करोड़ो की हेराफेरी करने वाला व्यापारी गिरफ़्तार
लूनकरनसर :- थानाधिकारी श्रवणदास संत के निर्देश पर एसआई मोटाराम के नेतृत्व में कॉस्टेबल नेतराम, संजय, ओमप्रकाश, बबली व चालक अमरसिंह की टीम ने मूंगफली खरीद में करोडो रुपयों की हेराफेरी करने वाला कड़वासरा ट्रेडिंग कंपनी के प्रो हेतराम बिश्नोई को उसकी ढाणी में दबिश देकर गिरफ्तार किया । थानाधिकारी संत ने बताया कि विष्णु ट्रेडिंग कंम्पनी के सतपाल व किशनलाल अभी भी फरार चल रहे है उनको जल्द गिरफ्तार किया जायेगा।
विदित रहे की लूनकरनसर मंडी की विष्णु ट्रेडिंग कंपनी सतपाल व किशन लाल व कड़वासरा ट्रेडिंग कंपनी के हेतराम बिश्नोई पर मूंगफली की खरीद करने के बाद मूंगफली के बकाया भुगतान में करोडो रुपये का हेराफेरी करने के लूनकरनसर पुलिस थाने में 6 मामले दर्ज किये जा चुके है।
वही उपखण्ड कार्यालय में उपखण्ड अधिकारी रतनकुमार स्वामी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन हुआ जिसमे 49 राजस्व मामलो का निस्तारण किया गया। उपखण्ड अधिकारी स्वामी ने बताया कि 95 मामलो में से 49 मामलो का निस्तारण किया गया जिसमें 13 मामले राजस्व से सम्बंधित है।
विदित रहे की लूनकरनसर मंडी की विष्णु ट्रेडिंग कंपनी सतपाल व किशन लाल व कड़वासरा ट्रेडिंग कंपनी के हेतराम बिश्नोई पर मूंगफली की खरीद करने के बाद मूंगफली के बकाया भुगतान में करोडो रुपये का हेराफेरी करने के लूनकरनसर पुलिस थाने में 6 मामले दर्ज किये जा चुके है।
वही उपखण्ड कार्यालय में उपखण्ड अधिकारी रतनकुमार स्वामी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन हुआ जिसमे 49 राजस्व मामलो का निस्तारण किया गया। उपखण्ड अधिकारी स्वामी ने बताया कि 95 मामलो में से 49 मामलो का निस्तारण किया गया जिसमें 13 मामले राजस्व से सम्बंधित है।

Comments
Post a Comment