मुख्‍य गेट में सामने लगी मोटरसाईकिलों की कतार
अमरजेंसी सेवाओं में नही मिल रही है जगह
कभी भी जा सकती है समय पर उपचार नही मिलने से जान 

लूणकरनसर :- उपखण्‍ड मुख्‍यालय का एकमात्र सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र में अव्‍यवस्‍थाओं का आलाम हैा चिकित्‍सा प्रभारी व  चिकित्‍सालय के कार्मिकों की लापरवाही के कारण मुख्‍य गेट के सामने चिकित्‍सालय में आने वाले मरीजों के परिजनों द्वारा वाहन खडे कर दिये जाते है जिसके कारण कस्‍बे के बीच में से होकर निकलने वाले राष्‍टीय राजमार्ग पर होने ले हादसों में घायलों को आपतकालीन सेवाओं हेतु लाने वाले मरीजों को समय पर इलाज नही मिल पाता है ा जब तक रास्‍ता नही मिलता है मरीज तडफते रहते हैा 
पूर्व में भी कई अमरजेन्‍सी सेवाओं का समय पर इलाज नही मिलने के कारण कई मरीजों की जान भी जा चुकी हैा 

Comments

Popular posts from this blog

शिव जम्‍भेश्‍वर गौशाला का शुभारम्भ मंगलवार को

बोलेरो मोटरसाइकिल भिड़त में एक घायल

दुलमेरा स्टेशन में हिरण शिकार