महावीर इटरनेशनल लूणकरनसर को सडक सुरक्षा में सर्वश्रेष्ठर सेवा सम्मासन

लूणकरणसर, महावीर इंटरनेशनल की लूणकरणसर इकाई को सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ सेवा पुरस्कार प्रदान किया गया है। महावीर इंटरनेशनल अपैक्स के श्रीगंगानगर में संपन्न संभागीय सम्मेलन में  संस्थान के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष वीर विजय सिंह बाफना एवं जोन चेयरमैन वीर फूसराज छलानी ने लूणकरणसर इकाई अध्यक्ष डॉ सुभाष गोयल और सचिव शुभकरण दफ्तरी को इस सम्मान से नवाजा। उल्लेखनीय है कि संस्थान द्वारा सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में लगातार जन चेतना जगाने का कार्य किया जा रहा है। सचिव शुभकरण दफ्तरी ने बताया कि इस वर्ष 14000 रेडियम रिफ्लेक्टर विभिन्न प्रकार के वाहनों पर लगाए गए । सम्मेलन में जगदीश पांडे सुशील नवलखा विनोद जोइया उदाराम प्रजापत गोविंद गोदारा विजय गौड़ और कमल प्रजापत ने हिस्सा लिया । संस्थान की इस उपलब्धि पर कस्बे के गणमान्य जनों ने खुशी जताई है।

Comments

Popular posts from this blog

शिव जम्‍भेश्‍वर गौशाला का शुभारम्भ मंगलवार को

बोलेरो मोटरसाइकिल भिड़त में एक घायल

दुलमेरा स्टेशन में हिरण शिकार