बिजली विभाग की लापरवाही से गई चार जाने


लूणकरणसर :- विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण आये दिन हादसे हो रहे है, लेकिन विभागीय अधिकारियों के रवैये व कार्यशैली मे कोई बदलाव नही हो रहा है तथा ना ही विभाग हादसों से सबक ले रहा है।  आखिर कब चेतेगा विद्युत विभाग, आम आदमी की जुबा पर ये सवाल आ रहा है।  विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण  रविवार दोपहर को चक 14 एलकेडी  से 11000 केवी की  गुजर रही लाईन का तार टूटकर गिर गई तथा  उस विद्युत तार की चपेट मे आने से यासीन खां की दो गाये व् दो कुतो के करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई।
ज्ञात हो की बरसात के समय बिजली विभाग की लापरवाही से दर्जनों पशुओं की करंट लगने से मौत हो गई थी और 2 लोगों को अस्पताल पहुँचाना पड़ा ।
विधुत विभाग को कब समझ आएगा की इनकी जरा सी लापरवाही कई घर उजाड़ सकती है लेकिन बिजली विभाग सिर्फ धन बटोरने में मशगूल है चाहे रास्ता कोई सा भी हो। लेकिन वर्षो पुरानी, जगह जगह से टुटी विद्युत तार को बदलने का विचार विद्युत विभाग के अधिकारियों के नही आ रहा है। शायद विभाग को किसी बड़े हादसे का इंतजार है।

Comments

Popular posts from this blog

शिव जम्‍भेश्‍वर गौशाला का शुभारम्भ मंगलवार को

बोलेरो मोटरसाइकिल भिड़त में एक घायल

दुलमेरा स्टेशन में हिरण शिकार