आंगनबाडी कार्यकर्ताओं का तीन दिवसीय शाला पूर्व शिक्षा प्रशिक्षण शुरू
लूणकरनसर, बाल विकास परियोजना क्षेत्र के 6 सैक्टरों
की आंगनबाडी कार्यकर्ताओं का तीन दिवसीय शाला पूर्व शिक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम का
शुभारम्भ हुआ, जिसमें महाजन, राजासर भाटियान, कालू, सुरनाणा, जैतपुर, शेखसर सैक्टर
की कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
सीडीपीओ नवरंग मेघवाल ने बताया कि वर्तमान
में राज्य सरकार समस्त आंगनबाडी केन्द्रों पर शाला पूर्व शिक्षा के तहत 3 से 6
वर्ष के बच्चों हेतु किलकारी, उमंग व तरंग वर्कबुक के माध्यम से शालापूर्व लेखन
व पठन हेतु बालकों को तैयार कर रही है। इसके तहत कार्यकर्ता खेल खेल में सीखों गतिविधियों द्वारा बालक
के विकास के पांचों आयामों का विकास करेगी। प्रत्येक अमावस्या को अभिभावक-कार्यकर्ता बैठक का आयोजन
आंगनबाडी केन्द्रों पर किया जायेगा, जिसमें
बालकों की प्रगति पर उनकी त्रैमासिक आंकलन पर अभिभावकों को बालक की प्रगति से
रूबरू करवाया जायेगा। उन्होंने बताया कि प्रत्येक आंगनबाडी केन्द्र अब आंगनबाडी
पाठशाला बन चुके है। जहां आठ कालांश के माध्यम से बालकों को शारीरिक, बौिद्धक,
भाषाई, रचनात्मक एवं सामाजिक संवेगात्मक कौशलों का विकास किया जायेगा। प्रशिक्षण में कुल 130 कार्यकर्ताओं ने प्रशिक्षकों के माध्यम
से आडियो, विडियों के माध्यम से शाला पूर्व
शिक्षा का प्रशिक्षण लिया।

Comments
Post a Comment