सरपंचों का एक दिवसीय सयुंक्त प्रशिक्षण
लूणकरनसर, पंचायत समिति सभागार में मंगलवार को राजस्थान पंचायती राज ग्राम पंचायत
विकास नियोजन 2016-17 के तहत पंचायत समिति सभागार में एक दिवसीय सयुंक्त प्रशिक्षण
कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। में विकास अधिकारी वैभव अरोडा ने उपस्थित
जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा सरकार का पंचायती राज जीपीडीपी रिफ्रेशर
प्रशिक्षण अभियान ग्राम पंचायत विकास नियोजन की प्रक्रिया को सशक्त, समग्र एवं सुनियोजित
बनाने के लिए रिफ्रेशर ट्रेनिंग के उद्देश्य से नियोजित है, लेकिन
जनप्रतिनिधियों संबंधित विभागों के अधिकारियों के सहयोग के बिना ग्राम पंचायत
विकास नियोजन कार्य का कार्यक्रम सफल नहीं हो सकता। इसलिए जनप्रतिनिधियों
अधिकारियों को इस योजना को सफल बनाने के लिए अपनी सहभागिता बढ़ाते हुए ग्राम
पंचायत विकास में योगदान करना होगा। सूचना सहायक युगेशदत गौड ने कहा वर्तमान
रिफ्रेशर प्रशिक्षण जेंडर संवेदी विकास नियोजन आधारित जीपीडीपी की समझ पुर्नसंबलन
करने के साथ ही सतत विकास लक्ष्यों, विकास सेवाओं के गुणवत्तापूर्ण क्रियान्वयन
तथा पंचायतों की निजी आय के संशोधन बढ़ाने एवं स्थानीय शासन में ई-गवर्नेस को
बढ़ावा देने पर केंद्रित रहेगा जिसमें सभी लोगों को अपना योगदान देने पर बल दिया। सहायक
अभियंता यशपाल पूनियां ने आपणी योजना आपणों विकास पर जानकारी देते हुए कहा कि 14वें वित्त आयोग
केंद्र सरकार द्वारा ग्राम पंचायत के विकास के लिए शत-प्रतिशत राशि ग्राम पंचायतों
को सीधे हस्तांतरित की जाएगी। प्रशिक्षण अवसर पर सरंपच प्रेमप्रकाश सारण, भंवरलाल
रोझ, नत्थीराम सींवर, ओम शर्मा आजाद, लालाराम मेघवाल, शिवरतन शर्मा, सुरेन्द्र
सियाग, औंकारराम, गणपतदास स्वामी, रफीक मालावत सहित जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

Comments
Post a Comment