प्रेमी जोड़े ने लगाई नहर में छलाँग
लूणकरणसर :- प्रेमी जोड़े के इंदिरा गाँधी नहर की 381-700 आरडी नहर में कूदने की खबर से सनसनी फैल गई।जानकारी के अनुसार ओमप्रकाश नायक कतरियासर किसी बाइक सवार युवक के साथ आया व नहर के पास उतर गया । बाइक सवार युवक मोबाइल पर बात करने लगा इतने में ही एक युवती आयी व युवक के साथ मिलकर नहर में छलांग लगा दी । युवक व आसपास के खेतो में रहने वाले लोगो ने बामनवाली गाव में सूचना दी । सुचना पर मोके पर पुलिस पहुची युवक व युवती की पहचान नहीं हो पाई नहर के किनारे बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए व् प्रेमी जोड़े की तलाश कर रहे है।