सट्टे की खाईवाल करते 10250 सट्टा राशि के साथ एक गिरफ्तार
लूनकरनसर :- पुलिस ने मुखबीर की सुचना पर कोर्ट के सामने सट्टा की खाईवाली करते_पकड़ा। पुलिस ने खाईवाल से 10250 रुपये सट्टा राशि बरामदI मुखबीर की सूचना के बाद पुलिस सत्यता की पुष्टि के लिए लंबे समय से निगरानी कर रही थी।
सीआई श्रवणदास संत ने बताया कि हंसराज पुत्र मनीराम दास स्वामी उम्र 20 वर्ष निवासी कुमाणा बास लूणकरणसर को मुखबीर की सूचना पर कोर्ट के सामने सट्टा की खाईवाली करते_पकड़ा। खाईवाल से 10250 रुपये सट्टा राशि बरामदI उप निरीक्षक मोटाराम, हैड कानि सुरेश कानि राजेन्द व बृजलाल की टीम ने की कार्यवाही I पुलिस खाईवाल पर लम्बे समय से निगरानी कर रही थी।

Comments
Post a Comment