उपखण्ड अधिकारी कार्यालय पर होगा प्रदर्शन
लूनकरनसर कस्बे के वार्ड संख्या 2 और 3 की जनता द्वारा मौहल्ले में शराब ठेका शुरू करने की कोशिश के विरोध में 6 दिन पहले शुरू हुआ अनिश्चितकालीन धरना लगातार जारी है.. शराब ठेकेदारों ने मौहल्ले के लोगों से बिना पूछे ही यहां की लोकेशन तय कर दी और ठेका शुरू करने लगे जब मौहल्ले के लोगों को इस बारे में पता चला तो उन्होंने इसके विरोध में अनिश्चितकालिन धरना उसी दुकान के आगे ही शुरू कर दिया जो पिछले छ: दिन से लगातार चल रहा है वैसे भी ये ग़ैरक़ानूनी नज़र आ रहा है जैसा कि वहाँ नज़दीक में ही मन्दिर, मस्जिद, दो विधालय और साथ ही साथ इस तहसील का सबसे बड़ा राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय भी है जहाँ हज़ारों की संख्या में विधार्थी पढ़ने आते है तथा इस लोकेशन से थोडा ही दूर राजकीय महाविधालय है जहाँ पढने वालों में सबसे ज़्यादा संख्या लड़कियों की है और कस्बे की लडकियों के कॉलेज जाने का एक मात्र रास्ता यही है तो निश्चित तौर पर बहुत बड़ी समस्या है.. आज धरना स्थल पर लूनकरनसर कस्बे के मौजीज लोगों ने संघर्ष का समर्थन करते हुए तय किया कि कल सुबह 10 बजे से बाजार में होकर पैदल मार्च करते हुए उपखंड अधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन कर प्रशासन को अल्टीमेटम दिया जाएगा... धरना पर व्यापार मंडल अध्यक्ष मनीराम जी लेघा , उधोग संघ अघ्यक्ष हनुमान जी भूरा , केवीएसएस निदेशक मूलाराम जी कलकल, युवा मोर्चा पूर्व उपाध्यक्ष राजपाल सिंह शेखावत, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष संतराम जी भोभरिया, खुदाई खिदमतगार राष्ट्रीय प्रवक्ता एडवोकेट महीपाल सारस्वत, मोहन जी जीनगर , भींयाराम जी कुलडिया, हारून कुरैशी, महीपाल सिंह राठौड, मजदूर नेता भूपेंद्र नाथ भादू, यूथ कांग्रेस जिला महासचिव रामनिवास गोदारा, खेलकूद प्रकोष्ठ प्रदेश महासचिव शाहरूख खान , मुरली सिकलीगर, लियाकत कुरैशी, गजानंद गोदारा, नानकराम मेघवाल, पीथाराम खंडेलवाल, प्रहलाद लेधा, रामेश्वर सियाग, कुरडाराम मेघवाल, किसनाराम मेघवाल , मनीष सोनी, धीरज जीनगर, इरफान चौहान , शंकर सिकलीगर, भोमाराम भाट, पप्पू भाट, भारमल भाट, भाकर भाट, इमरान चौहान, सतपाल लुहार ( अध्यक्ष लुहार समाज) समेत काफी मौजीज व्यक्तियों व सामाजिक संगठनों ने अपना समर्थन दिया है हम क़स्बे के मौजीज व तमाम जागरूक लोगों समेत सभी ग्रामीणजन से निवेदन करते है कि शराब ठेका लूनकरनसर के आबादी क्षेत्र में शुरू ना हो इस संघर्ष में संघर्ष समिति की मदद करे..
निवेदक - संघर्ष समिति लूनकरनसर
निवेदक - संघर्ष समिति लूनकरनसर

Comments
Post a Comment