बस ने ली मासुम की जान

लूणकरणसर :- तेज रफ्तार से आ रही बस ने ली मासूम की जान
जानकारी के अनुसार राकेश पुत्र मोहन नाथ सिद्ध सुबह सड़क पार करते वक़्त बस की चपैट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। सूरतगढ़ की तरफ से तेज गति से आ रही निजी बस चालक ने बालक को टक्कर मा्र दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की बालक उछल कर काफी दूर जा गिरा तथा मौके पर ही बालक की मौत हो गयी।
सुचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे मे लिया व सामुदायिक चिकित्सालय के मोर्चरी में रखवाया गया।
चालक की हठकर्मिता के कारण कई मासुमों की जा सकती थी जान
हंसेरा में बस चालक की लापरवाही से बालक की मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने बस का पीछा किया। बस चालक ने बस की स्पीड बढा दी, जिस बस में किसी स्कुल के बच्चे बताये जा रहे थे।

Comments

Popular posts from this blog

शिव जम्‍भेश्‍वर गौशाला का शुभारम्भ मंगलवार को

बोलेरो मोटरसाइकिल भिड़त में एक घायल

दुलमेरा स्टेशन में हिरण शिकार