शिव जम्बेश्वर गोशाला में आज हवन व आहुतियों के साथ भजन कीर्तन आज
आज दिनाक 26/04/2017 को गांव रोझा , सह्निवाला , फुलदेसर, में शिव जम्बेश्वर गोशाला में आज हवन व आहुतियों के साथ भजन कीर्तन आज पूरे दिन चला । और साथ मे दान दाताओ ने लाखों रुपये चन्दा ओर हरा घास , चारा, तूड़ी आदि दिया और ओर सेकड़ो की तादात में श्रदालु भजन कीर्तन सुनने आये । और साथ मे गोशाला की कमेठी का गठन किया गया ओर कमेठी सदस्यो ने आगामी जो भी कार्य किया जाए गा वो सब कमेठी की देख रेख में ही होगा
गोशाला कमेठी के अध्यक्ष हरलाल रोझ, सचिव रामश्वरूप पुनिया , उपाध्यक्ष बनवारी लाल कड़वासरा ,रामकुमार पुनिया , कोषाध्यक्ष जीतराम , शेष कारण , मांगीलाल , विजय सिंह , बुधराम , तिलोकाराम , ओमप्रकाश , ख्याली राम आदि सदस्यो की कमेठी बनाई गई थी
मुकेश पुनिया 9549225085
गोशाला कमेठी के अध्यक्ष हरलाल रोझ, सचिव रामश्वरूप पुनिया , उपाध्यक्ष बनवारी लाल कड़वासरा ,रामकुमार पुनिया , कोषाध्यक्ष जीतराम , शेष कारण , मांगीलाल , विजय सिंह , बुधराम , तिलोकाराम , ओमप्रकाश , ख्याली राम आदि सदस्यो की कमेठी बनाई गई थी
मुकेश पुनिया 9549225085

Comments
Post a Comment