गारबदेसर में जल दिवस पर श्री मुरली मनहोर मन्दिर में की सभा आयोजित

गारबदेसर (कालू)

आज दिनाँक 22 मार्च 2017 को विश्व जल दिवस के  उपलक्ष में श्री मुरली मनोहर जी मन्दिर प्रांगण में एक सभा आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता जल एवं पर्यावरण सरक्षण समिति के अध्यक्ष श्री किशन लाल पुजारी ने कि उन्होंने ग्रामीणों को समझाते हुए कहा कि जल ही जीवन है जल ही जीवन का आधार है इसलिए इसे बचाना बहुत ही आवश्यक है और वर्षा का जल सग्रहण करके इस समस्या से निदान प्राप्त कर सकते हैं जैसी परिस्थिति अभी है उसको देखते हुए आज जो संकट है यदि हमने इस पर ध्यान नहीं दिया और सजग नहीं हुए  तो संकट महासंकट में बदल सकता है इसलिए पर्यावरण  पर ध्यान देना बहुत ही आवश्यकता है  सभा में श्री बद्रीदास स्वामी, चन्दनमल शर्मा,पूर्ण सिंह भाटी,कैशुराम जोशी सुभाष गर्ग गणेश दास अन्या भी ग्राम वासी सम्मिलित थे


श्रवण प्रजापत गारबदेसर

Comments

Popular posts from this blog

शिव जम्‍भेश्‍वर गौशाला का शुभारम्भ मंगलवार को

बोलेरो मोटरसाइकिल भिड़त में एक घायल

दुलमेरा स्टेशन में हिरण शिकार