विधुत समस्या समाधान के शिविर का आयोजन हुआ
लूणकरणसर
मुख्यमंत्री विद्युत छीजत सुधार के तहत सहजरासर पंचायत में शिविर का आयोजन किया गया । शिविर में विद्युत विभाग की टीम ने सरपंच श्री नत्थीराम सिंवर के सहयोग से ग्रामीणों के बिजली बिलों में सुधार किया जिसमे चालू व् कट्टे कनेक्शनों में ब्याज व् पैनल्टी में छूट दी गई। ख़राब मीटरों को बदलने के साथ-साथ नए कनेक्शनों की फाइल लेकर कनेक्शन देने की प्रक्रिया की गई।
शिविर में विद्युत विभाग की टीम में कनिष्ठ अभियंता पंकज कुमार, बेरमखान, बाबूखान, रोहीत बाघला, विष्णुदत्त, व पन्नाराम ने उपस्थित होकर बिलों में व अन्य सुधार किये !
किये गये कार्य का विवरण निम्न है
नये कनेक्शन - ८
मीटर बदले गये - ७
कटे हुवे कनेक्शन जोड़े - ४
बक़ाया वसूली - १,६०,०००.००
उपस्थित ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के शिविर की प्रशंसा की तथा समय-समय पर शिविर आयोजित करने की आवश्यकता जताई । सहजरासर गाँव के ग्रामीणों के भरपूर सहयोग से शिविर पूर्णतया सफल रहा।
मुख्यमंत्री विद्युत छीजत सुधार के तहत सहजरासर पंचायत में शिविर का आयोजन किया गया । शिविर में विद्युत विभाग की टीम ने सरपंच श्री नत्थीराम सिंवर के सहयोग से ग्रामीणों के बिजली बिलों में सुधार किया जिसमे चालू व् कट्टे कनेक्शनों में ब्याज व् पैनल्टी में छूट दी गई। ख़राब मीटरों को बदलने के साथ-साथ नए कनेक्शनों की फाइल लेकर कनेक्शन देने की प्रक्रिया की गई।
शिविर में विद्युत विभाग की टीम में कनिष्ठ अभियंता पंकज कुमार, बेरमखान, बाबूखान, रोहीत बाघला, विष्णुदत्त, व पन्नाराम ने उपस्थित होकर बिलों में व अन्य सुधार किये !
किये गये कार्य का विवरण निम्न है
नये कनेक्शन - ८
मीटर बदले गये - ७
कटे हुवे कनेक्शन जोड़े - ४
बक़ाया वसूली - १,६०,०००.००
उपस्थित ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के शिविर की प्रशंसा की तथा समय-समय पर शिविर आयोजित करने की आवश्यकता जताई । सहजरासर गाँव के ग्रामीणों के भरपूर सहयोग से शिविर पूर्णतया सफल रहा।

Comments
Post a Comment