ग्रामीण बैठे धरने पर

लूनकरनसर  :- कस्बे के वार्ड नं. 3 में आबकारी विभाग द्वारा ठेका स्वीकृत करने के विरोध में वार्ड 2 व 3 के ग्रामीणों का दूसरे दिन भी विरोध जारी रहा, महिलाओ व पुरुषों ने ठेके के आगे टेंट लगाकर धरने पर बैठ गए। एकबारगी ठेकेदार के 7-8 आदमी आये व शराब ठेके का ताला खोलने लगे, उपस्थित महिलाओ व पुरुषों ने ताला खोलने का विरोध किया। इस दौरान ठेकेदार ने आदमियों ने जान से मारने की धमकी दे डाली। इस दौरान ग्रामीणों ने थानाधिकारी श्रवणदास संत को ज्ञापन देकर सुरक्षा की गुहार लगायी है। ग्रामीण ठेके के आगे टेंट लगाकर धरने पर बैठे हैं। ग्रामीणों ने उपखण्ड अधिकारी को भी ठेके का स्थान बदलने की मांग की है। मौके पर यूथ कांग्रेस जिला महासचिव रामनिवास गोदारा, राजकीय महाविद्यालय छात्र संघ अध्यक्ष रामनिवास गाट, मूलाराम कलकल, युवा नेता हारून कुरेशी, महेंद्र भाट, मुरली सिकलीगर, बल्लानाथ, विष्णु भाट, शंकर सिकलीगर, मनीष सोनी, धीरज जीनगर, प्रहलाद मोची, पप्पू भाट, सिकन्दर अली सहित  सैंकड़ो पुरुष व महिलाए उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

शिव जम्‍भेश्‍वर गौशाला का शुभारम्भ मंगलवार को

बोलेरो मोटरसाइकिल भिड़त में एक घायल

दुलमेरा स्टेशन में हिरण शिकार