काली पट्टी बांधकर विरोध जताएंगे

13  फरवरी तक काली पट्टी बांधकर विरोध जताएंगे सुचना सहायक

लूनकरनसर। राजस्थान सूचना प्रोद्योगिक एंव संचार विभाग मे कार्यरत सूचना सहायको की योग्यता के अनुसार ग्रेड पे बढ़ाने, 7वां वेतन आयोग का लाभ जनवरी 16 से दैने की, उच्च विभागीय भर्ती में नियमानुसार आरक्षण देने सहित विभिन्न  मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम उपखण्ड अधिकारी रतनकुमार स्वामी को ज्ञापन सौपा।
प्रोग्रामर आँफिसर रामेश्वरलाल के नेतृत्व में सूचना सहायक योगेश दत्त गौड़, पंकज प्रतिक औझा, गुरप्रीतसिंह लबाना, लोकश कौशिक, हनुमान, पवन, भावना गहलोत, ब्रिजेश, अजीज आदि सूचना सहायको ने ज्ञापन देकर ग्रेड पे विसंगति दूर करने की मांग करते हुए बताया कि अधिकतर सूचना सहायक बीटेक, एमसीए व अन्य डिप्लोमाधारी है तथा उनके समकक्ष योग्यताधारियो की ग्रेड पे 2800-4200 है।

Comments

Popular posts from this blog

शिव जम्‍भेश्‍वर गौशाला का शुभारम्भ मंगलवार को

बोलेरो मोटरसाइकिल भिड़त में एक घायल

दुलमेरा स्टेशन में हिरण शिकार