हिडकाव से ग्रामीण भयभीत

  
लूणकरनसर, 24 अप्रेल। लूणकरनसर उपखण्डा के ग्राम शुभलाई में पशुओं में फैले हिडकाव को रोकने के लिए लूणकरनसर प्रधान गोविन्देराम गोदारा ने जिला कलक्टडर को ज्ञापन भेजकर पशुओं के टीकाकरण की मांग की है।
प्रधान गोविन्दनराम गोदारा ने जिला कलक्टणर को अवगत करवाया है कि अजीतमाना ग्राम पंचायत के ग्राम शुभलाई में पिछले कई दिनों से पालतु व आवारा पशुओं में हिडकाव फैला हुआ है तथा बच्चेक व ग्रामीण पशुओं की चपेट में आ रहे है। हिडकाव के कारण गांव के ग्रामीण सदमें में है। उन्हों ने शुभलाई में पशु चिकित्स कों की टीम भेजकर हिडकाव रोकने के लिए टीकाकरण की मांग की है। इसके साथ ही ग्रामीणों के स्वांस्य्आ   की जांच कर आवश्यककता होने पर टीकाकरण की मांग की है।

Comments

Popular posts from this blog

शिव जम्‍भेश्‍वर गौशाला का शुभारम्भ मंगलवार को

बोलेरो मोटरसाइकिल भिड़त में एक घायल

दुलमेरा स्टेशन में हिरण शिकार