युथ_चला_बूथ

लूणकरणसर :- भारतीय जनता युवा मोर्चा लूणकरणसर मंडल की बैठक शिव मंदिर में मंडल अध्यक्ष नन्दलाल सारस्वत की अध्यक्षता में रखी गई जिसमे मुख़्य अथिति प्रदेश कार्यकारणी सदस्य जिला प्रवेक्सक युवा मोर्चा श्री चेतन जी चोधरी श्री राजू जी धतरवाल जिलाध्यक्ष भागीरथ जी मुंड प्रभु जी सारस्वत सावंत राम जी पचार थे
मीटिंग का मुख्य् एजेंडा युथ चला बूथ रखा गया श्री चेतन जी चौधरी ने युवाओ को सम्भोधित करते हुए कहा की आगामी दिनों में युवा मोर्चा का कार्यकर्ता बूथ स्तर पर जाकर बूथ के कार्यकर्ताओ के साथ मिलकर घर घर जाकर सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओ को विस्तार से लोगो को समझाएगे की आप किस तरह से सरकार की योजनाओ का लाभ ले सकते है
डॉ मुंड ने संबोधित करते हुए कहा की युवा मोर्चा पार्टी की रीढ़ है और हमें मजबूती से कार्य करना चाइये पंडित दीनदयाल ग्राम जोति योजना भामासाह स्वास्थ्य बिमा योजना के बारे में विस्तार से बताया और इन योजनाओ को आमजन तक किर्यान्वित करवाने की जिमेवारी भी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओ को दी
प्रभु जी सारस्वत व सावंत राम जी ने बताया की 5राज्यो के चुनाव के बाद अगला चुनाव राजस्थान का होगा इसलिय युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओ को सरकार के पर्त्येक कार्यक्रम को सफल बनाकर योजनाओ को आमजन तक गांव गांव ढाणी ढाणी तक लेकर जाये और अगली बार फिर से भारतीय जनता पार्टी सरकार पूर्ण बहुमत से लेकर आये
मंडल अध्यक्ष नन्दलाल सारस्वत ने 15 बूथ पर 1 प्रभारी नियुक्त कर पार्टी के युथ चला बूथ कार्यक्रम को सफल बनाने का निर्देश दिया और आये हुए लोगो का धन्यवाद प्रकट किया
सभा में युवा मोर्चा के जिला महामन्त्री गोपाल जी तिवाड़ी जिला उपद्यक्स राजपाल झोरड़ महामन्त्री नरेश बिश्नोई  रघुवीर सिंह रामनिवास जी गोदारा मदन जी स्वामी गणेश नाथ चंद्र प्रकाश मेघवाल दिनेश बिश्नोई भवानी सिंह सोहन जी गोदारा सहित पार्टी के पधाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे

Comments

Popular posts from this blog

शिव जम्‍भेश्‍वर गौशाला का शुभारम्भ मंगलवार को

बोलेरो मोटरसाइकिल भिड़त में एक घायल

दुलमेरा स्टेशन में हिरण शिकार