आखिर संघर्ष की हुई जीत, 13 दिन बाद हटा शराब ठेका


लूनकरनसर, 13 अप्रेल। लूनकरनसर कस्बे के वार्ड 3 में आबकारी विभाग द्वारा शराब ठेका स्वीकृत करने पर वार्ड 2 व 3 के महिलाओ व पुरुषों द्वारा अनिश्चितकालीन धरना लगाकर शराब ठेका हटाने की मांग कर रहे थे। लगातार ग्रामीणों के संघर्ष के आगे आबकारी विभाग झुका व मौहल्लाा संघर्ष समिति के पदाधिकारियों को उपखण्डी अधिकारी रतन कुमार की उपस्थिति में विधायक मानिकचंद सुराना ने स्वी्कृत शराब ठेके की लोकेशन निरस्ती करण आदेश देकर धरना समाप्तक करवाया।
क्षेत्रीय विधायक मानिकचंद सुराना ने कहा कि वार्ड 2 व 3 की एकता की जीत है।  उन्हीे की प्रेरणा लेकर लूणकरनसर पंचायत समिति क्षेत्र में 5 ग्राम शराब मुक्ति की ओर कदम बढाना चाहिए, ताकि आने वाले समय में सरकार कोई इस संबंध में कोई कानून बनाये।  संघर्ष समिति के संयोजक हारून कुरैशी ने कहा कि मोहल्लेस की एकता व मीहलाओं सम्मािन को ठेस न पहुचे इस मुद्दे को लेकर ग्रामीणों ने एकता का परिचय दिया जिसके लिए मोहल्लेम के अलावा कस्बेा के गणमान्ये लोगों का सहयोग रहा जिसका मै आभारी हूं। एडवोकेट महिपाल सारस्व त ने कहा कि वार्ड 2 व 3 की समस्त  जनता ने इस लडाई को लडा, ये सब मौहल्लेर की एकता से ही संभव हुआ है।  यहीं एकताव कायम रखते हुए लोगों के सामने मिशाल कायम रखे।  इस दौरान उपखण्ड  अधिकारी रतन कुमार स्वाकमी, ओमप्रकाश पारीक, ओम शर्मा आजाद, धीरज जीनगर आदि ने विचार व्याक्तइ किए।  मौके पर सुरनाणा सरपंच लालूराम, उद्योग संघ अध्‍यक्ष हनुमान भूरा, जुगल किशोर भंसाली, संतराम भोभरिया, मुलाराम कलकल, इतिहास गौड, लूणकरनसर सरपंच रफीक मालावत, संदीप बांठिया, शंकर गोदारा, शाहरूख, लक्ष्मी नारायण पारीक सहित संघर्ष समिति के वार्ड पंच नानकरराम, पप्पु राम भाट, मुरली सिकलीगर, बल्ला नाथ, गजानंद पारीक, पीथाराम शर्मा, प्रहलाद लेघा, घेचर भाट, गुलाब भाट सहित सैकडों लोग उपस्थित थे।

और इधर विरोध शुरू
लूनकरनसर, 13 अप्रेल। लूनकरनसर कस्बे के वार्ड 3 में आबकारी  विभाग द्वारा स्वी कृत ठेका की लॉकेशन निरस्तर कर औद्योगिक क्षेत्र में स्वीपकृत करने पर उद्योग संघ व व्यापपार मण्ड ल ने विरोध शुरू कर दिया है।
विदित रहे कि वार्ड 3 में स्वीवकृत ठेके के अनिश्चितकालीन धरने के 13वे दिन बाद आबकारी विभाग ने ठेका निरस्ति कर औद्योगिक क्षेत्र में स्वीककृत करने पर व्या पारियों ने उपखण्डद अधिकारी रतन कुमार स्वारमी को ज्ञापन दिया है।
व्यापपार मण्डकल व उद्योग संघ ने क्षेत्रीय विधायक को भी ज्ञापन देकर रिको क्षेत्र से शराब ठेका हटाने की मांग की हैा ज्ञापन में बताया कि रिको क्षेत्र में नियमानुसार शराब ठेका स्वी्कृत नही किया जा सकता तथा रिको क्षेत्र में महिला लैबर अधिक रहती है व यातायात भी अधिक रहता हैा

Comments

Popular posts from this blog

शिव जम्‍भेश्‍वर गौशाला का शुभारम्भ मंगलवार को

बोलेरो मोटरसाइकिल भिड़त में एक घायल

दुलमेरा स्टेशन में हिरण शिकार