आवारा कुत्तों का कहर



लूणकरणसर :- आपणी तहसील लूनकरनसर (DiGi News)

इन दिनों रोझा गाँव में आवारा कुत्तों के कहर से आमजन के साथ साथ पशु भी डर के साए में जी रहे है ।
आये दिन आवारा कुत्ते पशुओं और इंसानों पर हमला कर देते है जिसकी वजह से गाँव वासियों में दशहत फैली हुई है।आज आवारा कुत्ते एक बछड़े को शिकार कर रहे थे बछड़े के दोनों कान काट लिए और बुरी तरह जख्मी कर दिया।मौके पर पहुंचे लोगों ने कुत्तों के चुंगल से बछड़े को छुड़वाकर  इलाज के लिए गौशाला भिजवाया गया। इस बारे में कई बार उपखण्ड अधिकारी को लिखित में अवगत करवा दिया है लेकिन अभी आवारा कुत्तों को पकड़वाने पर कोई कार्यवाही नहीं की गई।


मुकेश पुनिया 9549225085

Comments

Popular posts from this blog

शिव जम्‍भेश्‍वर गौशाला का शुभारम्भ मंगलवार को

बोलेरो मोटरसाइकिल भिड़त में एक घायल

दुलमेरा स्टेशन में हिरण शिकार