जाँच अधिकारी ने निर्माण कार्य को तोड़ने के दिए आदेश
उपखण्ड कार्यालय के समीप सुलभ शौचालय का निर्माण घटिया होने के कारण रुकवा दिया गया व हो चुके निर्माण को तोड़कर दुबारा बनाने का आश्वासन दिया।
मामला -: उपखण्ड अधिकारी कार्यालय के पास विशेष मंत्रालय द्वारा जिला परिषद के मार्फत 25 लाख रूपये की लागत से सुलभ शौचालय का निर्माण कार्यकारी एजेंसी ग्राम पंचायत लूनकरनसर करवा रही है। निर्माण कार्य में घटिया निर्माण होने की सूचना पर 3 दिन पूर्व कार्य को रुकवा दिया गया था व उच्चाधिकारियो को शिकायत की गयी। शिकायत पर ज़िला परिषद से अधिशाषी अभियंता के नेतृत्व में पहुची टीम ने निर्माण कार्य को देखा व घटिया निर्माण पाए जाने व शिकायत की सत्यता पाए जाने पर हुए निर्माण को तुड़वाकर दुबारा बनाने का निर्देश दिया।
ग्राम पंचायत सरपंच ने मोटी रकम डकारने की फ़िराक में सुलभ शौचालय की नींव में रेत से भरे थैले डालकर नींव भर दी। सुलभ शौचालय बनाया जा रहा है उस जगह रेत से भर्ती करके जगह को ऐसा बनाया की देखने वाले को लगे की नींव की गहराई 4 से पांच फीट हो लेकिन नींव की गहराई मात्र 6 इंच निकली।
सरपंच ने बड़ी सफाई से नींव में रेत के थैले भरकर उस पर ग्रिट,बजरी व सीमेन्ट से 6 इंच मोटी परत बना दी जब उस परत के पास से खोदकर देखा तो देखने वाले दंग रह गए नींव की गहराई मात्र 6 इंच है।इस पर भी सरपंच ने जाँच टीम ने ग्राम पंचायत सरपंच व सम्बन्धित अधिकारियो को फटकार लगाते हुए हो चुके निर्माण को तुड़वाकर दुबारा बनाने के निर्देश दिए।
आपको बता दें कि ग्राम पंचायत लूणकरणसर के सरपंच जिनकी देखरेख में सुलभ शौचालय का निर्माण हो रहा है वो *लुनकरनसर डिवेलप्मेंट फ़ाउंडेशन* के पदेन सचिव भी है जो लूणकरणसर का विकास कार्य करेगी।

Comments
Post a Comment