प्रेमी जोड़े ने लगाई नहर में छलाँग
लूणकरणसर :- प्रेमी जोड़े के इंदिरा गाँधी नहर की 381-700 आरडी नहर में कूदने की खबर से सनसनी फैल गई।जानकारी के अनुसार ओमप्रकाश नायक कतरियासर किसी बाइक सवार युवक के साथ आया व नहर के पास उतर गया । बाइक सवार युवक मोबाइल पर बात करने लगा इतने में ही एक युवती आयी व युवक के साथ मिलकर नहर में छलांग लगा दी । युवक व आसपास के खेतो में रहने वाले लोगो ने बामनवाली गाव में सूचना दी ।
सुचना पर मोके पर पुलिस पहुची युवक व युवती की पहचान नहीं हो पाई नहर के किनारे बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए व् प्रेमी जोड़े की तलाश कर रहे है।
सुचना पर मोके पर पुलिस पहुची युवक व युवती की पहचान नहीं हो पाई नहर के किनारे बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए व् प्रेमी जोड़े की तलाश कर रहे है।

Comments
Post a Comment