सारस्वत आध्यात्मिक एवं वैदिक चेतना शिविर 19 से.......
बीकानेर :- सारस्वत काउंसियल लीग फाउडेशन के बैनर तले 19 से 21 फरवरी तक पुष्करणा स्टेडियम पीछे स्थित ओझा सारस्वत भवन में सारस्वत आध्यात्मिक एवं वैदिक चेतना शिविर का आयोजन किया जायेगा।
फाउण्डेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सम्पत सारस्वत ने बताया कि इस धार्मिक आयोजन में समाज के आध्यात्मिक गुरू और कर्नाटक श्री चित्रापुर मठ के 11 मठाधिपति परम पूज्य श्रीमद् सद्दोजात शंकराश्रम स्वामी बीकानेर आयेंगे।
वे यहां तीन दिनों तक आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में संस्कार निर्माण,पादूका पूजन,ध्यान योग पर प्रवचन देने के साथ साथ युवा वर्ग में आ रही संस्कारों की कमी को दूर करने के लिये गुरू मंत्र भी देंगे।
सारस्वत ने बताया कि 19 फरवरी को सुबह धर्मनगर द्वार से एक कलश यात्रा निकलेगी जो विभिन्न मार्गों से होती हुई धर्मसभा स्थल पहुंचेगी। जहां ध्यान योग से शिविर का शुभारंभ होगा। इस दौरान स्वाध्याय सत्र, गुरू परिचय,यज्ञोपवित संस्कार,युवा प्रशिक्षण के कार्यक्रम होंगे। इसके अलावा आगामी दो दिन भी भवानीशंकर पूजा,देवी अनुष्ठान,रूद्री पाठ,स्वाध्याय और ध्यान योग प्रशिक्षण के कार्यक्रम होंगे। जिसमें स्वामी जी अपने व्या यान देंगे। 21 फरवरी को सायं धर्मसभा के साथ आध्यात्मिक शिविर का समापन होगा। सारस्वत ने बताया कि महाराज श्री पहली बार आ रहे है।
फाउण्डेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सम्पत सारस्वत ने बताया कि इस धार्मिक आयोजन में समाज के आध्यात्मिक गुरू और कर्नाटक श्री चित्रापुर मठ के 11 मठाधिपति परम पूज्य श्रीमद् सद्दोजात शंकराश्रम स्वामी बीकानेर आयेंगे।
वे यहां तीन दिनों तक आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में संस्कार निर्माण,पादूका पूजन,ध्यान योग पर प्रवचन देने के साथ साथ युवा वर्ग में आ रही संस्कारों की कमी को दूर करने के लिये गुरू मंत्र भी देंगे।
सारस्वत ने बताया कि 19 फरवरी को सुबह धर्मनगर द्वार से एक कलश यात्रा निकलेगी जो विभिन्न मार्गों से होती हुई धर्मसभा स्थल पहुंचेगी। जहां ध्यान योग से शिविर का शुभारंभ होगा। इस दौरान स्वाध्याय सत्र, गुरू परिचय,यज्ञोपवित संस्कार,युवा प्रशिक्षण के कार्यक्रम होंगे। इसके अलावा आगामी दो दिन भी भवानीशंकर पूजा,देवी अनुष्ठान,रूद्री पाठ,स्वाध्याय और ध्यान योग प्रशिक्षण के कार्यक्रम होंगे। जिसमें स्वामी जी अपने व्या यान देंगे। 21 फरवरी को सायं धर्मसभा के साथ आध्यात्मिक शिविर का समापन होगा। सारस्वत ने बताया कि महाराज श्री पहली बार आ रहे है।

Comments
Post a Comment