दूसरे दिन भी विरोध जारी
लूनकरनसर कस्बे के वार्ड नं. 3 में आबकारी विभाग द्वारा ठेका स्वीकृत करने के विरोध में वार्ड 2 व 3 के ग्रामीणों का दूसरे दिन भी विरोध जारी रहा, महिलाओ व पुरुषों ने ठेके के आगे टेंट लगाकर धरने पर बैठ गए। एकबारगी ठेकेदार के 7-8 आदमी आये व शराब ठेके का ताला खोलने लगे, उपस्थित महिलाओ व पुरुषों ने ताला खोलने का विरोध किया। इस दौरान ठेकेदार ने आदमियों ने जान से मारने की धमकी दे डाली। इस दौरान ग्रामीणों ने थानाधिकारी श्रवणदास संत को ज्ञापन देकर सुरक्षा की गुहार लगायी है। ग्रामीण ठेके के आगे टेंट लगाकर धरने पर बैठे हैं। ग्रामीणों ने उपखण्ड अधिकारी को भी ठेके का स्थान बदलने की मांग की है। ग्रामीणों का आरोप है कि आबकारी विभाग व ठेकेदार की मिलीभगत से नियमो के विरुद्ध ठेका स्वीकृत किया गया है। ग्रामीण आबकारी अधिकारी कीर्ती सोनी के अनुसार लूनकरनसर के वार्ड नं. 3 में स्वीकृत ठेका हाइवे से 550 मीटर दूर है तथा विद्यालय से 200 मीटर दूर बताया जा रहा है। जबकि वास्तविक दुरी अगर नापी जाये तो हाइवे 200 मीटर व विद्यालय 150 मीटर से कम है। ऐसे में ठेकेदार व आबकारी अधिकारी की मिलीभगत सामने नजर आ रही है।
मौके पर यूथ कांग्रेस जिला महासचिव रामनिवास गोदारा, राजकीय महाविद्यालय छात्र संघ अध्यक्ष रामनिवास गाट, मूलाराम कलकल, वार्ड पंच नानकराम, युवा नेता हारून कुरेशी, महेंद्र भाट, मुरली सिकलीगर, बल्लानाथ, विष्णु भाट, शंकर सिकलीगर, मनीष सोनी, धीरज जीनगर, प्रहलाद मोची, पप्पू भाट, सिकन्दर अली सहित सैंकड़ो पुरुष व महिलाए उपस्थित रहे।
इनका कहना है- लूनकरनसर में स्वीकृत ठेके की लोकेशन नियमानुसार निर्धारित की है, अगर नियमपूर्ण नहीं करते है तो सुबह जाँच कर ली जायेगी व ग्रामीणों की मांग पर उचित कार्यवाही की जायेगी।
ओ.पी. पंवार, जिला आबकारी अधिकारी, बीकानेर
लूनकरनसर कस्बे के वार्ड 3 में स्वीकृत ठेका नियमो के विरुद्ध आबकारी विभाग व ठेकेदार की मिलीभगत से स्वीकृत हुआ है। स्वीकृत स्थान पर किसी स्थान पर किसी हालात में ठेका चालू नहीं होने देंगे।
बाबु खान कुरैशी, लूनकरनसर
वार्ड 3 में स्वीकृत ठेका मोहल्ले की बिना स्वीकृति से हुआ है, वार्ड 2 व 3 में ठेका नहीं खुलने दिया जायेगा।
नानकराम मेघवाल, वार्ड पंच लूनकरनसर
Comments
Post a Comment