पंचायत समिति ने दिए सभी ग्राम पंचायतो को दिशा निर्देश
आपणी तहसील लूनकरनसर (DiGi News)
पंचायत समिति ने दिए सभी ग्राम पंचायतो को दिशा निर्देश
विगत काफी दिनों से बकाया चल रहे शौचालय निर्माण कार्यो को देखते हुवे लूनकरनसर पंचायत समिति ने सभी ग्राम पंचायतो को दिशा निर्देश देते हुवे जानकारी दी है की अपनी पंचायतो के लाभार्थियो के बकाया शौचालय भुगतान UC देकर करवाएं । पूर्व में पत्र एवं मीटिंग के माध्यम से आपको अवगत करवाया जा चुका है। 30/03/2017 को पंचायत समिति द्वारा राशि लौटा दी जायेगी और सभी स्वीकृतियां निर्धारित समय में कार्य पूर्ण न करना मानते हुए निरस्त कर दी जाएंगी। उसके बाद यदि बकाया भुगतान संबंधी कोई प्रकरण पाया गया तो इसकी समस्त जिम्मेदारी ग्राम पंचायत की होगी।
गौरतलब है की पंचायत समिति शौचालय के भुगतान के प्रति बहुत सजगता से कार्य कर रही है लेकिन कुछेक ग्राम पंचायतो द्वारा अभी तक शौचालय की UC उपलब्ध नहीं करवा कर भुगतान को लाभार्थियो को नहीं दिलवाया है, उनके इस अनदेखे पन से काफी सूचि में आये हुवे बहुत सरे लाभर्थियों को योजना से वंचित रहना पड सकता है !
विकास अधिकारी श्री वैभव अरोड़ा ने बताया ३०-३-२०१७ के बाद भुगतान में दिक़्क़त आ सकती है !
पंचायत समिति ने दिए सभी ग्राम पंचायतो को दिशा निर्देश
विगत काफी दिनों से बकाया चल रहे शौचालय निर्माण कार्यो को देखते हुवे लूनकरनसर पंचायत समिति ने सभी ग्राम पंचायतो को दिशा निर्देश देते हुवे जानकारी दी है की अपनी पंचायतो के लाभार्थियो के बकाया शौचालय भुगतान UC देकर करवाएं । पूर्व में पत्र एवं मीटिंग के माध्यम से आपको अवगत करवाया जा चुका है। 30/03/2017 को पंचायत समिति द्वारा राशि लौटा दी जायेगी और सभी स्वीकृतियां निर्धारित समय में कार्य पूर्ण न करना मानते हुए निरस्त कर दी जाएंगी। उसके बाद यदि बकाया भुगतान संबंधी कोई प्रकरण पाया गया तो इसकी समस्त जिम्मेदारी ग्राम पंचायत की होगी।
गौरतलब है की पंचायत समिति शौचालय के भुगतान के प्रति बहुत सजगता से कार्य कर रही है लेकिन कुछेक ग्राम पंचायतो द्वारा अभी तक शौचालय की UC उपलब्ध नहीं करवा कर भुगतान को लाभार्थियो को नहीं दिलवाया है, उनके इस अनदेखे पन से काफी सूचि में आये हुवे बहुत सरे लाभर्थियों को योजना से वंचित रहना पड सकता है !
विकास अधिकारी श्री वैभव अरोड़ा ने बताया ३०-३-२०१७ के बाद भुगतान में दिक़्क़त आ सकती है !

Comments
Post a Comment