अधिकारी का जवाब सुनकर आग बबूला हुए ग्रामीण
पंडित दीनदयाल उपाध्याय जनकल्याणकारी शिविर का आयोजन लूनकरनसर व कालु ग्राम पंचायत मुख्यालय पर किया गया| कालु शिविर में उपखंड अधिकारी रतन कुमार स्वामी व लूणकरणसर में तहसीलदार सुरेन्द्र जाखड़ व विकास अधिकारी वैभव अरोड़ा ने मोके पर प्रकरणों का निस्तारण करवाया| शिविर में १७ विभागों के अधिकारी मोके पर रहे| शिविर में ग्रामीणों की समस्या निस्तारण सहित कैश लेस को बढ़ावा देने की जानकारी दी गई
लूणकरणसर ग्रामपंचायत में आयोजित शिविर में कस्बे के ग्रामीणों ने जलदाय विभाग के अधिकारी को लीकेज से आ रहे गंदले पानी कि शिकायत की तो अधिकारी ने जवाब दिया की इसका मुझे क्या बता रहे हो ये तो सभी जगह की दिक्कत है । अधिकारी द्वारा ये जवाब सुनकर ग्रामीण आग बबूला हो गए व् अधिकारी को खरी खोटी सुनाने लगे । एक बार माहौल गर्मा गया ग्रामीणों ने बताया कि पिछले एक महीने से ये पानी आ रहा है बार बार अवगत करवाने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही ऊपर से ये जवाब मिल रहा है ।बात को बढ़ते देखअन्य विभाग के अधिकारी ने बीच बचाव करके लोगों से समझाईस की और मौके पर जलदाय विभाग के कर्मचारियों को बुलवा कर आज ही लीकेज को ठीक करने को कहा तब जाकर माने ग्रामीण| इस दोरान पूर्व उप सरपंच दीनदयाल मुद्गल, दुलीचंद, अशोक नवलखा राजू बोथरा, संस्करण राखेचा, सुनील बोथरा सहित अनेक लोग जलदाय विभाग के प्रति विरोध दर्ज करवाया|
लूणकरणसर ग्रामपंचायत में आयोजित शिविर में कस्बे के ग्रामीणों ने जलदाय विभाग के अधिकारी को लीकेज से आ रहे गंदले पानी कि शिकायत की तो अधिकारी ने जवाब दिया की इसका मुझे क्या बता रहे हो ये तो सभी जगह की दिक्कत है । अधिकारी द्वारा ये जवाब सुनकर ग्रामीण आग बबूला हो गए व् अधिकारी को खरी खोटी सुनाने लगे । एक बार माहौल गर्मा गया ग्रामीणों ने बताया कि पिछले एक महीने से ये पानी आ रहा है बार बार अवगत करवाने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही ऊपर से ये जवाब मिल रहा है ।बात को बढ़ते देखअन्य विभाग के अधिकारी ने बीच बचाव करके लोगों से समझाईस की और मौके पर जलदाय विभाग के कर्मचारियों को बुलवा कर आज ही लीकेज को ठीक करने को कहा तब जाकर माने ग्रामीण| इस दोरान पूर्व उप सरपंच दीनदयाल मुद्गल, दुलीचंद, अशोक नवलखा राजू बोथरा, संस्करण राखेचा, सुनील बोथरा सहित अनेक लोग जलदाय विभाग के प्रति विरोध दर्ज करवाया|

Comments
Post a Comment