Posts

Showing posts from February, 2017

प्रेमी जोड़े ने लगाई नहर में छलाँग

Image
लूणकरणसर :- प्रेमी जोड़े के इंदिरा गाँधी नहर की 381-700 आरडी नहर में कूदने की खबर से सनसनी फैल गई।जानकारी के अनुसार ओमप्रकाश नायक कतरियासर किसी बाइक सवार युवक के साथ आया व नहर के पास उतर गया । बाइक सवार युवक  मोबाइल पर बात करने लगा  इतने में ही एक युवती आयी व युवक के साथ मिलकर नहर में छलांग लगा दी । युवक व आसपास के खेतो में रहने वाले लोगो ने बामनवाली गाव में सूचना दी । सुचना पर मोके पर पुलिस पहुची  युवक व युवती की पहचान नहीं हो पाई  नहर के किनारे बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए व् प्रेमी जोड़े की तलाश कर रहे है।

दिल में हिन्दुस्तान संभाले मैं एक राजस्थानी हूं , कविता पर गूंजी तालियां

Image
दिल में हिन्दुस्तान संभाले मैं एक राजस्थानी हूं कविता पर गूंजी तालियां . . . दिल्ली साहित्योत्सव में राजूराम बिजारणियां ने सुनाई प्रतिनिधि कविताएं ................................... लूनकरनसर। दिल में हिन्दुस्तान संभाले मैं एक राजस्थानी हूं, कविता के साथ युवा कवि राजूराम बिजारणियां ने जब अपने काव्यपाठ की शुरूआत की तो रविन्द्र भवन तालियों से गूंज उठा। गुरूवार को साहित्य अकादेमी दिल्ली केे साहित्य अकादेमी सभागार में अखिल भारतीय काव्योत्सव "युवा साहिति-द न्यू हारवेस्ट" साहित्योत्सव में 24 भाषाओं के प्रतिनिधि कवियों ने अपनी अपनी कविताएं प्रस्तुत की। राजस्थानी का प्रतिनिधित्व करते हुए लूनकरनसर के युवा साहित्यकार राजूराम बिजारणियां राजस्थानी कविता मां, हेत, बाखळ के साथ साथ विस्थापन की पीड़ा को उजागर करती 'मन री थळगट पसर् यो मून'  कविताएं सुनाई। कार्यक्रम की अध्यक्षता बोधि सत्व ने की।

सीईओ नम्रता वृष्णि की पहल लाई रंग

Image
ढाई लाख रूपये के साथ पड़ी लूणकरणसर डवलपमेंट फाउंडेशन की नींव। सीईओ नम्रता वृष्णि की पहल लाई रंग। विकास कार्यों में सहयोग करेगा लूणकरणसर डवलपमेंट फाउंडेशन। भारतीय प्रशासनिक सेवा की युवा अधिकारी नम्रता वृष्णि की पहल पर लूणकरणसर क़स्बा आज एकजुट हुआ और कस्बे के चंहुमुखी विकास के लिए हाथों हाथ ढाई लाख रूपये के कलेक्शन के साथ लूणकरणसर डवलपमेंट फाउंडेशन की घोषणा हुई।सीईओ जिला परिषद वृष्णि की और से लूणकरणसर के सभी संगठनो,उद्यमियों एवम् जन प्रतिनिधियों को सामुदायिक सहभागिता का निर्वाह करने के उद्देश्य से पंचायत समिति के सभागार में आयोजित इस बैठक में  कस्बे के करीब 100 प्रमुख  लोगों ने भाग लिया और सर्वसम्मति से लूणकरणसर डवलपमेंट फाउंडेशन का गठन किया।बैठक में सीईओ नम्रता वृष्णि ने बताया कि सरकार की विभिन्न योजनाएं विकास के लिए संचालित है जिनमे समुदाय की सहभागिता होने से उनकी ऑनरशिप हो जाती है और उनका लाभ सबको मिलता है।उन्होंने बताया कि लूणकरणसर की ऐतिहासिक नमक की झील को आकर्षक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित कर हम इस कसबे को अंतर राष्ट्रीय मानचित्र पर पर ला सकते हैं, इसी तरह...

टक्कर के बाद, 4 ट्रकों में लगी भीषण आग, आग में जिंदा जला एक ड्राइवर , देखे विडिओ

_ लूनकरनसर  एक के बाद एक चार ट्रकों में भिड़ंत टक्कर के बाद ट्रकों में लगी भीषण आग आग में जिंदा जला एक ड्राइवर राजमार्ग 62 के किस्तुरिया गाँव के पास हुई घटना दमकल नहीं पहुचने से तीनों ट्रक हुए राख ग्रामीणों की मदद से आग पर पाया काबू - लूनकरनसर थाना क्षेत्र के किस्तुरिया के पास राजमार्ग 62 पर बुधवार रात्रि को एक के बाद चार ट्रको की भिड़त में तीन ट्रको मै आग लग गयी तथा एक चालक की दर्दनाक मौत हो गयी। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने चालक को निकालने की कौशिश की लैकिन स्टेरिंग के नीचे दबे होने के कारण बचाया नही जा सका। घटना के बाद ग्रामीणो ने अपने स्तर पर पानी का टैंकर मंगवाकर आँयल से भरे टैंकर की आग बुझाई। लेकिन कोयले व चावलो से भरी गाडियो को घटना के पौन घंटे बाद पहुंची दमकल ने आग पर काबु पाया, जब तक दोनो गाडिया 70-80 प्रतिशत जल चुकी थी। घटना के बाद राजमार्ग के दोनो ओर लम्बा जाम लग गया।  

पशु मित्रों का पांच दिवसीय रिफ्रेश प्रशिक्षण का सम्मापन

Image
पशु मित्रों का पांच दिवसीय रिफ्रेश प्रशिक्षण का सम्मापन उरमुल सेतु संस्थान लूनकरणसर व उरमुल खेजडी संस्थान नागौर द्वारा हाईफर इन्टरनेशनल के सहयोग से महिला समूहो के माघ्यम से बकरी पालन कर उनकी आय बढाने के उद्देशय से पिछले 4 साल से काम किया जा रहा है जिममे उरमुल सेतु संस्थान लूणकरणसर ब्लॉक मे तथा उरमुल खेजडी संस्थान जायल ब्लॉक नागौर मे काम कर रही है। इसी कार्यक्रम के चलते प्रत्येक गांव से एक वॉलिन्टियर के रूप महिला या पुरूष का चयन करके उनको 5 दिवसीय आवासीय समुदायिक पशु स्वास्थ्य वर्कर(पशु मित्र)के रूप मे दिनांक 17-21 फरवरी 2017 तक प्रशिक्षण दिया गया कार्यक्रम समन्वयक शिवलाल कुलड़िया ने बताया कि जिसमे उरमुल खेजडी संस्था से कुल 10 तथा उरमुल सेतु संस्था से 12 कुल 22 लोग (8 महिला व 14 पुरूष ) ने भाग लिया इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देशय उन्नत पशु प्रबन्धन को दुरूस्त करना , समय समय पर टीकाकरण व पेट के कीडे मारने की दवा पिलाना , तथा सरकारी डाक्टरो से सम्पर्क कर  उपचार हेतू गांव मे कम्प लगवाने मे सहयोग करना । बकरी पालन को बकरी व्यासायिक तरीके से कैसे पालन करे ताकि बकरी पालको को बकरी...
Image
आज दिल्ली साहित्योत्सव में राजूराम बिजारणियां सुनाएंगे कविताएं ................................... राजस्थानी भाषा और राजस्थान का प्रतिनिधित्व कर बढाएंगे गौरव ................................... लूनकरनसर। साहित्य अकादेमी दिल्ली के 21 फरवरी से शुरू हुए साहित्योत्सव मे आज लूनकरनसर के युवा साहित्यकार राजूराम बिजारणियां राजस्थानी कविता का प्रतिनिधित्व  करते हुए अपनी कविताएं सुनाएंगे। साहित्य अकादेमी सचिव  के.श्रीनिवासराव के अनुसार साहित्योत्सव के अन्तर्गत नई दिल्ली के साहित्य अकादेमी सभागार में आज विभिन्न भाषाओं का अखिल भारतीय काव्योत्सव "युवा साहिति-द न्यू हारवेस्ट" का आयोजन होगा,  जिसमें 24 भाषाओं के ख्यातनाम युवा कवि अपनी कविताओं का वाचन करेंगे। इस दौरान साहित्य अकादेमी के युवा पुरस्कार से  सम्मानित युवा कवि राजूराम  बिजारणियां अपनी राजस्थानी कविताओं से राजस्थान का गौरव बढाएंगे।

राजस्थानी मोट्यार परिषद का प्रदर्शन

Image
लूनकरणसर :- विश्व मातृभाषा दिवस के अवसर पर राजस्थानी मोट्यार परिषद की ओर से प्रदर्शन किया गया व ज्ञापन सौपकर राजस्थानी भाषा को संवैधानिक मान्यता देने की मांग की गई। प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम राजस्व तहसीलदार सुरेंद्र कुमार जाखड़ को सौंपे गए ज्ञापन में परिषद के जिला पाटवी राजूराम बिजारणियां ने बताया कि राजस्थान विधानसभा में 25 अगस्त 2003 को राजस्थानी को आठवीं अनुसूची में शामिल करने का संकल्प पारित किया गया था। गत 14 वर्षों से उक्त प्रस्ताव केंद्र सरकार के पास लंबित है। ज्ञापन में राजस्थानी को प्रदेश की दूसरी राजभाषा का दर्जा देने, प्राथमिक शिक्षा का माध्यम बनाने, राजस्थानी भाषा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के अध्यक्ष पद पर मनोनयन, राजकीय महाविद्यालयें में राजस्थानी विषय स्वीकृत करने की मांग की गई। ज्ञापन देने वालों में    कथाकार डॉ. मदन गोपाल लढ़ा, लूनकरणसर सरपंच रफीक मालावत, कवि-कथाकार जगदीश नाथ, शिवचंद नायक, सीताराम शर्मा, कोषाधिकारी बजरंग शर्मा आदि शामिल थे।

म्हारी जबान रो ताळो खोलो

Image
लूणकरणसर/बीकानेर:- मातृभाषा दिवस पर समीपवर्ती गोपल्याण के इक्कीस एकेडमी फॉर एक्सीलेंस में विद्यार्थियों ने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम पोस्टकार्ड लिखकर राजस्थानी भाषा की संवैधानिक मान्यता की मांग की। संस्थान के सचिव आशा शर्मा ने बताया कि विद्यार्थियों ने 'म्हारी जबान रो ताळो खोलो' शीर्षक से प्रधानमंत्री के नाम भेजें पोस्टकार्ड में राजस्थानी को भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल होने का वाजिब हक देने की मांग की। इस अवसर पर संस्थान के प्रधानाचार्य राजूराम बिजारणियां ने कहा कि राजस्थानी विश्व की समृद्धता में भाषाओं में से एक है विशाल शब्दकोश समृद्धि व्याकरण समृद्धि लोक साहित्य व समकालीन लेखन राजस्थानी को एक उत्कृष्ट भाषा का दर्जा दिलाने के लिए पर्याप्त है। राजस्थानी भाषा में राजस्थान की सुरंगी संस्कृति के संस्कार सुरक्षित है विद्यार्थियों ने मुख्यमंत्री को भेजे पोस्टकार्ड में राजस्थान में राजस्थानी को दूसरी राजभाषा घोषित करने, प्राथमिक शिक्षा का माध्यम बनाने, उच्च शिक्षा में राजस्थानी भाषा और साहित्य का अनिवार्य विषय के रूप में शामिल करने की मांग की गई। इस अवसर...

जनहित के कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता दें अधिकारी-जिला कलक्टर

Image
लूनकरनसर में ब्लाॅक स्तरीय बैठक आयोजित बीकानेर, 21 फरवरी। जिला कलक्टर वेदप्रकाश ने मंगलवार को लूनकरनसर के अटल सेवा केन्द्र में ब्लाॅक स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेते हुए फ्लेगशिप योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनहित के कार्यों को अधिकारी सर्वोच्च प्राथमिकता दें। जिला कलक्टर ने कहा कि लूनकरनसर में मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान (एमजेएसए) के द्वितीय फेज के तहत भीखनेरा, खोखराना और खियेरां के कुल छह गांवों में कार्य हो रहे हैं। इन कार्यो को ‘एक्शन प्लान’ के तहत निर्धारित समय में पूर्ण किया जाए। उन्होंने वाटरशेड के कार्यों की गति और बढ़ाने के लिए अधिशाषी अभियंता (जलग्रहण) को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि भामाशाह स्वास्थ्य बीमा एवं मुख्यमंत्री राजश्री योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए, जिससे सरकार की मंशा के अनुरूप पात्र को इनका लाभ मिल सके। जिला कलक्टर ने मुख्यमंत्री विद्युत सुधार अभियान के तहत चयनित गोपल्यान में अब तक की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि विद्युत छीजत रोकने की दिशा में प्रभावी कार्य किया जाए। मीटर बदलने, विद्युत तार कसवान...

लुनकरनसर आए अशोक चांदना, किया छात्रसंघ कार्यालय उद्घाटन

Image
लुनकरनसर :- आज राजकीय महाविद्यालय लूणकरणसर में छात्रसंघ कार्यालय उद्घाटन एवं पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। छात्रसंघ अध्यक्ष रामनिवास गाट ने बताया कि इस अवसर पर छात्रसंघ कार्यालय उद्घाटन के साथ  महाविद्यालय में हुई विभिन्न  सांस्कृतिक गतिविधियों, खेलकूद प्रतियोगिताओं और अकादमीक क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमान अशोक जी चांदना(प्रदेशाध्यक्ष युथ कांग्रेस राज.), उद्घाटन कर्ता के रूप में श्रीमान वीरेंद्र जी बेनीवाल (पूर्व गृह एवं परिवहन राज्य मंत्री), अति विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. राजेंद्र जी मूंड(राष्ट्रिय सचिव युथ कांग्रेस) तथा गोविंद राम गोदारा (प्रधान पं. स. लूणकरणसर)  आदि उपस्थित रहे।

छात्रसंघ कार्यालय उद्धघाटन एवं पारितोषिक वितरण समारोह

Image
लुनकरनसर :- राजकीय महाविद्यालय लूनकरणसर में छात्रसंघ कार्यालय उद्धघाटन एवं पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन दिनांक 21/02/2017 को सुबह 10:15 बजे होने जा रहा है। छात्रसंघ अध्यक्ष रामनिवास गाट ने बताया कि इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमान अशोक जी चांदना (प्रदेशाध्यक्ष युथ कांग्रेस राज.) तथा श्रीमान वीरेंद्र जी बेनीवाल (पूर्व गृह एवं परिवहन राज्य मंत्री), गोविन्दराम जी मेघवाल (पूर्व संसदीय सचिव) और डॉ. राजेंद्र जी मूंड(राष्ट्रिय सचिव युथ कांग्रेस) आदि उपस्थित रहेंगे।

धमाकों के साथ घरों के दरवांजे व् खिड़किया बजने लगी

लूनकरनसर कस्बे सहित बामनवाली, उत्तमदेसर, हंसेरा, धीरेरा सहित दर्जनों गांवों में 8-10 धमाकों को साथ घर के दरवाजे, खिड़कियां हिलने से एक बरगी दहसत का माहौल हो गया तथा लोग घरों से बाहर निकल कर एक दूसरे को कॉल कर जानकारी जुटाते नजर आये। वही बामनवाली के नन्दलाल सारस्वत, लूनकरनसर के आरिफ मोहमद, गोपालराम शर्मा, शंरलाल सिकलीगर सहित दर्जनों लोगो ने कॉल कर खिड़कियों व घरों के गेट बजने का कारण जानना चाहा। लूनकरनसर, बामनवाली व कई गांवों के लोगो ने पत्रकारों को कॉल करके जानकारी चाही। अधिकतर लोंगो ने महाजन फिल्ड फायरिग रेंज बम के धमाके का अनुमान लगाया। आधिकारिक रूप से धमाकों की कोई जानकारी नहीं मिल पाई।

कक्षा 12 के विद्याथियों का अभिनन्दन समारोह

Image
कालू :- कसबे के राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 12 कला, वाणिज्य व विज्ञानं वर्ग के विद्यार्थियों का अभिनंदन सामारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान विधार्थियो को मिशन मैरिट के लिये विधार्थियो को प्रेरित कर टिप्स दिए। शालाप्रधान ताराचंद भुंवाल ने विधार्थियो को अच्छे परिणाम व उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रेरित किया।विधार्थियो ने  विद्यालय परिवार को उपहार स्वरूप स्मर्ति चिंह भेंट किए।

आंतकवाद के खिलाफ हुंकार रैली

Image
लूनकरनसर लूनकरनसर कस्बे में आंतकवाद के खिलाफ हुंकार रैली का आयोजन सीओ दुर्गपालसिंह राजपुरोहित व थानाधिकारी श्रवणदास संत के नेतृत्व में किया गया। कस्बे के अनेक युवाओ व पुलिस के जवानों ने भारत माता की जय व देशभक्ति नारों के साथ आंबेडकर से किसान छात्रावास तक रैली निकालकर देशभक्ति का संदेश दैकर आंतकवाद के खिलाफ हुँकार रैली निकाली। इस दौरान रैली में पुलिस वर्त्ताधिकारी दुर्गपालसिंह राजपुरोहित, थानाधिकारी श्रवणदास संत, एसआई मोटाराम, डॉ. सुभाष गोयल, दिनदयाल मुदगल, गजानंद पारीक, राकेश तातेड़, राजू कायल, अल्ताफ हुसैन, राजपाल झोरड़, योगेंद्रसिंह हाड़ा सहित बड़ी संख्या में युवा व पुलिस के जवानों ने भाग लिया।

दुलमेरा स्टेशन में हिरण शिकार

Image
लूणकरणसर :-  उपखण्ड के गांव दुलमेरा स्टेशन में बावरी जाति के 4 शिकारियों ने हिरण का शिकार किया। गांव वालों को पता लगने पर शिकारियों ने हिरण एक बकरे के शव गांव के पास एक 15 फुट गहरे कुए में डाल कर फरार हो गए। मोके पर पहुची पुलिस ने कुँए से बरामद शवों को कब्जे में लेकर मोके पर चिकित्सको की टीम को बुलाया। पुलिस ने शिकारियों के घरों से शिकार के उपयोग में ली गयी टॉर्च, जाल, लाठी बरामद की। पुलिस को शिकारियों के घर की छत पर 2 हिरणों की खाल भी बरामद की। मौके पर जीव रक्षा के मोखराम धारणीय भी पहुच चुके । पुलिस ने धीरेरां गांव में दबिश देकर ग्रामीणों की मदद से मुख्य आरोपी कैलाश बावरी व् एक अन्य को गिरफ्तार किया।  शिकार की घटना के बाद लूणकरनसर पुलिस थाना के एसआई मोटाराम मय जाब्ता, पशु चिकित्सक अधिकारी डॉ. नरेश शर्मा, जीव रक्षा संस्थान के जिलाध्यक्ष मोखराम धारणियां, तहसील अध्यक्ष प्रेमकुमार बिश्नोई, तेजा मण्डल के तहसील अध्यक्ष श्रवण मूण्ड, कामेधेनु सेना के नारायण सारस्वत दुलमेरा, टाईगर फोर्स के राजू कायल बीकानेर रैज के उडन दस्ता रैजर भंवरसिंह राठौड़ मय टीम, क्षेत्रीय वन अधिकारी जिते...

सारस्वत आध्यात्मिक एवं वैदिक चेतना शिविर 19 से.......

Image
बीकानेर :- सारस्वत काउंसियल लीग फाउडेशन के बैनर तले 19 से 21 फरवरी तक पुष्करणा स्टेडियम पीछे स्थित ओझा सारस्वत भवन में सारस्वत आध्यात्मिक एवं वैदिक चेतना शिविर का आयोजन किया जायेगा। फाउण्डेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सम्पत सारस्वत ने बताया कि इस धार्मिक आयोजन में समाज के आध्यात्मिक गुरू और कर्नाटक श्री चित्रापुर मठ के 11 मठाधिपति परम पूज्य श्रीमद् सद्दोजात शंकराश्रम स्वामी बीकानेर आयेंगे। वे यहां तीन दिनों तक आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में संस्कार निर्माण,पादूका पूजन,ध्यान योग पर प्रवचन देने के साथ साथ युवा वर्ग में आ रही संस्कारों की कमी को दूर करने के लिये गुरू मंत्र भी देंगे। सारस्वत ने बताया कि 19 फरवरी को सुबह धर्मनगर द्वार से एक कलश यात्रा निकलेगी जो विभिन्न मार्गों से होती हुई धर्मसभा स्थल पहुंचेगी। जहां ध्यान योग से शिविर का शुभारंभ होगा। इस दौरान स्वाध्याय सत्र, गुरू परिचय,यज्ञोपवित संस्कार,युवा प्रशिक्षण के कार्यक्रम होंगे। इसके अलावा आगामी दो दिन भी भवानीशंकर पूजा,देवी अनुष्ठान,रूद्री पाठ,स्वाध्याय और ध्यान योग प्रशिक्षण के कार्यक्रम होंगे। जिसमें स्वामी जी अपने व्या यान दें...

दिल्ली साहित्योत्सव में युवा साहित्यकार बिजारणियां करेंगे सिरकत

लूनकरनसर :- साहित्य अकादेमी दिल्ली द्वारा 21 फरवरी से 26 फरवरी तक आयोजित साहित्योत्सव मे लूनकरनसर के युवा साहित्यकार राजूराम बिजारणियां राजस्थानी कविता का प्रतिनिधित्व  करेंगे। साहित्य अकादेमी सचिव  के.श्रीनिवासराव के अनुसार साहित्योत्सव के अन्तर्गत नई दिल्ली के साहित्य अकादेमी सभागार में 23 फरवरी को विभिन्न भाषाओं के अखिल भारतीय काव्योत्सव "युवा साहिति-द न्यू हारवेस्ट" का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें तकरीबन 24 भाषाओं के ख्यातनाम युवा कवि अपनी कविताओं का वाचन करेंगे। साहित्य अकादेमी के युवा पुरस्कार से  सम्मानित युवा कवि राजूराम  बिजारणियां को राजस्थानी कविता पाठ के लिए आमंत्रित किया गया है। 

जहाज आये ट्रैन की चपेट में

Image
रेगिस्तान के जहाज की ट्रेन की चपैट में आने से हुई मौत लूणकरणसर :-  आज शाम करीबन 6 बजे बामनवाली के पास रेलवे ट्रैक पर दो ऊँट ट्रैन की चपैट में आ गए जिसमें से एक की मौत हो गई एक गम्भीर घायल हो गया । हादसे के बाद करीब आधा घण्टा ट्रैन रुकी रही और बंद फाटक की वजह से करीब 3 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। पुलिस व् ग्रामीणों की सहायता से मृत ऊँट को ट्रैक से हटवा गया व् ट्रैन को रवाना करवाकर यातायात व्यवस्था सुचारू करवाई गई।

विद्यार्थी जीवन में जरूरी है रचनात्मक संस्कार

Image
लूणकरणसर :- शिक्षा के  साथ-साथ  विभिन्न  रचनात्मक गतिविधियां हमारे संस्कारों की अंवेर करती है, ऐसे में विद्यार्थी 'अर्जुन वाली आंख' रखकर ही लक्ष्य को आसानी से साध सकता है। यह बात नोडल प्रधानाचार्य दिलीप कुमार हर्ष ने कही। वे गुरुवार को स्थानीय राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय में  राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में बोल रहे थे। उन्होनें इस मौके पर विद्यार्थियों से कहा कि राष्ट्र निर्माण की अहम कड़ी विद्यार्थी ही होता है। व्याख्याता रेवंतराम गोदारा  ने कहा कि विद्यार्थी देश के भविष्य को दिशा देने में महत्ती भूमिका निभाता है। शिविर प्रभारी भागूराम महला ने एनएसएस की गतिविधियों से अवगत करवाते हुए विद्यार्थियों की सेवा के संदर्भ में भूमिका पर प्रकाश डाला।  शिविर में व्याख्याता राजकुमार गोगिया भरताराम सिद्धू राजेन्द्र प्रसाद महावीर सिरोही सुभाष चंद्र यादव आदि ने अपने विचार विद्यार्थियों के साथ साझा किए। शिविर में विद्यार्थियों ने विद्यालय परिसर  आवासीय कॉलोनी व सार्वजनिक रास्तों पर श्रमदान कर साफ़ सफाई की ।

अब गाँव- ढाणी तक लेकर जाएंगे भाषा की बात

अब गाँव- ढाणी तक लेकर जाएंगे भाषा की बात . . . . . . . . .  राजस्थानी छात्र मोर्चे की बैठक संपन्न . . . . . . . . सूरतगढ़ में 21 फरवरी को होगी छात्र युवा पंचायत . . . . . . . . . लूणकरणसर 14 फरवरी। राजस्थानी छात्र मोर्चा अब भाषा के मुद्दे को लेकर गांव ढाणी तक जाएगा। इस बाबत सूरतगढ़ में विश्व मातृभाषा दिवस पर  21 फरवरी को राजस्थानी छात्र पंचायत आयोजित होगी। मोर्चे की ओर से आम जनता को भाषा की मान्यता के मुद्दे से जोड़ने के लिए जन जागरण अभियान चलाया जाएगा। मोर्चे के प्रदेश संयोजक डॉ गौरीशंकर ने मंगलवार को यह बात कही। वे कस्बे में मोर्चे की बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि राजस्थानी भाषा की संवैधानिक मान्यता का दिन अब दूर नहीं है। केंद्र सरकार राजस्थानी सहित देश की 3 भाषाओं को मान्यता देने का मन बना चुकी है। संसद में गतिरोध के कारण गत सत्र में मान्यता का बिल पारित नहीं हो पाया। संवैधानिक मान्यता के साथ अब भाषा के विकास के लिए मिशन भाव से काम करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार राजस्थानी को दूसरी राजकीय भाषा के रूप में मान्यता प्रदान करें और इसे प्राथमिक ...

युथ_चला_बूथ

Image
लूणकरणसर :- भारतीय जनता युवा मोर्चा लूणकरणसर मंडल की बैठक शिव मंदिर में मंडल अध्यक्ष नन्दलाल सारस्वत की अध्यक्षता में रखी गई जिसमे मुख़्य अथिति प्रदेश कार्यकारणी सदस्य जिला प्रवेक्सक युवा मोर्चा श्री चेतन जी चोधरी श्री राजू जी धतरवाल जिलाध्यक्ष भागीरथ जी मुंड प्रभु जी सारस्वत सावंत राम जी पचार थे मीटिंग का मुख्य् एजेंडा युथ चला बूथ रखा गया श्री चेतन जी चौधरी ने युवाओ को सम्भोधित करते हुए कहा की आगामी दिनों में युवा मोर्चा का कार्यकर्ता बूथ स्तर पर जाकर बूथ के कार्यकर्ताओ के साथ मिलकर घर घर जाकर सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओ को विस्तार से लोगो को समझाएगे की आप किस तरह से सरकार की योजनाओ का लाभ ले सकते है डॉ मुंड ने संबोधित करते हुए कहा की युवा मोर्चा पार्टी की रीढ़ है और हमें मजबूती से कार्य करना चाइये पंडित दीनदयाल ग्राम जोति योजना भामासाह स्वास्थ्य बिमा योजना के बारे में विस्तार से बताया और इन योजनाओ को आमजन तक किर्यान्वित करवाने की जिमेवारी भी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओ को दी प्रभु जी सारस्वत व सावंत राम जी ने बताया की 5राज्यो के चुनाव के बाद अगला चुनाव राजस्थान का होगा इसलिय युव...

बिजली विभाग की लापरवाही से गई चार जाने

Image
लूणकरणसर :- विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण आये दिन हादसे हो रहे है, लेकिन विभागीय अधिकारियों के रवैये व कार्यशैली मे कोई बदलाव नही हो रहा है तथा ना ही विभाग हादसों से सबक ले रहा है।  आखिर कब चेतेगा विद्युत विभाग, आम आदमी की जुबा पर ये सवाल आ रहा है।  विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण  रविवार दोपहर को चक 14 एलकेडी  से 11000 केवी की  गुजर रही लाईन का तार टूटकर गिर गई तथा  उस विद्युत तार की चपेट मे आने से यासीन खां की दो गाये व् दो कुतो के करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। ज्ञात हो की बरसात के समय बिजली विभाग की लापरवाही से दर्जनों पशुओं की करंट लगने से मौत हो गई थी और 2 लोगों को अस्पताल पहुँचाना पड़ा । विधुत विभाग को कब समझ आएगा की इनकी जरा सी लापरवाही कई घर उजाड़ सकती है लेकिन बिजली विभाग सिर्फ धन बटोरने में मशगूल है चाहे रास्ता कोई सा भी हो। लेकिन वर्षो पुरानी, जगह जगह से टुटी विद्युत तार को बदलने का विचार विद्युत विभाग के अधिकारियों के नही आ रहा है। शायद विभाग को किसी बड़े हादसे का इंतजार है।

ज्ञान शाला बच्चो के निर्माण की आधार शाला

Image
लूणकरणसर :- तेरापंथ धर्मसंघ के नन्हे मुन्ने बच्चो द्वारा तेरापंथ भवन में साध्वी पान कुमारी द्वितीय के सानिध्य में ज्ञान शाला के वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया ।साध्वी अक्षय प्रभा ने कहा ज्ञान शाला बच्चो के निर्माण की आधार शाला है बच्चे सुसंस्कारी बने धर्म  के बारे में जान सके ।यहाँ की ज्ञान शाला में 130 बच्चे है जो ज्ञानाअर्जन करने आते है ।परिवार व् राष्ट्र के चरित्र निर्माण में ये बच्चे अपनी अच्छी भूमिका निभा सकते है । बच्चे तेजस्वी ओजस्वी व स्वयं को निखारने वाले बनते है। ईस अवसर पर बच्चो ने भारत सवच्छ अभियान ,सौपान ,कन्या भ्रुण हत्या रोकथाम, पारिवारिक सद्भभाव ,आपस में मिलने पर जय जिंनेद्र बोलने, जैन धर्म के नमस्कार महामंत्र जो की सर्व और मंगल करने वाला है ।विभिन्न प्राणायाम आसनों से व मेरी पाठ शाला पर संगीत मय प्रस्तुतियां बच्चो ने दी ।इस अवसर पर तेरापंथी सभा के अध्य्क्ष भीकम चन्द बाफना, उम्मेद मल बोथरा, तुलसी राम बुच्चा, संतोष चन्द भूरा,  किशन लाल बैद,ज्ञान शाला के प्रभारी विनोद दुग्गड़, विजेंद्र बैद ,चन्दन मल नाहटा, बाबूलाल डुग्गड, अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद की राष्ट...

गधे चोरी का मामला दर्ज

Image
कालू :- कालू थाना में आज एक गधे चोरी का मामला दर्ज हुआ जानकारी के अनुसार रामप्रसाद पुत्र बना राम जाट निवासी रावांसर ने रिपोर्ट दर्ज करवाई की 29 तारीख को रात में मेरे बाड़े से सोठिया,भाखर,गोपाल,नानूराम व् बुगलाराम निवासी आसासर सरदारशहर ने चार गधे चुरा कर ले गए। विदित रहे कि कुछ दिन पहले महाजन थाने में 50 गधे चोरी का मामला दर्ज हुआ था जिसमें पुलिस ने गधे चुराने वाले पाँच आरोपियों सहित चोरी के गधे खरीदने वाले दो खरीददारों को गिरफ्तार किया जा चूका है ।

तहसील स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा

Image
लूणकरणसर :- बच्चों में प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रतिस्प्रदा की भावना जागृत करने के उद्देश्य से श्री श्याम सुन्दर शर्मा चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा तहसील स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा रविवार को सुबह 11 बजे आयोजित की गई । संयोजक मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि क्षेत्र के दर्जनों स्कूलों के करीबन 650 से अधिक विद्यार्थी  ने भाग लिया उन्होंने बताया कि परीक्षा कनिष्ठ वर्ग व् वरिष्ठ वर्ग दो वर्गों में आयोजित हुई । पुरुस्कार वितरण कार्यक्रम स्व.श्री श्याम सुन्दर शर्मा की पुण्यतिथि 13 अप्रैल 2017 को ग्रामोत्थान विद्या निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित होगा।

वार्षिकोत्सव मनाया गया

Image
 कालू :- स्थानीय सेठ दीपचन्द डूढाणी आदर्श विद्या में वार्षिकोत्सव मनाया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कालू के उप सरपंच  हजारीराम  सारस्वत ने कहा कि शिक्षा के साथ बच्चों को संस्कार की आज बहुत ही आवश्यकता हैं । कार्यक्रम में बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुतियां दी तथा शारीरिक व्यायाम का प्रदर्शन किया । मुख्य अतिथि प्रभुदयाल सारस्वत ने कहा कि शिक्षा से ही बालक का सर्वांगीण विकास सम्भव हैं । कार्यक्रम में शैक्षणिक स्तर तथा शारीरिक एवं बौद्धिक प्रतियोगिताओं में प्रथम रहे बच्चों को सम्मानित किया गया । कार्यक्रम के मुख्य वक्ता विद्या भारती के शिवनारायण झंवर ने कहा कि विद्या भारती के विद्यालयों में शिक्षा के साथ साथ योग, शारीरिक,संस्कृत,संगीत तथा नैतिक तथा आध्यात्मिक शिक्षा पर बल दिया जाता  हैं  । विद्यालय के प्रधानाचार्य खींवराज  स्वामी ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया । कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की आचार्या श्रीमती सुमन पारीक ने किया । तथा प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष सुरेशकुमार डूढाणी ने आए हुए आगन्तुकों का आभार प्रकट किया ।

निःशुल्क होम्यापैथिक शिविर का आयोजन

Image
लूनकरणसर, रविवार को लूणकरणसर स्थित श्रीहनुमान मंदिर परांगण में निःशुल्क होम्योपैथी शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान विभिन्न रोगियों की जांच कर दवा का वितरण किया गया। शिविर सहभागी राजूराम बिजारणियां ने बताया कि लूनकरनसर नागरिक सेवा समिति व अरिहंतमार्गी जैन महासंघ बीकानेर के संयुक्त तत्वावधान में लगातार एक दशक से इस शिविर का आयोजन किया जा रहा है। रविवार को सम्पन्न हुए शिविर में चर्म रोग, पथरी रोग के साथ साथ मौसमी बीमारियों से जुड़े क्षेत्र के तकरीबन 135 रोगियों की जांच कर निःशुल्क दवा का वितरण किया गया। शिविर में डॉ.एल.एन.शर्मा व विमल दुग्गड़, हंसराज थोरी ने अपनी सेवाएं प्रदान की।

बस ने ली मासुम की जान

Image
लूणकरणसर :- तेज रफ्तार से आ रही बस ने ली मासूम की जान जानकारी के अनुसार राकेश पुत्र मोहन नाथ सिद्ध सुबह सड़क पार करते वक़्त बस की चपैट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। सूरतगढ़ की तरफ से तेज गति से आ रही निजी बस चालक ने बालक को टक्कर मा्र दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की बालक उछल कर काफी दूर जा गिरा तथा मौके पर ही बालक की मौत हो गयी। सुचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे मे लिया व सामुदायिक चिकित्सालय के मोर्चरी में रखवाया गया। चालक की हठकर्मिता के कारण कई मासुमों की जा सकती थी जान हंसेरा में बस चालक की लापरवाही से बालक की मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने बस का पीछा किया। बस चालक ने बस की स्पीड बढा दी, जिस बस में किसी स्कुल के बच्चे बताये जा रहे थे।

शूटिंग बॉलीबाल प्रतियोगिता का उद्द्घाटन

Image
लूनकरनसर :- उपखण्ड के गांव नाथवाणा में स्व. रूपा देवी की दिव्तीय पुण्य तिथि पर शूटिंग बॉलीबाल प्रतियोगिता का शुभारम्भ उपखण्ड अधिकारी रतनकुमार स्वामी व पुलिस वर्त्ताधिकारी दुर्गपाल सिंह राजपुरोहित ने किया। इस दौरान उपखण्ड अधिकारी स्वामी सीओ पुरोहित ने खिलाड़ियों से परिचय लेते हुए खेल को खेल की भावना से खेलने का आह्वान किया। सीओ राजपुरोहित ने खेल के माध्यम से केरियर बनाने की सलाह दी। इस दौरान पंचायत समिति सदस्य महावीर गाट, सरपंच सुरेश गोदारा, प्रधानाचार्य किस्तूरा राम गुरिया, उपखण्ड कार्यालय के आईए बजरंग गाट, राजूदास स्वामी, लालचंद गोदारा, मदनदास मुंड, ओम दुगेसर, बलराम गाट सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

करोड़ो की हेराफेरी करने वाला व्यापारी गिरफ़्तार

Image
लूनकरनसर :- थानाधिकारी श्रवणदास संत के निर्देश पर एसआई मोटाराम के नेतृत्व में कॉस्टेबल नेतराम, संजय, ओमप्रकाश, बबली व चालक अमरसिंह की टीम ने मूंगफली खरीद में करोडो रुपयों की हेराफेरी करने वाला कड़वासरा ट्रेडिंग कंपनी के प्रो हेतराम बिश्नोई को उसकी ढाणी में दबिश देकर गिरफ्तार किया । थानाधिकारी संत ने बताया कि विष्णु ट्रेडिंग कंम्पनी के सतपाल व किशनलाल अभी भी फरार चल रहे है उनको जल्द गिरफ्तार किया जायेगा। विदित रहे की लूनकरनसर मंडी की विष्णु ट्रेडिंग कंपनी सतपाल व किशन लाल व  कड़वासरा ट्रेडिंग कंपनी के हेतराम बिश्नोई पर मूंगफली की खरीद करने के बाद मूंगफली के बकाया भुगतान में करोडो रुपये का हेराफेरी करने के लूनकरनसर पुलिस थाने में 6 मामले दर्ज किये जा चुके है। वही  उपखण्ड कार्यालय में उपखण्ड अधिकारी रतनकुमार स्वामी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन हुआ जिसमे 49 राजस्व मामलो का निस्तारण किया गया। उपखण्ड अधिकारी स्वामी ने बताया कि 95 मामलो में से 49 मामलो का निस्तारण किया गया जिसमें 13 मामले राजस्व से सम्बंधित है।

136 मामलों का किया गया निस्तारण

Image
लूणकरणसर :- राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण  राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं लूणकरणसर ताल्लुक विधिक सेवा समिति द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन न्यायिक मजिस्ट्रेड ऋषि कुमार की अध्यक्षता में किया गया । लोक अदालत में 136 प्रकरणों का निस्तारण कर बैंक रिकवरी में 3615345 अवार्ड राशि प्राप्त की गई । ताल्लुका विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष एवं न्यायिक मजिस्ट्रेड ऋषि कुमार ने बताया कि न्यायलय में 29 लम्बित प्रकरणों व् प्री लिटीगेशन में बैंक रिकवरी के 107 मामलों का निस्तारण कर 3615345 रूपये अवार्ड राशि प्राप्त की उन्होंने बताया कि 1563 चिन्हित मामलों में 136 प्रकरण निस्तारित किये जा चुके है। लोक अदालत में एस बी बी जे लूणकरणसर शाखा प्रबंधक देवेद्र कुमार , खिंयेरा शाखा प्रबंधक विकास कुमार डागा, महाजन शाखा प्रबंधक नारायण लाल बोरावड़,मलकीसर शाखा प्रबंधक दिव्यांसु सक्सेना,जैतपुर शाखा प्रबंधक राजेश भोलकर, शेखसर शाखा प्रबंधक राजेश कुमार व् कालू शाखा प्रबंधक सुशिल जैन आदि उपस्थित रहे ।

तहसील स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा कल

Image
लूणकरणसर :- बच्चों में प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रतिस्प्रदा की भावना जागृत करने के उद्देश्य से श्री श्याम सुन्दर शर्मा चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा तहसील स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा रविवार को सुबह 11 बजे आयोजित की जायेगी । संयोजक मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि क्षेत्र के दर्जनों स्कूलों के करीबन 650 से अधिक विद्यार्थी भाग लेंगेउन्होंने बताया कि परीक्षा कनिष्ठ वर्ग व् वरिष्ठ वर्ग दो वर्गों में आयोजित होगी ।प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार साईकल व् शिल्ड,दिर्तीय पुरुस्कार 1100 रूपये नगद व् शिल्ड,तृतीय पुरुस्कार 500 रूपये नगद व् शिल्ड दी जाएगी ।इसके साथ ही सांत्वना पुरस्कार में 10 बच्चों को शिल्ड दी जायेगी। पुरुस्कार वितरण कार्यक्रम स्व.श्री श्याम सुन्दर शर्मा की पुण्यतिथि 13 अप्रैल 2017 को ग्रामोत्थान विद्या निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित होगा।

ऐतिहासिक फैसला सुनाया

Image
बीकानेर :-  जिला उपभोक्त मंच ने श्याम सुन्दर भराडिया पुत्र भगवान भराडिया निवासी पुरानी धानमण्डी के पास, लूणकरणसर और कमला देवी भराडिया पत्नी श्यामसुन्दर भराडिया द्वारा सहारा ग्रुप के खिलाफ धारा 12 उपभोक्त संरक्षण अधिनियम के तहत करवाए गए दोनों मामले का ऐतिहासिक फैसला सुनाया है। मंच ने दो अलग-अलग मामले में साहरा ग्रुप के खिलाफ सुनाए फैसले में परिवादी श्याम सुन्दर भराडिया को जमा कराई राशि 9,32,653/- रू. और कमला देवी भराडिया पत्नी श्यामसुन्दर भराडिया को 1637000/- रू वापिस लौटाने और 9 प्रतिशत साधारण वार्षिक ब्याज दर से ब्याज देने और भी अदा करने के निर्देश दिए है। इसके अलावा सहारा ग्रुप परिवादी श्याम सुन्दर भराडिया और कमला देवी भराडिया को मानसिक संताप की क्षतिपूर्तिस्वरूप एवं परिवाद व्यय निमित एकल रूप में कुल 7000/- रू अतिरिक्त अदा करने और आदेशों की पालना एक माह के भीतर करने के निर्देश दिए। मंच ने सहारा ग्रुप को चेतावनी देते हुए यह भी निर्देश दिया कि निर्धारित अवधि में आदेश की पालना नहीं करने पर तीन साल का कारावास या दस हजार रुपए का अर्थदण्ड अथवा दोनों सजा एक साथ हो सकती है। जा...
Image
दीनदयालजी का एकात्म दर्शन, राष्ट्रदर्शन हॆ-- महामना पंडित दीनदयाल जी उपाध्याय की विचारधारा राष्ट्र संस्कृति से ओतप्रोत दर्शन हॆ जो सदा प्रसांगिक रहेगी। एकात्म मानववाद के प्रेणेता पं दीनदयाल जी ने मानव का अस्तित्व परिवार, समाज, राष्ट्र व ब्रह्माण्ड से एकात्म बताते हुऎ कहा था कि सिर्फ मानववादी सोच से मानव का अस्तित्व ही संभव नहीं हॆ। शिव मन्दिर धर्मशाला में आज पं दीनदयालजी की पुण्य तिथी को समर्पण दिवस के रूप में मनाते हुऎ यह बात मन्डल अध्यक्ष शिवरतन शर्मा ने रखी। शर्मा ने पंडित जी के जन्मशती वर्ष के आयोजनों में सामाजिक सारोकार से जुङने का संकल्प लेते हुऎ समर्पण निधि में यथासंभव सहयोग की अपील की। परिचर्चा में भाग लेते हुए जिला उपाध्यक्ष सावन्तराम पचार ने दीनदयालजी के विचार अपने जीवन में ढालने का आह्वान्  कार्यकर्ताओ से किया। उन्होंने बताया कि स्वच्छ व स्वस्थ सोच से ही राष्ट् की सुद्रढता बनती हॆ। मन्डल उपाध्यक्ष जगदीश खण्डेलवाल ने उपाध्यायजी की जीवनी व साहित्य योगदान पर प्रकाश डाला।  इससे पूर्व पं दीनदयालजी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुऎ ...

स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण)

Image
पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से राज्य में ‘‘सम्पूर्ण स्वच्छता अभियान‘‘-वर्ष 1999-2000 में केवल 4 ज़िलों में प्रारम्भ किया गया। वर्ष 2005-06 से यह कार्यक्रम राज्य के सभी जिलों में क्रियान्वित किया जा रहा है। मंत्रीमंडल सचिवालय की अधिसूचना दिनांक 30.11.2010 की अनुपालना में, सम्पूर्ण स्वच्छता अभियान कार्यक्रम का क्रियान्वयन जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग से पंचायती राज विभाग को हस्तान्तरित किया गया था। 1 अप्रेल, 2012 से सम्पूर्ण स्वच्छता अभियान का नाम ‘‘निर्मल भारत अभियान ‘‘कर दिया गया। तत्पश्चात् 2 अक्टूबर, 2014 से स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) का नाम दिया गया है। इस मिशन का उद्देश्य महात्मां गांधी की 150वीं वर्षगांठ-2 अक्टूबर, 2019 तक भारत को खुले में शौच से मुक्त करना है। माननीय मुख्यमंत्री, राजस्थान द्वारा दिनांक 18 जुलाई, 2014 को विधानसभा में राज्य को अगले 3 वर्षों में, यानि-वर्ष 2017-18 तक राज्य को खुले में शौच से मुक्त बनाने की घोषणा की गई है। योजना के उददेश्‍य ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों के सामान्य जीवन स्तर में सुधार लाना।वर्ष 2019 तक स्वच्छ भारत का वि...

काली पट्टी बांधकर विरोध जताएंगे

Image
13  फरवरी तक काली पट्टी बांधकर विरोध जताएंगे सुचना सहायक लूनकरनसर। राजस्थान सूचना प्रोद्योगिक एंव संचार विभाग मे कार्यरत सूचना सहायको की योग्यता के अनुसार ग्रेड पे बढ़ाने, 7वां वेतन आयोग का लाभ जनवरी 16 से दैने की, उच्च विभागीय भर्ती में नियमानुसार आरक्षण देने सहित विभिन्न  मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम उपखण्ड अधिकारी रतनकुमार स्वामी को ज्ञापन सौपा। प्रोग्रामर आँफिसर रामेश्वरलाल के नेतृत्व में सूचना सहायक योगेश दत्त गौड़, पंकज प्रतिक औझा, गुरप्रीतसिंह लबाना, लोकश कौशिक, हनुमान, पवन, भावना गहलोत, ब्रिजेश, अजीज आदि सूचना सहायको ने ज्ञापन देकर ग्रेड पे विसंगति दूर करने की मांग करते हुए बताया कि अधिकतर सूचना सहायक बीटेक, एमसीए व अन्य डिप्लोमाधारी है तथा उनके समकक्ष योग्यताधारियो की ग्रेड पे 2800-4200 है।

गधे चोरी का मामला

Image
गधे चोरी मामले में पुलिस दिखा रही है सक्रियता महाजन- महाजन पुलिस थाने मे एक अनोखा मामला दर्ज हुआ। इस मामले को लेकर पुलिस भी सक्रियता दिखा रही है। महाजन थाने में गधों की चोरी मामले मे चार आरोपियो को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है तथा चोरी गधे के दो खरीददारो को पुलिस  सरदारशहर से गिरफ्तार कर लाई है।  जानकारी के अनुसार पीड़ित ने रिपोर्ट में बताया कि एक माह में उसके गांव से भागीरथ, कृष्ण चौधरी,साहबराम,धानुराम व् विनोद ने करीब पचास गधों को चुरा लिया था। चोरी के चार आरोपियों को महाजन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया  था। चोरी के गधे खरीदने वाले दो व्यक्तियों को रात सरदारशहर से गिरफ्तार किया गया है । महाजन पुलिस इस अनोखे मामले में सक्रियता दिखा कर वाहवाही लूट रही है लेकिन थानें में कई मर्डर के मामले दर्ज है लेकिन पुलिस अभी तक पता नहीं लगा पाई।

अधिकारी का जवाब सुनकर आग बबूला हुए ग्रामीण

Image
पंडित दीनदयाल उपाध्याय जनकल्याणकारी शिविर का आयोजन लूनकरनसर व कालु ग्राम पंचायत मुख्यालय पर किया गया| कालु शिविर में उपखंड अधिकारी रतन कुमार स्वामी व लूणकरणसर में तहसीलदार सुरेन्द्र जाखड़ व विकास अधिकारी वैभव अरोड़ा ने मोके पर प्रकरणों का निस्तारण करवाया| शिविर में १७ विभागों के अधिकारी मोके पर रहे| शिविर में ग्रामीणों की समस्या निस्तारण सहित कैश लेस को बढ़ावा देने की जानकारी दी गई  लूणकरणसर ग्रामपंचायत में आयोजित शिविर में कस्बे के ग्रामीणों ने जलदाय विभाग के अधिकारी को लीकेज से आ रहे गंदले पानी कि शिकायत की तो अधिकारी ने जवाब दिया की इसका मुझे क्या बता रहे हो ये तो सभी जगह की दिक्कत है । अधिकारी द्वारा ये जवाब सुनकर ग्रामीण आग बबूला हो गए व् अधिकारी को खरी खोटी सुनाने लगे । एक बार माहौल गर्मा गया ग्रामीणों ने बताया कि पिछले एक महीने से ये पानी आ रहा है बार बार अवगत करवाने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही ऊपर से ये जवाब मिल रहा है ।बात को बढ़ते देखअन्य विभाग के अधिकारी ने बीच बचाव करके लोगों से समझाईस की और मौके पर जलदाय विभाग के कर्मचारियों को बुलवा कर आज ही  लीकेज को ठीक कर...
Image
मानव सेवा संस्थान सहजरासर के बैनर तले पोलीथीन मुक्ति अभियान कार्यक्रम का आयोजन अंबेडकर भवन सहजरासर में हुआ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उपखंड अधिकारी लूनकरणसर रतन कुमार स्वामी ने कहा कि पॉलिथीन हमारे जीवन में बहुत हानिकारक है इन से निकलने वाली विषैली गैस से कैंसर जैसी दैनिक बीमारियां हो जाती है तथा उपस्थित लोगों को बालिका शिक्षा के बारे में प्रोत्साहित किया कार्यक्रम में संस्थान सचिव राजू चौहान ने बताया कि ग्राम सहजरासर को पॉलिथीन से मुक्ति दिलाने के लिए हमारी संस्थान मानव सेवा संस्थान हर संभव प्रयास करेगी जिसमें ग्राम के प्रत्येक विद्यालय में बच्चों को पॉलिथीन की शपथ दिलाई जाएगी तथा ग्राम में जागृति अभियान दीवार पेंटिंग व अन्य कई कार्यक्रमों के माध्यम से ग्राम को पॉलिथीन मुक्त किया जाएगा साथ ही उन्होंने बताया कि प्लास्टिक थैलियों का उपयोग पर्यावरण की दृष्टि से सर्वथा घातक हैं यह असाध्य रोगों को बढ़ाता है इस से लाभ कम और हानियां अत्यधिक होने से इसे पर्यावरण का शत्रु भी कहा जाता है कार्यक्रम में पंचायत समिति सदस्य मोती राम मेघवाल ने भी पॉलिथीन से होने वाली हानियों के बारे में बताया कार...
Image
मानव सेवा संस्थान सहजरासर के बैनर तले पोलीथीन मुक्ति अभियान कार्यक्रम का आयोजन अंबेडकर भवन सहजरासर में हुआ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उपखंड अधिकारी लूनकरणसर रतन कुमार स्वामी ने कहा कि पॉलिथीन हमारे जीवन में बहुत हानिकारक है इन से निकलने वाली विषैली गैस से कैंसर जैसी दैनिक बीमारियां हो जाती है तथा उपस्थित लोगों को बालिका शिक्षा के बारे में प्रोत्साहित किया कार्यक्रम में संस्थान सचिव राजू चौहान ने बताया कि ग्राम सहजरासर को पॉलिथीन से मुक्ति दिलाने के लिए हमारी संस्थान मानव सेवा संस्थान हर संभव प्रयास करेगी जिसमें ग्राम के प्रत्येक विद्यालय में बच्चों को पॉलिथीन की शपथ दिलाई जाएगी तथा ग्राम में जागृति अभियान दीवार पेंटिंग व अन्य कई कार्यक्रमों के माध्यम से ग्राम को पॉलिथीन मुक्त किया जाएगा साथ ही उन्होंने बताया कि प्लास्टिक थैलियों का उपयोग पर्यावरण की दृष्टि से सर्वथा घातक हैं यह असाध्य रोगों को बढ़ाता है इस से लाभ कम और हानियां अत्यधिक होने से इसे पर्यावरण का शत्रु भी कहा जाता है कार्यक्रम में पंचायत समिति सदस्य मोती राम मेघवाल ने भी पॉलिथीन से होने वाली हानियों के बारे में बताया कार...
Image
मानव सेवा संस्थान सहजरासर के बैनर तले पोलीथीन मुक्ति अभियान कार्यक्रम का आयोजन अंबेडकर भवन सहजरासर में हुआ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उपखंड अधिकारी लूनकरणसर रतन कुमार स्वामी ने कहा कि पॉलिथीन हमारे जीवन में बहुत हानिकारक है इन से निकलने वाली विषैली गैस से कैंसर जैसी दैनिक बीमारियां हो जाती है तथा उपस्थित लोगों को बालिका शिक्षा के बारे में प्रोत्साहित किया कार्यक्रम में संस्थान सचिव राजू चौहान ने बताया कि ग्राम सहजरासर को पॉलिथीन से मुक्ति दिलाने के लिए हमारी संस्थान मानव सेवा संस्थान हर संभव प्रयास करेगी जिसमें ग्राम के प्रत्येक विद्यालय में बच्चों को पॉलिथीन की शपथ दिलाई जाएगी तथा ग्राम में जागृति अभियान दीवार पेंटिंग व अन्य कई कार्यक्रमों के माध्यम से ग्राम को पॉलिथीन मुक्त किया जाएगा साथ ही उन्होंने बताया कि प्लास्टिक थैलियों का उपयोग पर्यावरण की दृष्टि से सर्वथा घातक हैं यह असाध्य रोगों को बढ़ाता है इस से लाभ कम और हानियां अत्यधिक होने से इसे पर्यावरण का शत्रु भी कहा जाता है कार्यक्रम में पंचायत समिति सदस्य मोती राम मेघवाल ने भी पॉलिथीन से होने वाली हानियों के बारे में बताया कार...
Image
मानव सेवा संस्थान सहजरासर के बैनर तले पोलीथीन मुक्ति अभियान कार्यक्रम का आयोजन अंबेडकर भवन सहजरासर में हुआ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उपखंड अधिकारी लूनकरणसर रतन कुमार स्वामी ने कहा कि पॉलिथीन हमारे जीवन में बहुत हानिकारक है इन से निकलने वाली विषैली गैस से कैंसर जैसी दैनिक बीमारियां हो जाती है तथा उपस्थित लोगों को बालिका शिक्षा के बारे में प्रोत्साहित किया कार्यक्रम में संस्थान सचिव राजू चौहान ने बताया कि ग्राम सहजरासर को पॉलिथीन से मुक्ति दिलाने के लिए हमारी संस्थान मानव सेवा संस्थान हर संभव प्रयास करेगी जिसमें ग्राम के प्रत्येक विद्यालय में बच्चों को पॉलिथीन की शपथ दिलाई जाएगी तथा ग्राम में जागृति अभियान दीवार पेंटिंग व अन्य कई कार्यक्रमों के माध्यम से ग्राम को पॉलिथीन मुक्त किया जाएगा साथ ही उन्होंने बताया कि प्लास्टिक थैलियों का उपयोग पर्यावरण की दृष्टि से सर्वथा घातक हैं यह असाध्य रोगों को बढ़ाता है इस से लाभ कम और हानियां अत्यधिक होने से इसे पर्यावरण का शत्रु भी कहा जाता है कार्यक्रम में पंचायत समिति सदस्य मोती राम मेघवाल ने भी पॉलिथीन से होने वाली हानियों के बारे में बताया कार...

सोशल नेटवर्किंग साइट

Image
सोशल ट्रेड कम्पनी से जुड़े लोगों के लिए आई दु:ख भरी ख़बर नई दिल्ली। । सोशल नेटवर्किंग साइट के जरीए देशभर में लाखों लोगों से अरबों रुपए एकत्र करने के मामले में अब उन लोगों से पूछताछ होगी जिन्होंने इस कम्पनी से लाखों रुपए कमाए है। सूत्रों से पता चला है कि सोशल ट्रेड कम्पनी से जिन लोगों ने 2.50 लाख से ज्यादा रुपए कमाए है, उन लोगों से न केवल पूछताछ होगी बल्कि उनके खातों की जांच भी की जाएगी। जो लोग इस कम्पनी से जुड़े है उन लोगों के लिए दु:ख भरी खबर आ रही है।  एसटीएफ खातों की जांच करके 2.50 लाख से ज्यादा रुपए कमाने वाले लोगों से रिकवरी करेगी और कार्यवाही भी कर सकती है। सूत्रों से पता चला है कि फिलहाल एसटीएफ कम्पनी से जुड़े गुर्गों से पूछताछ कर रही है। यह भी सामने आया है कि एसटीएफ को कम्पनी से जुड़े लोगों के दस्तावेजों को खंगाल रही है। दस्तावेजों के खंगालने के बाद जल्द ही लाखों रुपए कमाने वाले लोगों से पूछताछ करेगी। यह है मामला एसटीएफ ने सोशल ट्रेड कंपनी ऑफिस में छापा मारा तो कई पासपोर्ट, फर्जीवाड़े और कुछ इन्वेस्टर्स को ऑस्ट्रेलिया ट्रिप पर भेजने के कागज मिले। कंपनी के कई बैंक ख...

विधुत समस्या समाधान के शिविर का आयोजन हुआ

Image
लूणकरणसर मुख्यमंत्री विद्युत छीजत सुधार के तहत सहजरासर पंचायत में शिविर का आयोजन किया गया । शिविर में विद्युत विभाग की टीम ने सरपंच श्री नत्थीराम सिंवर के सहयोग से ग्रामीणों के बिजली बिलों में सुधार किया जिसमे चालू व् कट्टे कनेक्शनों में ब्याज व् पैनल्टी में छूट दी गई। ख़राब मीटरों को बदलने के साथ-साथ नए कनेक्शनों की फाइल लेकर कनेक्शन देने की प्रक्रिया की गई। शिविर में विद्युत विभाग की टीम में कनिष्ठ अभियंता पंकज कुमार, बेरमखान, बाबूखान, रोहीत बाघला, विष्णुदत्त, व पन्नाराम ने उपस्थित होकर बिलों में व अन्य सुधार किये ! किये गये कार्य का विवरण निम्न है नये कनेक्शन - ८ मीटर बदले गये - ७ कटे हुवे कनेक्शन जोड़े - ४ बक़ाया वसूली - १,६०,०००.०० उपस्थित ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के शिविर की प्रशंसा की तथा समय-समय पर शिविर आयोजित करने की आवश्यकता जताई । सहजरासर गाँव के ग्रामीणों के भरपूर सहयोग से शिविर पूर्णतया सफल रहा।

विश्वकर्मा जयंति पर कस्बे में विशाल संजीव झांकी निकाली

Image
लूणकरणसर:- विश्वकर्मा जयंति पर कस्बे में विशाल संजीव झांकी निकाली कस्बे के विश्वकर्मा मार्केट से रोझा चौराहा, मुख्य बाजार, होते हुए निकाली शोभा यात्रा भजनों व जयकारों से गुंज उठा कस्बा जगह जगह हुई झांकी पर पुष्प वर्षा रात्रि मे विशाल जागरण का होगा आयोजन शेखावटी ग्रुप द्वारा दी जायेगी रंगा रंग प्रस्तुति  कस्बे के विश्वकर्मा मन्दिर मे सातवां विशाल जागरण का आज रात्रि में आयोजन होगा। जिसमें राजस्थान के सुप्रसिद्ध गायक कलाकार शेखावटी ग्रुप द्वारा रंगारंग प्रस्तुति दी जायेगी ।जागरण से पूर्व विश्वकर्मा मार्केट द्वारा विश्वकर्मा जी की सजीव झांकी व् शोभायात्रा निकाली गई । शोभायात्रा मंदिर से प्रारम्भ होकर ऍन एच् , रोझा चौराहा,सागर होटल रोड, मुख्य बाजार ,पुराणी धान मंडी , इंद्रा मार्केट ,नई धान मण्डी सहित मुख्य मार्गों से होते हुए पुनः विश्वकर्मा मन्दिर पहुंची । शोभा यात्रा का जगह जगह पुष्पवर्षा से स्वागत हुआ ।

गधे चोरी मामले में तेजी से हुई कार्रवाई, पुलिस ने चार आरोपियों को दबोचा

Image
 महाजन थाने में दर्ज हुए गधे चोरी के मामले पर कार्यवाही हुई है। महाजन पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार 5 फरवरी को पीडि़त संतराम पुत्र जैसाराम ने महाजन पुलिस थाने में गधों के चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में पीडि़त ने बताया कि पिछले एक माह में उसके गांव से आरोपी भागीरथ तथा कृष्ण चौधरी, साहबराम, धानूराम, विनोद, ने करीब पचास गधों को चुरा लिया है। दर्ज रिपोर्ट पर आज महाजन पुलिस ने आज कार्यवाही करते हुए आरोपी भागीरथ तथा , साहबराम, धानूराम, विनोद को गिरफ्तार किया।

खियेरा में बाबा रामदेव जी के मेले में कुश्ती का आयोजन

Image
दिनांक 7 2 2017 को खियेरा में बाबा रामदेव जी के मेले मैं कुश्ती के आयोजन के मुख्य अतिथि पंचायत समिति प्रधान गोविंद राम गोदारा ने मेला केसरी गुरमीत व युवा केसरी संजय बीकानेर बाल केसरी पवन मक्कासर को विजेता ट्रॉफी देकर व11 सो 11 सौ रुपए का नगद इनाम देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर ग्रामीणों ने जानकीनाथ की बाड़ी से खोखराणा रोड तक सीसी रोड बनाने की मांग की पंचायत समिति प्रधान पंचायत समिति के मद से 5 लाख देने की घोषणा की इस अवसर पर पूर्व पंचायत समिति सदस्य धर्मपाल ज्याणी सरपंच प्रतिनिधि भंवर लाल कुलड़िया सरपंच प्रतिनिधि मोहन जी मुंड कालू राम गोदारा मदन लाल गोदारा शंकर लाल गोदारा बलवीर धतरवाल धुकलराम गोदारा   गोपाल कुलड़िया शंकर लाल ज्याणी अन्य ग्रामीण जन उपस्थित थे ।

‘समान नागरिक संहिता’ विषयक परिसंवाद आयोजित

‘समान नागरिक संहिता’ विषयक परिसंवाद आयोजित मंगलवार को लूनकरणसर के गोपल्याण में स्थित इक्कीस कन्या महाविद्यालय में समान नागरिक संहिता के मुद्दे पर बेबाकी से बोलते हुए बालिकाएं बेहद संजिदा और सचेत नजर आई। मौका था ‘समान नागरिक संहिता’ विषय पर आयोजित ‘परिसंवाद’ का। जिसमें महाविद्यालय की छात्राओं अनिता गोदारा, अनिता गुसाईं, सरोज गुसाईं, हिना बानो, सुमन, अर्चना भादू आदि ने विषय के पक्ष-विपक्ष में अपनी-अपनी बात रखी। कार्यक्रम में संदर्भ व्यक्ति के रूप मे उपस्थित स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एण्ड जयपुर, पींपेरा ब्रांच मैनेजर दिव्यांशु सक्सेना ने कहा कि बेटियों को पढ़ाना किसी पुण्य से कम नहीं। बेटी का पढ़ना, देश का आगे बढ़ना है। राजकीय माध्यमिक विद्यालय, कपूरीसर के प्रधानाध्यापक राणाप्रताप ने कहा कि सोच बदलने से ही परिवार, गांव और देश में बदलाव सम्भव है। युवा पोइट और व्याख्याता कानाराम शर्मा ने रचनात्मक गतिविधियों की बात कही वहीं सामाजिक कार्यकर्ता और मोट्यार परिषद के तहसील मंत्री बद्रीप्रसाद तावणियां ने ‘शुरूआत कहीं से भी हो लेकिन होनी चाहिए’ की बात साझा की। महाजन उपसरपंच कमल संस्कर्ता एवं आजाद...

स्वामी समाज द्वारा सुराना का सम्मान

Image
शेखसर  14.5 लाख की  शेखसर मे धर्मशाला हेतु 6 लाख रु खोडाला मे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द् की घोषणा विधायक कोटे से खोडाला मे ठाकूर जी मन्दिर मूर्ति स्थापना मै, नायको के मौहल ले मे सुराना का स्वागत शेखसर में किसान सेवा केन्द्र का उद्घाटन, स्वामी समाज के कार्यक्रम मे शामिल जिंसोंकेभाव व दुध शेखसर  सरपंच सरोज डागा, उपसरपंच सुनील डागा, करणीसर ओम शर्मा आजाद, लूनकरनसर सरपंच रफीक मालावत, पूर्व सरपंच, राजूराम धतरवाल, श्याम सोनी, चैनरूप सेठिया, गजानंद पारीक, शंकर गोदारा, देवीगर गोस्वामी, डाँ. पुरखाराम, ओम नायक, आसुराम नायक, धर्मशाला मनीराम दास स्वामी, सुरजाराम स्वामी, खेताराम, साँयल हैल्थ कार्ड,  मिट्टी मे सुधार दूर की कोडी है हर साल किसान के हित मै क्या कया हो रहा है नरेगा, जल स्ववलम्बन, कूण्ड बनाये, खेत की 30 से 50  हजार लीटर, बरसात का पानी एकत्रित होगा, बारानी पैदावार , मिल का पत्थर, किसान को छूट हो, अपने स्तर पर लगा सके। हर खेत को पानी देने का सपना।