आर पार की लड़ाई का ऐलान
ऐटा सिंगरासर माइनर को लेकर कानोर हैड पर आज हजारों किसानों ने महापंचायत करके सरकार के खिलाफ 23 मार्च से आर पार की लड़ाई का ऐलान किया आज सुबह पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत 11:00 बजे बड़ी संख्या में किसान ढोल-नगाड़ों के साथ कानोर हेड पर पहुंचने शुरू हो गए !
किसानों द्वारा बजट भाषण में सरकार द्वारा माइनर की घोषणा नहीं होने के बाद आरोप लगाया की लंबे समय से किसान इस मांग को लेकर संघर्षरत है लेकिन सरकार इस पर गौर नहीं कर रही है !
सभा स्थल पर किसानों को संबोधित करते हुए कामरेड हेतराम बेनीवाल ने आरोप लगाया की 8 महीने पहले सरकार ने लिखित समझौता कर जनता को आश्वस्त किया था कि इस समस्या का समाधान कर दिया जाएगा !
आज सिंचाई पानी उपलब्ध है उसके बाद भी 54 वंचित गांव को लेकर सरकार गंभीर नहीं है अब वक्त आ गया है टिब्बा क्षेत्र का किसान पूरे परिवार सहित इस संघर्ष में कुर्बानी देने के लिए तैयार रहे !
23 मार्च को पूरा टिब्बा क्षेत्र का किसान परिवार सहित सूरतगढ़ के SDM कार्यालय पर महापड़ाव डालकर राज्य की गूंगी बहरी सरकार को मजबूर करेंगे कि वह माइनर के मुद्दे का समाधान करें !
संयोजक राकेश बिश्नोई ने संबोधित करते हुए कहा की टिब्बा क्षेत्र के किसान लंबे समय से इस मुद्दे को लेकर आंदोलनरत है नहर का बिलकुल सटा हुई भूमि आज असिंचित है और इस मुद्दे पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों की अनदेखी के चलते आज तक इस क्षेत्र को सिंचाई सुविधा नहीं मिली है आज जिस तरह राज्य सरकार के बजट में 54 गाँवो के मसले को अनदेखी की है तो निर्णायक लड़ाई के लिए अब आर-पार के संघर्ष का फैसला करना पड़ा है जिसके तहत 20 मार्च से गांव पुरबसर से एक किसान जत्था विभिन्न गांव से सूरतगढ़ की ओर रवाना होगा और 23 मार्च को सूरतगढ़ एसडीएम कार्यालय पहुंच कर अनिश्चितकालीन महापड़ाव डालेगा !
किसान नेता श्योपत मेघवाल ने क्षेत्र के किसानों से एकजुट होकर एक निर्णायक लड़ाई में भाग लेने का आह्वाहन करते हुए कहा की आने वाली पीढ़ी के भविष्य के लिए इस संघर्ष में पूरे परिवार सहित पहुंचे !
बसपा नेता डूंगर राम गेधर ने कहा कि सरकार ने टिब्बा क्षेत्र के लोगों के साथ जो धोखा किया अब सभी लोग एकजुट होकर उसका बदला 23 मार्च को किसान सूरतगढ़ में लेंगे !
आज महापंचायत में सयोजक राकेश बिश्नोई ,कॉमरेड हेतराम बेनीवाल,श्योपत मेघवाल,खेत बचाओ किसान बचाओ मोर्चा के सयोजक ओम राजपुरोहित ,डूंगरराम गेधर,अमित कड़वासरा,सत्यप्रकाश सियाग,राजू जाट, श्रवण सिंगाठिया, गोरी शंकर थोरी,फतेहसिंह,मनोहर सिंह,कालूराम स्वामी,जसराम,गुलाब ,बीरबल गोदारा ,दिनेश ज्याणी,और अनेको गाँवो के सरपंच व् पूर्व सरपंच और अनेको वार्ड पंच मौजूद रहे

Comments
Post a Comment