलाराम कलकल, भवरलाल शर्मा, पंस बीरबलराम हुडडा, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष चैनरूप कलकल, एडवोकेट लाल खां, जगदीश गौड, सरपंच नत्थीराम सींवर, सीताराम मेघवाल, सुरेश गोदारा, पेमाराम डोगीवाल, फुसनाथ सिद्ध, सुरजाराम नेण, कां हनुमानसिंह धारीवाल आदि ने   विचार व्यक्त किये। प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री के नाम सात सूत्री ज्ञापन उपखण्ड अधिकारी रतन कुमार स्वामी को सौपा। इससे पूर्व लूणकरणसर व नापासर ब्लाॅक कांग्रेस की मासिक बैठक नापासर ब्लाॅक अध्यक्ष अर्जुनराम कुकणा की अध्यक्षता में आयोजित हुई।

Comments

Popular posts from this blog

शिव जम्‍भेश्‍वर गौशाला का शुभारम्भ मंगलवार को

बोलेरो मोटरसाइकिल भिड़त में एक घायल

दुलमेरा स्टेशन में हिरण शिकार