बाल विवाह रोकने के लिये सामूहिक प्रयास

बाल विवाह रोकने के लिये सामूहिक प्रयास

ग्राम पंचायत रोझा के डेलाणा बडा में उरमूल सेतु सस्थान द्वारा प्लान इंडिया व यूरोपियन कमिसन के सहयोग से संचालित गर्व परियोजना व  ग्राम पंचायत  द्ववारा बालिका गरिमा पर किये  गए सामूहिक प्रयासों के परिणाम स्वरूप उरमूल कार्यकर्ता अमरसिंह राजवी एवं सरपंच भवरलाल रोझ घोषणा करते हुव कहा आने वाली आखातीज के अवसर पर हमारी ग्राम पंचायत के सभी गावो मैं बालविवाह नहीं करने का निर्णय लिया जाता हैं ।।

अगर कोई करता हुआ पाया गया तो ग्राम पंचायत उस पर उचित कानूनी कार्यवाही करेंगी । ग्राम पंचायत बालविवाह का घोर विरोध करती है हमारी ग्राम   पंचायत को बालविवाह से मुक्त घोषित करते है ।।

मुकेश पुनिया 9549225085

Comments

Popular posts from this blog

शिव जम्‍भेश्‍वर गौशाला का शुभारम्भ मंगलवार को

बोलेरो मोटरसाइकिल भिड़त में एक घायल

दुलमेरा स्टेशन में हिरण शिकार