टक्कर के बाद, 4 ट्रकों में लगी भीषण आग, आग में जिंदा जला एक ड्राइवर , देखे विडिओ

_लूनकरनसर 
एक के बाद एक चार ट्रकों में भिड़ंत
टक्कर के बाद ट्रकों में लगी भीषण आग
आग में जिंदा जला एक ड्राइवर
राजमार्ग 62 के किस्तुरिया गाँव के पास हुई घटना
दमकल नहीं पहुचने से तीनों ट्रक हुए राख
ग्रामीणों की मदद से आग पर पाया काबू
- लूनकरनसर थाना क्षेत्र के किस्तुरिया के पास राजमार्ग 62 पर बुधवार रात्रि को एक के बाद चार ट्रको की भिड़त में तीन ट्रको मै आग लग गयी तथा एक चालक की दर्दनाक मौत हो गयी। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने चालक को निकालने की कौशिश की लैकिन स्टेरिंग के नीचे दबे होने के कारण बचाया नही जा सका। घटना के बाद ग्रामीणो ने अपने स्तर पर पानी का टैंकर मंगवाकर आँयल से भरे टैंकर की आग बुझाई। लेकिन कोयले व चावलो से भरी गाडियो को घटना के पौन घंटे बाद पहुंची दमकल ने आग पर काबु पाया, जब तक दोनो गाडिया 70-80 प्रतिशत जल चुकी थी। घटना के बाद राजमार्ग के दोनो ओर लम्बा जाम लग गया। 

Comments

Popular posts from this blog

शिव जम्‍भेश्‍वर गौशाला का शुभारम्भ मंगलवार को

बोलेरो मोटरसाइकिल भिड़त में एक घायल

दुलमेरा स्टेशन में हिरण शिकार