टाईगर फोर्स व पुलिस की तत्‍परता से पकडे गये शिकारी


उदेशिया रोही में हिरण शिकार, दोनों शिकारी गिरफतार
लूनकरनसर22 अप्रेल।  लूणकरनसर पुलिस थाना क्षेत्र के उदेशिया रोही में शुक्रवार दोपहर में दो शिकारियों ने हिरण किया I रोड पर चल रहे वाहन चालक हेतराम थोरी ने देख लिया व शिकारियों का पीछा किया गया I शिकारियों ने मौके पर हिरण का शव, बिना नम्‍बर की मोटरसाईकिल, एक थैला जिसमें शिकार के उपयोग में आने वाले छूरा मौके पर ही छोडकर भाग गये I चालक की सूचना पर मौके पर पुलिस व टाईगर फोर्स पहुंची I पुलिस ने मौके मोटरसाईकिल, हिरण का शव व छूरा बरामद कर शिकारियों का पीछा किया गया I पुलिस ने टाईगर फोर्स के सहयोग से डूडीवाली के पास जगदीश पुत्र पुरखाराम नायक व अन्‍नाराम पुत्र चोखाराम नाई निवासीगण बीझरवाली को गिरफतार कर लियाI पुलिस ने दोनों को गिरफतार वन विभाग को सुपुर्द कर दिया I

टाईगर फोर्स व पुलिस की तत्‍परता से पकडे गये शिकारी – चालक की सूचना पर लूणकरनसर थानाधिकारी श्रवणदास संत, उप निरीक्षक जमनसिंह, कॅास्‍स्‍टेबल राकेश बिश्‍नोई, चालक हाजरीसिंह व टाईगर फोर्स के महिपालसिंह, कन्‍हैयालाल सारस्‍वत मौके पर पहुंचे व तेज गर्मी व चिलचिलाती धूप में पदचिन्‍हों के आधार 11 किमी पैदल चलते हुए डूडीवाली के पास दोनों शिकारियों को दबोच लिया I

Comments

Popular posts from this blog

शिव जम्‍भेश्‍वर गौशाला का शुभारम्भ मंगलवार को

बोलेरो मोटरसाइकिल भिड़त में एक घायल

दुलमेरा स्टेशन में हिरण शिकार