पूर्व मंत्री स्व. भीमसेन चौधरी किसानों के सच्चे हिमायती थे
लूणकरणसर :- स्व. भीमसेन चौधरी ने अपने आदर्श एवं सैंद्धान्तिक राजनैतिक जीवन से जो मिशाल पेश की वह हम सबके लिए प्रेरणा का श्रोत है यह विचार लूणकरणसर प्रधान गोविन्दराम गोदारा ने मंगलवार को स्व. भीमसेन चौधरी की 17वी पुण्यतिथि पर भीमसेन चौधरी किसान छात्रावास में आयोजित श्रद्वांजलि सभा में बोलते हुए व्यक्त किये। उन्होने कहा कि एक सक्षम जनप्रतिनिधि के रूप में स्व. चौधरी साहब ने प्रदेश की सबसे बडी पंचायत में किसान, मजदूर, विद्यार्थी एवं आम आदमी की आवाज बुलन्द की। पूर्व व्यापार मण्डल अध्यक्ष राजाराम जाखङ ने कहा कि चौधरी भीमसेन के आदर्शों पर चलते हुए उनके सपनों को पूरा करके उस कर्मवीर महापुरूष को सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सकती है। इससे पूर्व स्व.भीमसेन चौधरी की प्रतिमा पर द्वीप प्रवज्जलित, पुष्पांजलि अर्पित कर पूर्व मंत्री स्व. भीमसेन चौधरी को श्रद्धाजलि दी। इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष लालचन्द गोदारा,मनीराम जाखङ,भीखनेरा सरपंच देवीलाल धतरवाल,एडवोकेट रामकरण मूण्ड,देहात कांग्रेस महासचिव भवंरलाल (बिटटू) लखेसर,पूर्व यूथ अध्यक्ष जयकिशन स्वामी,सेवादल उपाध्यक्ष हंसराज थोरी,हरीदत सारस्वत,यूथ कांग्रेस जिला महासचिव रामनिवास गोदारा,रामकुमार मूण्ड, शिक्षक नेता रतीराम सारण,जितेन्द्र गोदारा, मोटर पार्टस यूनियन अध्यक्ष राजाराम सारण,अनिल स्वामी आदि ने विचार व्यक्त किये।

Comments
Post a Comment