आज दिल्ली साहित्योत्सव में राजूराम बिजारणियां सुनाएंगे कविताएं
...................................

राजस्थानी भाषा और राजस्थान का प्रतिनिधित्व कर बढाएंगे गौरव
...................................

लूनकरनसर।

साहित्य अकादेमी दिल्ली के 21 फरवरी से शुरू हुए साहित्योत्सव मे आज लूनकरनसर के युवा साहित्यकार राजूराम बिजारणियां राजस्थानी कविता का प्रतिनिधित्व  करते हुए अपनी कविताएं सुनाएंगे।

साहित्य अकादेमी सचिव  के.श्रीनिवासराव के अनुसार साहित्योत्सव के अन्तर्गत नई दिल्ली के साहित्य अकादेमी सभागार में आज विभिन्न भाषाओं का अखिल भारतीय काव्योत्सव "युवा साहिति-द न्यू हारवेस्ट" का आयोजन होगा,  जिसमें 24 भाषाओं के ख्यातनाम युवा कवि अपनी कविताओं का वाचन करेंगे। इस दौरान साहित्य अकादेमी के युवा पुरस्कार से  सम्मानित युवा कवि राजूराम  बिजारणियां अपनी राजस्थानी कविताओं से राजस्थान का गौरव बढाएंगे।

Comments

Popular posts from this blog

शिव जम्‍भेश्‍वर गौशाला का शुभारम्भ मंगलवार को

बोलेरो मोटरसाइकिल भिड़त में एक घायल

दुलमेरा स्टेशन में हिरण शिकार