23 मार्च को पैदल जत्थे सहित हजारों किसानों सूरतगढ में महापडाव डालेंगे
लूणकरनसर, एटा- सिंगरासर माइनर की मांग को लेकर
सैंकडो किसानों- महिलाओं का पैदल जत्था किसान संघर्ष समिति के संयोजक राकेश
बिश्नोई,
किसान नेता शोपतराम मेघवाल, घडसाना कृषि मंडी चैयरमैन सत्यप्रकाश सिहाग, विजय रेवाड के नेतृत्व में आज गुंसाईसर- सांवलसर- रत्तासर होते
हुए ठुकराना पहुंचा.. 23 मार्च को पैदल जत्थे सहित हजारों किसानों सूरतगढ में
महापडाव डालेंगे.. गौरतलब है कि तीन विधानसभा क्षेत्र सूरतगढ, नोहर व लूनकरनसर के 54 गांवों में एटा- सिंगरासर नहर का निर्माण
हो,
इसे लेकर पिछले वर्ष भी संघर्ष समिति के
नेतृत्व में किसान 102 दिन आंदोलनरत रहे थे, जिसमें दर्जनों गांवों में महापंचायत और पडाव हुए थे जिसके बाद
सरकार ने संघर्ष समिति से कमेटी बनाकर लिखित समझौता किया था जिसमें आठ महीनों में
कार्य शुरू होना था लेकिन सरकार द्वारा अपना वादा पूरा ना करने पर किसान पुन:
आंदोलन की राह है जिसको लेकर 12 फरवरी को एटा गांव में चेतावनी सभा हुई व 3 मार्च
से 8 मार्च तक कानौर हैड पर धरना भी रहा.. 23 मार्च के सूरतगढ महापडाव को लेकर आज
नोहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सोहन ढील, माकपा नेता मंगेज चौधरी, जिला परिषद सदस्य गौरीशंकर थोरी ने दर्जनों गांवों में किसानों
से संपर्क किया व नुक्कड सभाएं की..किसान नेता एडवोकेट महीपाल सारस्वत ने बताया कि
23 मार्च के महापडाव में भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव डॉ राजेंद्र मूंड
के नेतृत्व में लूनकरनसर क्षेत्र के गांवों से भी सैंकडो किसान हिस्सा लेंगे

Comments
Post a Comment