136 मामलों का किया गया निस्तारण
लूणकरणसर :- राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं लूणकरणसर ताल्लुक विधिक सेवा समिति द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन न्यायिक मजिस्ट्रेड ऋषि कुमार की अध्यक्षता में किया गया । लोक अदालत में 136 प्रकरणों का निस्तारण कर बैंक रिकवरी में 3615345 अवार्ड राशि प्राप्त की गई ।
ताल्लुका विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष एवं न्यायिक मजिस्ट्रेड ऋषि कुमार ने बताया कि न्यायलय में 29 लम्बित प्रकरणों व् प्री लिटीगेशन में बैंक रिकवरी के 107 मामलों का निस्तारण कर 3615345 रूपये अवार्ड राशि प्राप्त की उन्होंने बताया कि 1563 चिन्हित मामलों में 136 प्रकरण निस्तारित किये जा चुके है।
लोक अदालत में एस बी बी जे लूणकरणसर शाखा प्रबंधक देवेद्र कुमार , खिंयेरा शाखा प्रबंधक विकास कुमार डागा, महाजन शाखा प्रबंधक नारायण लाल बोरावड़,मलकीसर शाखा प्रबंधक दिव्यांसु सक्सेना,जैतपुर शाखा प्रबंधक राजेश भोलकर, शेखसर शाखा प्रबंधक राजेश कुमार व् कालू शाखा प्रबंधक सुशिल जैन आदि उपस्थित रहे ।
ताल्लुका विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष एवं न्यायिक मजिस्ट्रेड ऋषि कुमार ने बताया कि न्यायलय में 29 लम्बित प्रकरणों व् प्री लिटीगेशन में बैंक रिकवरी के 107 मामलों का निस्तारण कर 3615345 रूपये अवार्ड राशि प्राप्त की उन्होंने बताया कि 1563 चिन्हित मामलों में 136 प्रकरण निस्तारित किये जा चुके है।
लोक अदालत में एस बी बी जे लूणकरणसर शाखा प्रबंधक देवेद्र कुमार , खिंयेरा शाखा प्रबंधक विकास कुमार डागा, महाजन शाखा प्रबंधक नारायण लाल बोरावड़,मलकीसर शाखा प्रबंधक दिव्यांसु सक्सेना,जैतपुर शाखा प्रबंधक राजेश भोलकर, शेखसर शाखा प्रबंधक राजेश कुमार व् कालू शाखा प्रबंधक सुशिल जैन आदि उपस्थित रहे ।

Comments
Post a Comment