जनहित के कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता दें अधिकारी-जिला कलक्टर
लूनकरनसर में ब्लाॅक स्तरीय बैठक आयोजित
बीकानेर, 21 फरवरी। जिला कलक्टर वेदप्रकाश ने मंगलवार को लूनकरनसर के अटल सेवा केन्द्र में ब्लाॅक स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेते हुए फ्लेगशिप योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनहित के कार्यों को अधिकारी सर्वोच्च प्राथमिकता दें।
जिला कलक्टर ने कहा कि लूनकरनसर में मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान (एमजेएसए) के द्वितीय फेज के तहत भीखनेरा, खोखराना और खियेरां के कुल छह गांवों में कार्य हो रहे हैं। इन कार्यो को ‘एक्शन प्लान’ के तहत निर्धारित समय में पूर्ण किया जाए। उन्होंने वाटरशेड के कार्यों की गति और बढ़ाने के लिए अधिशाषी अभियंता (जलग्रहण) को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि भामाशाह स्वास्थ्य बीमा एवं मुख्यमंत्री राजश्री योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए, जिससे सरकार की मंशा के अनुरूप पात्र को इनका लाभ मिल सके।
जिला कलक्टर ने मुख्यमंत्री विद्युत सुधार अभियान के तहत चयनित गोपल्यान में अब तक की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि विद्युत छीजत रोकने की दिशा में प्रभावी कार्य किया जाए। मीटर बदलने, विद्युत तार कसवाने, टेढ़े-मेढ़े विद्युत पोल ठीक करने सहित छोटे-छोटे कार्यों को प्राथमिकता से किया जाए। उन्होंने गोपल्यान और सहजरासर में पाॅलिथीन मुक्ति के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी ली तथा अधिक से अधिक गांवो में इस अभियान को ले जाया जाए। उन्होंने खियेरां में चल रहे कैशलेस अभियान की जानकारी भी ली।
जिला कलक्टर ने संपर्क पोर्टल के प्रकरणों के निस्तारण की समीक्षा की। बाल विकास परियोजना अधिकारी को प्रकरणों के त्वरित वेरिफिकेशन के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि उपखण्ड अधिकारी साप्ताहिक बैठक में इसकी समीक्षा करे। उन्होंन युवा पंजीकरण अभियान की प्रगति भी जानी तथा कहा कि एक्शन प्लान के अनुरूप बीएलओ एवं सुपरवाइजर डोर-टू-डोर संपर्क करें तथा प्रतिदिन प्राप्त होने वाले आवेदनों की जानकारी निर्धारित प्रारूप में उपलब्ध करवाएं। उन्होंने उपखण्ड अधिकारी, विकास अधिकारी, उपकोष कार्यालय का निरीक्षण भी किया।
जिला कलक्टर ने ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनी। इस दौरान उपखण्ड अधिकारी रतनकुमार स्वामी, तहसीलदार सुरेन्द्र जाखड़, विकास अधिकारी वैभव अरोड़ा सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।
-----
Comments
Post a Comment