Posts

Showing posts from April, 2017

भगवान श्री परशुराम की जयंती मनाई

Image
ब्राह्मण समाज विकास संस्थान मे परशुराम जयंती मनाई । लूणकरणसर । ब्राह्मण समाज विकास संस्थान मे शुक्रवार को भगवान परशुरामजी की जयंती मनाई गई । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संस्थान के अध्यक्ष प्रभुदयाल सारस्वत ने कहाकि ब्राह्मण समाज ने सनातन काल से ही समाज को नई दिशा देने का काम किया है तथा सभी समाज के लोगो को मार्गदर्शन प्रदान किया है उपप्रधान अजय कुमार गौड़ ने  समाज मे व्याप्त कुरीतियो को मिटाकर सामाजिक समरसता पर बल दिया । इससे पूर्व राजस्थान ब्राह्मण महासभा के ओमप्रकाश सारस्वत व चेतनराम तावणिया ने भगवान परशुरामजी के तेलचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर व पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । इस अवसर पर राजस्थान ब्राह्मण महासभा के तहसील अध्यक्ष दीनदयाल मुदगल,  डा0 महेंद्र महर्षि, किशनलाल गिरदावर, सरपंच प्रतिनिधि ओम आजाद शर्मा, श्यामलाल खंडेलवाल, हरदत शर्मा ने विचार व्यक्त किए ।

हादसे में जीजा-साले की मौत

Image
लूणकरनस कालू कस्बे के रामामंडी में लूणकरणसर-सरदारशहर सड़क मार्ग पर गुरुवार देर रात को एक पिकअप गाड़ी और मोटरसाइकिल की आमने-सामने भिड़ंत हो गई।भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए और पिकअप का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त गया।   हादसे की सूचना के बाद सक्रिय हुई टाईगर फोर्स ने पुलिस के सहयोग से घायल का प्राथमिक उपचार करवाकर टाईगर फोर्स ने अपने निजी वाहन से बीकानेर भिजवाया वही मृतकों के शवों को सुरक्षित मुर्दाघर में रखवाया । हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।  प्रशिक्षु आरपीएस देवेन्द्र सिंह ने बताया कि हादसे में मोटरसाइकिल पर सवार लूनकरनसर हाल कालू निवासी फिरोज ( 23) पुत्र सिकन्दर मिरासी व हंसेरा निवासी शाहरुख ( 17) पुत्र अलाउद्दीन की मौके पर ही मौत हो गई। वही हादसे में कालू निवासी मुरलीधर ( 22) पुत्र प्रहलाद जाट गंभीर रूप से घायल हो गया।

बाल विवाह रोकने के लिये सामूहिक प्रयास

बाल विवाह रोकने के लिये सामूहिक प्रयास ग्राम पंचायत रोझा के डेलाणा बडा में उरमूल सेतु सस्थान द्वारा प्लान इंडिया व यूरोपियन कमिसन के सहयोग से संचालित गर्व परियोजना व  ग्राम पंचायत  द्ववारा बालिका गरिमा पर किये  गए सामूहिक प्रयासों के परिणाम स्वरूप उरमूल कार्यकर्ता अमरसिंह राजवी एवं सरपंच भवरलाल रोझ घोषणा करते हुव कहा आने वाली आखातीज के अवसर पर हमारी ग्राम पंचायत के सभी गावो मैं बालविवाह नहीं करने का निर्णय लिया जाता हैं ।। अगर कोई करता हुआ पाया गया तो ग्राम पंचायत उस पर उचित कानूनी कार्यवाही करेंगी । ग्राम पंचायत बालविवाह का घोर विरोध करती है हमारी ग्राम   पंचायत को बालविवाह से मुक्त घोषित करते है ।। मुकेश पुनिया 9549225085

शिव जम्बेश्वर गोशाला में आज हवन व आहुतियों के साथ भजन कीर्तन आज

Image
आज दिनाक 26/04/2017 को गांव रोझा , सह्निवाला , फुलदेसर, में शिव जम्बेश्वर गोशाला में आज हवन व आहुतियों के साथ  भजन कीर्तन आज पूरे दिन चला । और साथ मे दान दाताओ ने लाखों रुपये चन्दा ओर हरा घास , चारा, तूड़ी आदि दिया और ओर सेकड़ो की तादात में श्रदालु भजन कीर्तन सुनने आये । और साथ मे गोशाला की कमेठी का गठन किया गया ओर कमेठी सदस्यो ने आगामी जो भी कार्य किया जाए गा वो सब कमेठी की देख रेख में ही होगा गोशाला कमेठी के अध्यक्ष हरलाल रोझ, सचिव रामश्वरूप पुनिया , उपाध्यक्ष बनवारी लाल कड़वासरा ,रामकुमार पुनिया , कोषाध्यक्ष जीतराम , शेष कारण , मांगीलाल , विजय सिंह , बुधराम , तिलोकाराम , ओमप्रकाश , ख्याली राम आदि सदस्यो की कमेठी बनाई गई थी  मुकेश पुनिया 9549225085

कस्बे में धड़ल्ले से बिक रहा मौत का सामान

Image
लूणकरणसर :- चाइनीज मांझे के इस्तेमाल पर कोर्ट के बैन के बावजूद इसका इस्तेमाल किया जा रहा है। कस्बे में प्रशासन की उदासीनता के कारण व दुकानदार चंद रुपये कमाने के लालच में मौत के धागे को खुले में रखकर धड़ल्ले से बेच रहे है। इस धागे से हर साल हजारों पक्षियों की मौत हो जाती है साथ ही बाइक सवार ओर छोटे बच्चे इसकी चपैट में आने से गम्भीर घायल हो जाते है। बता दें कि कोर्ट का साफ निर्देश है कि चाइनीच और ग्लास कोटेड मांझे की बिक्री या भंडारण समूचे देश में प्रतिबंधित है। फिर भी मौत का सामान चाइनीज़ मांझा लगभग पतंगों की दुकानों पर सरेआम बिकता नजर आते है । पक्षियों के लिए भी है आफत पतंगबाजी के बाद इधर-उधर बिखरे मांझा से सबसे अधिक आफत पक्षियों की आ जाती है। सैकड़ों पक्षी चाइनीज मांझे की वजह से या तो घायल हो जाते हैं या उनको अपनी जान गंवानी पड़ती है।चाइनीज मांझे के खिलाफ कार्यवाही वन विभाग भी कर सकता है लेकिन आपको ताज्जुब होगा ये बात उनको पता ही नहीं है।

हिडकाव से ग्रामीण भयभीत

Image
   लूणकरनसर, 24 अप्रेल। लूणकरनसर उपखण्डा के ग्राम शुभलाई में पशुओं में फैले हिडकाव को रोकने के लिए लूणकरनसर प्रधान गोविन्देराम गोदारा ने जिला कलक्टडर को ज्ञापन भेजकर पशुओं के टीकाकरण की मांग की है। प्रधान गोविन्दनराम गोदारा ने जिला कलक्टणर को अवगत करवाया है कि अजीतमाना ग्राम पंचायत के ग्राम शुभलाई में पिछले कई दिनों से पालतु व आवारा पशुओं में हिडकाव फैला हुआ है तथा बच्चेक व ग्रामीण पशुओं की चपेट में आ रहे है। हिडकाव के कारण गांव के ग्रामीण सदमें में है। उन्हों ने शुभलाई में पशु चिकित्स कों की टीम भेजकर हिडकाव रोकने के लिए टीकाकरण की मांग की है। इसके साथ ही ग्रामीणों के स्वांस्य्आ   की जांच कर आवश्यककता होने पर टीकाकरण की मांग की है।

विधिक कैम्‍प का आयोजन

Image
लूनकरनसर, 23 अप्रेल। तालुका विधिक सेवा समिति लूणकरनसर के तत्‍वावधान में न्‍यायालय परिसर में बाल विवाह रोकथाम के लिए विधिक कैम्‍प का आयोजन किया गया।      तालुका विधिक सेवा समिति के अध्‍यक्ष एवं न्‍यायायिक मजिस्ट्रेट ऋषि कुमार ने कहा कि तमाम प्रयासों के बाद भी बाल विवाह जैसी कुप्रथा का अंत नही हो रहा हैा बाल विवाह एक अपराध है, इसकी रोकथाम के लिए समाज के प्रत्‍येक व्‍यक्ति को आगे आना चाहिए। बाल विवाह न केवल बालिकाओं की सेहत के लिहाज से, बल्कि उनके व्‍यक्तिगत विकास में भी खतरनाक है। कुल मिलाकर बाल विवाह का दुष्‍परिणाम व्‍यक्ति, परिवार को ही नही बल्कि समाज व देश को भी भोगना पडता है। पैरालीगल वोलेयन्‍टर श्रैयांस बैद ने कहा कि बाल विवाह की रोकथाम सामाजिक जागरूकता से ही संभव है। इसलिए समाज को आगे आना होगा त‍था बालिका शिक्षा को बढाना होगा। विशेषकर युवा वर्ग को बाल विवाह के विरूद्ध आवाज उठानी होगी और परिवार व समाज के लोगों को इस कुप्रथा को खत्‍म करने के लिए जागरूक करना होगा। इस दौरान एडवोकेट रामेश्‍वरलाल भादू, जयनारायण नाई समेत कई गणमान्‍य लोग उपस्थित थे।

टाईगर फोर्स व पुलिस की तत्‍परता से पकडे गये शिकारी

Image
उदेशिया रोही में हिरण शिकार, दोनों शिकारी गिरफतार लूनकरनसर ,  22 अप्रेल।   लूणकरनसर पुलिस थाना क्षेत्र के उदेशिया रोही में शुक्रवार दोपहर में दो शिकारियों ने हिरण किया I रोड पर चल रहे वाहन चालक हेतराम थोरी ने देख लिया व शिकारियों का पीछा किया गया I शिकारियों ने मौके पर हिरण का शव, बिना नम्‍बर की मोटरसाईकिल, एक थैला जिसमें शिकार के उपयोग में आने वाले छूरा मौके पर ही छोडकर भाग गये I चालक की सूचना पर मौके पर पुलिस व टाईगर फोर्स पहुंची I पुलिस ने मौके मोटरसाईकिल, हिरण का शव व छूरा बरामद कर शिकारियों का पीछा किया गया I पुलिस ने टाईगर फोर्स के सहयोग से डूडीवाली के पास जगदीश पुत्र पुरखाराम नायक व अन्‍नाराम पुत्र चोखाराम नाई निवासीगण बीझरवाली को गिरफतार कर लिया I पुलिस ने दोनों को गिरफतार वन विभाग को सुपुर्द कर दिया I टाईगर फोर्स व पुलिस की तत्‍परता से पकडे गये शिकारी – चालक की सूचना पर लूणकरनसर थानाधिकारी श्रवणदास संत, उप निरीक्षक जमनसिंह, कॅास्‍स्‍टेबल राकेश बिश्‍नोई, चालक हाजरीसिंह व टाईगर फोर्स के महिपालसिंह, कन्‍हैयालाल सारस्‍वत मौके पर पहुंचे व तेज गर्मी व...

विकास कार्यों में मनमानी, ग्रामीणों ने दिया उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन

Image
लूनकरनसर कस्बे में विभिन्न योजनाओ के तहत किये जा रहे विकास कार्यो को मनमाने तरीके, घटिया निर्माण सामग्री उपयोग व रात के समय में जेसीबी व ट्रक्टरो से करवाये जाने के विरोध में उपखण्ड अधिकारी रतनकुमार स्वामी व विकास अधिकारी वैभव अरोड़ा को ज्ञापन देकर विकास कार्यो की सरकारी निर्देशानुसार तय मापदंड के अनुसार करने की मांग की है। भूपेन्द्रनाथ भादू व गोपालनाथ योगी के नेतृत्व में दिए गए ज्ञापन में लिखा है कि सरपंच द्वारा कस्बे में चल रहे कार्यो को मनमाने तरीके, घटिया निर्माण सामग्री उपयोग व रात के समय में जेसीबी व ट्रक्टरो से करवाये जा रहे है जो की नियम विरुद्ध है। अनेक बार विभागीय अधिकारियों को सूचना के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई है व रात के समय चल रहे कार्यो को सूचना के बाद भी नहीं रुकना सम्बंधित अधिकारी की मिलीभगत से इनकार नहीं किया जा सकता। उन्होंने बताया कि लूनकरनसर कस्बे के मुख्य मार्ग व सड़के विकास कार्यो के नाम पर खोद डाली है, जिसके कारण राहगीरों को भारी परेशानी व चिकित्सालय जाने वाले मरीजो को समय पर उचार नहीं मिल पाता है। विकास अधिकारी ने उचित कार्यवाही का आश्वाशन दिया है।

राजूराम बिजारणियां करेंगे कविता पाठ, देवीलाल महिया भी सुनाएंगे कविता

Image
सुजानगढ़ में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन 20 को . . . . . . . . . . राजूराम बिजारणियां करेंगे कविता पाठ, देवीलाल महिया भी सुनाएंगे कविता . . . . . . . . . . लूनकरणसर, 20 अप्रेल। मूर्धन्य कवि कन्हैयालाल सेठिया की धरती, सुजानगढ़ में होने वाले अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में लूनकरणसर के युवा कवि राजूराम बिजारणियां अपनी कविताओं के मार्फत श्रोताओं से रू-ब-रू होंगे। उनके साथ खारी गांव के नवोदित कवि देवीलाल महिया "देबू" भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। 20 अप्रेल शाम को जीणमाता सेवा समिति और नशा मुक्ति मोर्चा, सुजानगढ़ की ओर से आयोजित हो रहे अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में देश भर से ख्यातनाम कवि सिरकत करेंगे। संस्थान से जुडे़ पीथाराम ज्याणी ने बताया कि इस कवि सम्मेलन में देश के नामचीन कवि पहुंच रहे हैं, जिनमें  रायबरेली से शबिस्ता बृजेश,  लूनकरणसर के राजूराम बिजारणियां, देवीलाल महिया "देबू",   नवलगढ़ से हरीश हिन्दुस्तानी, जयपुर से गजेन्द्र कविया,  नागौर से सोहनदान चारण, लाडनू से राजेश विद्रोही, सुजानगढ़ से डॉ. घनश्याम नाथ कच्छावा, गोपाल सुजानगढ़ी व हरिराम मेघवाल सहित कई...

आखिर संघर्ष की हुई जीत, 13 दिन बाद हटा शराब ठेका

Image
लूनकरनसर, 13 अप्रेल। लूनकरनसर कस्बे के वार्ड 3 में आबकारी विभाग द्वारा शराब ठेका स्वीकृत करने पर वार्ड 2 व 3 के महिलाओ व पुरुषों द्वारा अनिश्चितकालीन धरना लगाकर शराब ठेका हटाने की मांग कर रहे थे। लगातार ग्रामीणों के संघर्ष के आगे आबकारी विभाग झुका व मौहल्लाा संघर्ष समिति के पदाधिकारियों को उपखण्डी अधिकारी रतन कुमार की उपस्थिति में विधायक मानिकचंद सुराना ने स्वी्कृत शराब ठेके की लोकेशन निरस्ती करण आदेश देकर धरना समाप्तक करवाया। क्षेत्रीय विधायक मानिकचंद सुराना ने कहा कि वार्ड 2 व 3 की एकता की जीत है।  उन्हीे की प्रेरणा लेकर लूणकरनसर पंचायत समिति क्षेत्र में 5 ग्राम शराब मुक्ति की ओर कदम बढाना चाहिए, ताकि आने वाले समय में सरकार कोई इस संबंध में कोई कानून बनाये।  संघर्ष समिति के संयोजक हारून कुरैशी ने कहा कि मोहल्लेस की एकता व मीहलाओं सम्मािन को ठेस न पहुचे इस मुद्दे को लेकर ग्रामीणों ने एकता का परिचय दिया जिसके लिए मोहल्लेम के अलावा कस्बेा के गणमान्ये लोगों का सहयोग रहा जिसका मै आभारी हूं। एडवोकेट महिपाल सारस्व त ने कहा कि वार्ड 2 व 3 की समस्त  जनता ने इस लडाई को लडा,...

जाँच अधिकारी ने निर्माण कार्य को तोड़ने के दिए आदेश

Image
लूणकरणसर उपखण्ड कार्यालय के समीप सुलभ शौचालय का निर्माण घटिया होने के कारण रुकवा दिया गया व हो चुके निर्माण को तोड़कर दुबारा बनाने का आश्वासन दिया। मामला -: उपखण्ड अधिकारी कार्यालय के पास विशेष मंत्रालय द्वारा जिला परिषद के मार्फत 25 लाख रूपये की लागत से सुलभ शौचालय का निर्माण कार्यकारी एजेंसी ग्राम पंचायत लूनकरनसर  करवा रही है। निर्माण कार्य में घटिया निर्माण होने की सूचना पर 3 दिन पूर्व कार्य को रुकवा दिया गया था व उच्चाधिकारियो को शिकायत की गयी।  शिकायत पर  ज़िला परिषद से अधिशाषी अभियंता के नेतृत्व में पहुची टीम ने निर्माण कार्य को देखा व घटिया निर्माण पाए जाने व शिकायत की सत्यता पाए जाने पर हुए निर्माण को तुड़वाकर दुबारा बनाने का निर्देश दिया। ग्राम पंचायत सरपंच ने मोटी रकम डकारने की फ़िराक में सुलभ शौचालय की नींव में रेत से भरे थैले डालकर नींव भर दी। सुलभ शौचालय बनाया जा रहा है उस जगह रेत से भर्ती करके जगह को ऐसा बनाया की देखने वाले को लगे की नींव की गहराई 4 से पांच फीट हो लेकिन नींव की गहराई मात्र 6 इंच निकली। सरपंच ने बड़ी सफाई से नींव में रेत के थैले भरकर...

उपखण्ड अधिकारी कार्यालय पर होगा प्रदर्शन

Image
लूनकरनसर कस्बे के वार्ड संख्या 2 और 3 की जनता द्वारा मौहल्ले में शराब ठेका शुरू करने की कोशिश के विरोध में 6 दिन पहले शुरू हुआ अनिश्चितकालीन धरना लगातार जारी है.. शराब ठेकेदारों ने मौहल्ले के लोगों से बिना पूछे ही यहां की लोकेशन तय कर दी और ठेका शुरू करने लगे जब मौहल्ले के लोगों को इस बारे में पता चला तो उन्होंने इसके विरोध में अनिश्चितकालिन धरना उसी दुकान के आगे ही शुरू कर दिया जो पिछले छ: दिन से लगातार चल रहा है वैसे भी ये ग़ैरक़ानूनी नज़र आ रहा है जैसा कि वहाँ नज़दीक में ही मन्दिर, मस्जिद, दो विधालय और साथ ही साथ इस तहसील का सबसे बड़ा राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय भी है जहाँ हज़ारों की संख्या में विधार्थी पढ़ने आते है तथा इस लोकेशन से थोडा ही दूर राजकीय महाविधालय है जहाँ पढने वालों में सबसे ज़्यादा संख्या लड़कियों की है और कस्बे की लडकियों के कॉलेज जाने का एक मात्र रास्ता यही है तो निश्चित तौर पर बहुत बड़ी समस्या है.. आज धरना स्थल पर लूनकरनसर कस्बे के मौजीज लोगों ने संघर्ष का समर्थन करते हुए तय किया कि कल सुबह 10 बजे से बाजार में होकर पैदल मार्च करते हुए उपखंड अधिकारी कार्यालय पर प...

कल हो सकता है उपखण्ड अधिकारी का घेराव

Image
लूनकरनसर :- कस्बे के वार्ड नं. 3 में आबकारी विभाग द्वारा ठेका स्वीकृत करने के विरोध में वार्ड 2 व 3 के ग्रामीणों का पांचवे दिन भी विरोध जारी रहा, महिलाओ व पुरुषों ने ठेके के आगे टेंट लगाकर धरने पर बैठ गए। वही धरना स्थल पर कोई प्रशासनिक व आबकारी अधिकारी नहीं पहुचने पर ग्रामीणों में काफी रोष है तथा गुरुवार को वार्ड 3 में स्वीकृत ठेके का स्थान बदलने की मांग को लेकर उपखण्ड अधिकारी का घेराव करने की चेतावनी दी है। वार्ड पंच नानकराम मेघवाल, युवा नेता हारून कुरैशी, धीरज जीनगर आदि ने प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जताई है। इस दौरान एड. महिपाल सारस्वत ने वार्ड 3 के युवाओं के शराब के खिलाफ छेड़ी गयी जंग की पहल की सराहना करते हुए कहा कि  इस सराहनीय पहल के लिए गांव के मौजिज व्यक्ति साथ है। इस दौरान राजकीय महाविद्यालय की बालिकाओ ने धरना स्थल पर पहुच कर समर्थन किया। प्रभुदयाल सारस्वत, राजपाल झोरड़, छात्र संघ महासचिव भजनलाल मेघवाल, पूर्व सरपंच पुथ्वीराज वर्मा, एड. महिपाल सारस्वत,विकास चौधरी, शाहरुख खान, गजानंद गोदारा, प्रह्लाद लेघा सहित अनेक् लोग उपस्थति थे

दूसरे दिन भी विरोध जारी

Image
लूनकरनसर कस्बे के वार्ड नं. 3 में आबकारी विभाग द्वारा ठेका स्वीकृत करने के विरोध में वार्ड 2 व 3 के ग्रामीणों का दूसरे दिन भी विरोध जारी रहा, महिलाओ व पुरुषों ने ठेके के आगे टेंट लगाकर धरने पर बैठ गए। एकबारगी ठेकेदार के 7-8 आदमी आये व शराब ठेके का ताला खोलने लगे, उपस्थित महिलाओ व पुरुषों ने ताला खोलने का विरोध किया। इस दौरान ठेकेदार ने आदमियों ने जान से मारने की धमकी दे डाली। इस दौरान ग्रामीणों ने थानाधिकारी श्रवणदास संत को ज्ञापन देकर सुरक्षा की गुहार लगायी है। ग्रामीण ठेके के आगे टेंट लगाकर धरने पर बैठे हैं। ग्रामीणों ने उपखण्ड अधिकारी को भी ठेके का स्थान बदलने की मांग की है। ग्रामीणों का आरोप है कि आबकारी विभाग व ठेकेदार की मिलीभगत से नियमो के विरुद्ध ठेका स्वीकृत किया गया  है। ग्रामीण आबकारी अधिकारी कीर्ती सोनी के अनुसार लूनकरनसर के वार्ड नं. 3 में स्वीकृत ठेका हाइवे से 550 मीटर दूर है तथा विद्यालय से 200 मीटर दूर बताया जा रहा है।  जबकि वास्तविक दुरी अगर नापी जाये तो हाइवे 200 मीटर व विद्यालय 150 मीटर से कम है। ऐसे में ठेकेदार व आबकारी अधिकारी की मिलीभगत सामने नजर आ र...

ग्रामीण बैठे धरने पर

Image
लूनकरनसर  :- कस्बे के वार्ड नं. 3 में आबकारी विभाग द्वारा ठेका स्वीकृत करने के विरोध में वार्ड 2 व 3 के ग्रामीणों का दूसरे दिन भी विरोध जारी रहा, महिलाओ व पुरुषों ने ठेके के आगे टेंट लगाकर धरने पर बैठ गए। एकबारगी ठेकेदार के 7-8 आदमी आये व शराब ठेके का ताला खोलने लगे, उपस्थित महिलाओ व पुरुषों ने ताला खोलने का विरोध किया। इस दौरान ठेकेदार ने आदमियों ने जान से मारने की धमकी दे डाली। इस दौरान ग्रामीणों ने थानाधिकारी श्रवणदास संत को ज्ञापन देकर सुरक्षा की गुहार लगायी है। ग्रामीण ठेके के आगे टेंट लगाकर धरने पर बैठे हैं। ग्रामीणों ने उपखण्ड अधिकारी को भी ठेके का स्थान बदलने की मांग की है। मौके पर यूथ कांग्रेस जिला महासचिव रामनिवास गोदारा, राजकीय महाविद्यालय छात्र संघ अध्यक्ष रामनिवास गाट, मूलाराम कलकल, युवा नेता हारून कुरेशी, महेंद्र भाट, मुरली सिकलीगर, बल्लानाथ, विष्णु भाट, शंकर सिकलीगर, मनीष सोनी, धीरज जीनगर, प्रहलाद मोची, पप्पू भाट, सिकन्दर अली सहित  सैंकड़ो पुरुष व महिलाए उपस्थित रहे।

अगर शराब की दुकान खोली तो झाड़ू से होगी पिटाई

Image
लूणकरणसर :- आबकारी विभाग द्वारा लूणकरनसर कस्‍बे में स्‍वीकृत शराब के ठेके की लॉकेशन बदल कर वार्ड संख्‍या 3 में शराब ठेका स्‍वीकृत करने के विरोध में वार्ड संख्‍या 2 व 3 के महिलाओं व पुरूषों ने स्‍वीकृत ठेके के आगे विरोध प्रदर्शन कियाा इस दौरान बडी संख्‍या में महिलाओं ने हाथ में झाडु लेकर ठेका नही खुलवाने के लिए समर्थन में नारेबाजी भी की ग्रामीण व महिलाएं सुबह साढे नो बजे से ही स्‍वीकृत ठेके के आगे एकत्रित होने शुरू हो गये महिलाओं ने ठान लिया है कि हम अपने स्‍वाभिमान को बचाने के लिए ठेका नही खुलने देगे ठेकेदार ने स्थिति को भांपते हुए मौके पर आना उचित नही समझाा विदित रहे कि आबकारी विभाग द्वारा स्‍वीकृत ठेके के समीप राजकीय प्राथमिक विद्यालय, आगनबाडी केन्‍द्र व एक निजी शिक्षण संस्‍थान नजदीक  है तथा राजकीय महाविद्यालय की सैकडों बालिकाएं इस रास्‍ते से होकर गुजरती है शराब ठेका नही खुलने के समर्थन में राजकीय महाविद्यालय, व्‍यापार मण्‍डल, राजकीय उच्‍च माध्‍यमिक विद्यालय व निजी शिक्षण संस्‍थाए भी है जो कि उपखण्‍ड अधिकारी को ज्ञापन देकर ठेका स्‍थान बदलने की मांग कर रहे हैा

ग्राम पंचायत के चेक पर लगी रोक

Image
अब नही होंगे ग्राम पंचायत के चेक से भुगतान ग्राम पंचायत के चेक पर लगी रोक, बैंको को पंचायत समिति ने दिए दिशा-निर्द्देश डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने का प्रयास सरकार द्वारा निरन्तर किया जा रहा है, इसी सन्दर्भ ग्रामीण विकास व् पंचायत राज ने इंटीग्रेटेड राज-ई पंचायत सॉफ्टवेर सिस्टम को सभी पंचायत समिति स्तर पर चालू करे डिजिटल भुगतान करने का सिस्टम लागु कर दिया है ! लूनकरनसर पंचायत समिति ने सभी बैंको को पत्र भेज कर आदेशित किया गया है की दिनांक ०१-०४-२०१७ के बाद जारी किये गए किसी भी ग्राम पंचायत के चेक का भुगतान नहीं किया जायेगा ! अब सभी भुगतान राजस्थान सरकार द्वारा लागु किये गए राज-ई पंचायत सॉफ्टवेर के ऑनलाइन EFMS के जरिये भुगतान किया जायेगा !