जुआ खेलते 4 गिरफ्तार, 11700 रूपये बरामद
जुआ पर पुलिस की कार्यवाही
लूनकरनसर। लूनकरनसर पुलिस ने कस्बे के पीरजी की दरगाह के पास ताश के पत्तो से जुआ खेलते 4 लोगो को गिरफ्तार कर उनके पास से 11700 रुपये व 52 ताश के पत्ते बरामद किये है।
सीआई श्रवणदास संत ने बताया कि बताया कि सब इंस्पेक्टर जमन सिंह के नेतृत्व में एस आई मोटाराम, कॉस्टेबल भैरूदान चरण, मानसिंह, ओमप्रकाश व चालक बृजलाल की टीम ने पीरजी की दरगाह के पास ताल मैदान में दबिश देकर धर्माराम रोझ निवासी रोझा, करण उर्फ हिरालाल, फारुख अली भुट्टा, व रूपाराम गोदारा को गिरफ्तार कर उनके पास से11700 रुपये नगद व 52 ताश के पत्ते बरामद किये है।
विदित रहे की पीरजी की दरगाह ताल मैदान में लंबे समय से जुआ चल रहा था, पुलिस के संज्ञान में आते ही थानाधिकारी ने टीम गठित कर जुआ पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
Comments
Post a Comment