अगर शराब की दुकान खोली तो झाड़ू से होगी पिटाई

लूणकरणसर :- आबकारी विभाग द्वारा लूणकरनसर कस्‍बे में स्‍वीकृत शराब के ठेके की लॉकेशन बदल कर वार्ड संख्‍या 3 में शराब ठेका स्‍वीकृत करने के विरोध में वार्ड संख्‍या 2 व 3 के महिलाओं व पुरूषों ने स्‍वीकृत ठेके के आगे विरोध प्रदर्शन कियाा इस दौरान बडी संख्‍या में महिलाओं ने हाथ में झाडु लेकर ठेका नही खुलवाने के लिए समर्थन में नारेबाजी भी की ग्रामीण व महिलाएं सुबह साढे नो बजे से ही स्‍वीकृत ठेके के आगे एकत्रित होने शुरू हो गये महिलाओं ने ठान लिया है कि हम अपने स्‍वाभिमान को बचाने के लिए ठेका नही खुलने देगे ठेकेदार ने स्थिति को भांपते हुए मौके पर आना उचित नही समझाा विदित रहे कि आबकारी विभाग द्वारा स्‍वीकृत ठेके के समीप राजकीय प्राथमिक विद्यालय, आगनबाडी केन्‍द्र व एक निजी शिक्षण संस्‍थान नजदीक  है तथा राजकीय महाविद्यालय की सैकडों बालिकाएं इस रास्‍ते से होकर गुजरती है शराब ठेका नही खुलने के समर्थन में राजकीय महाविद्यालय, व्‍यापार मण्‍डल, राजकीय उच्‍च माध्‍यमिक विद्यालय व निजी शिक्षण संस्‍थाए भी है जो कि उपखण्‍ड अधिकारी को ज्ञापन देकर ठेका स्‍थान बदलने की मांग कर रहे हैा

Comments

Popular posts from this blog

शिव जम्‍भेश्‍वर गौशाला का शुभारम्भ मंगलवार को

बोलेरो मोटरसाइकिल भिड़त में एक घायल

दुलमेरा स्टेशन में हिरण शिकार