ज्ञान शाला बच्चो के निर्माण की आधार शाला
लूणकरणसर :- तेरापंथ धर्मसंघ के नन्हे मुन्ने बच्चो द्वारा तेरापंथ भवन में साध्वी पान कुमारी द्वितीय के सानिध्य में ज्ञान शाला के वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया ।साध्वी अक्षय प्रभा ने कहा ज्ञान शाला बच्चो के निर्माण की आधार शाला है बच्चे सुसंस्कारी बने धर्म के बारे में जान सके ।यहाँ की ज्ञान शाला में 130 बच्चे है जो ज्ञानाअर्जन करने आते है ।परिवार व् राष्ट्र के चरित्र निर्माण में ये बच्चे अपनी अच्छी भूमिका निभा सकते है । बच्चे तेजस्वी ओजस्वी व स्वयं को निखारने वाले बनते है। ईस अवसर पर बच्चो ने भारत सवच्छ अभियान ,सौपान ,कन्या भ्रुण हत्या रोकथाम, पारिवारिक सद्भभाव ,आपस में मिलने पर जय जिंनेद्र बोलने, जैन धर्म के नमस्कार महामंत्र जो की सर्व और मंगल करने वाला है ।विभिन्न प्राणायाम आसनों से व मेरी पाठ शाला पर संगीत मय प्रस्तुतियां बच्चो ने दी ।इस अवसर पर तेरापंथी सभा के अध्य्क्ष भीकम चन्द बाफना, उम्मेद मल बोथरा, तुलसी राम बुच्चा, संतोष चन्द भूरा, किशन लाल बैद,ज्ञान शाला के प्रभारी विनोद दुग्गड़, विजेंद्र बैद ,चन्दन मल नाहटा, बाबूलाल डुग्गड, अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद की राष्ट्रीय कार्य समिति के पूर्व सदस्य श्रेयांस बैद , महिला मण्डल अध्य्क्ष तारामणि दुग्गड़, युवक परिषद के गौरव भूरा इत्यादि उपस्थित थे ।संयोजन श्रीकांत डागा ने किया।

Comments
Post a Comment