मानव
सेवा संस्थान सहजरासर के बैनर तले पोलीथीन मुक्ति अभियान कार्यक्रम का आयोजन
अंबेडकर भवन सहजरासर में हुआ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उपखंड अधिकारी लूनकरणसर रतन
कुमार स्वामी ने कहा कि पॉलिथीन हमारे जीवन में बहुत हानिकारक है इन से निकलने
वाली विषैली गैस से कैंसर जैसी दैनिक बीमारियां हो जाती है तथा उपस्थित लोगों को
बालिका शिक्षा के बारे में प्रोत्साहित किया कार्यक्रम में संस्थान सचिव राजू
चौहान ने बताया कि ग्राम सहजरासर को पॉलिथीन से मुक्ति दिलाने के लिए हमारी
संस्थान मानव सेवा संस्थान हर संभव प्रयास करेगी जिसमें ग्राम के प्रत्येक
विद्यालय में बच्चों को पॉलिथीन की शपथ दिलाई जाएगी तथा ग्राम में जागृति अभियान
दीवार पेंटिंग व अन्य कई कार्यक्रमों के माध्यम से ग्राम को पॉलिथीन मुक्त किया
जाएगा साथ ही उन्होंने बताया कि प्लास्टिक थैलियों का उपयोग पर्यावरण की दृष्टि से
सर्वथा घातक हैं यह असाध्य रोगों को बढ़ाता है इस से लाभ कम और हानियां अत्यधिक
होने से इसे पर्यावरण का शत्रु भी कहा जाता है कार्यक्रम में पंचायत समिति सदस्य
मोती राम मेघवाल ने भी पॉलिथीन से होने वाली हानियों के बारे में बताया कार्यक्रम
में वार्ड पंच श्री राम नायक वार्ड पंच प्रतिनिधि पन्नाराम मेघवाल अंबेडकर यूनियन
के अध्यक्ष कालू राम मेघवाल संस्थान के कोषाध्यक्ष भागीरथ मेघवाल कार्यकर्ता छोटू
राम चौहान ओम प्रकाश मेघवाल आदि ने विचार व्यक्त किए कार्यक्रम में महिलाएं पुरुष
व बच्चों ने भाग लिया
शिव जम्भेश्वर गौशाला का शुभारम्भ मंगलवार को
आपणी तहसील लुनकरनसर शिव जम्भेश्वर गौशाला ग्राम पंचायत- रोझां तहसील लुनकरनसर भव्य शुभारम्भ चैत्र सुदी 1 वार मंगलवार दिनांक 28 03 2017 को सुबह 7 15 बजे रखा गया हैं संत बाबा जनमनाथ जी महाराज गोरख टिलेवाले के सानिध्य में होगा! गौ भक्तों व धर्म प्रेमी बन्धुओं के लिए बहुत ख़ुशी की बात है कि शिव जम्भेश्वर गौशला का शुभारम्भ दिनांक 28 03 2017 को रखा गया हैं, इस आयोजन में हवन भजन कीर्तन आदि धार्मिक आयोजन होंगे ! मुकेश पुनिया 9549225085

Comments
Post a Comment