धमाकों के साथ घरों के दरवांजे व् खिड़किया बजने लगी

लूनकरनसर कस्बे सहित बामनवाली, उत्तमदेसर, हंसेरा, धीरेरा सहित दर्जनों गांवों में 8-10 धमाकों को साथ घर के दरवाजे, खिड़कियां हिलने से एक बरगी दहसत का माहौल हो गया तथा लोग घरों से बाहर निकल कर एक दूसरे को कॉल कर जानकारी जुटाते नजर आये। वही बामनवाली के नन्दलाल सारस्वत, लूनकरनसर के आरिफ मोहमद, गोपालराम शर्मा, शंरलाल सिकलीगर सहित दर्जनों लोगो ने कॉल कर खिड़कियों व घरों के गेट बजने का कारण जानना चाहा।
लूनकरनसर, बामनवाली व कई गांवों के लोगो ने पत्रकारों को कॉल करके जानकारी चाही। अधिकतर लोंगो ने महाजन फिल्ड फायरिग रेंज बम के धमाके का अनुमान लगाया। आधिकारिक रूप से धमाकों की कोई जानकारी नहीं मिल पाई।

Comments

Popular posts from this blog

शिव जम्‍भेश्‍वर गौशाला का शुभारम्भ मंगलवार को

बोलेरो मोटरसाइकिल भिड़त में एक घायल

दुलमेरा स्टेशन में हिरण शिकार